जब बात महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की होती है, तो हम थोड़ा सोच में पड़ जाते हैं कि इतने पैसे खर्च करके भी अगर अच्छे रिजल्ट्स न मिले तो? (आखिर हमारे पैसे जो वापस नहीं मिलते हैं!) लेकिन, कुछ ऐसे जादुई हेयर प्रोडक्ट्स हैं, जो महंगे तो हैं लेकिन हमारे बाल सिल्की बना देते हैं। सुन्दर चमकते बाल पाकर उन पर खर्च किया एक-एक पैसा वसूल हो जाता है। और ऐसे बढ़िया रिजल्ट देने वाले हेयर प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने में हमको कोई प्रॉब्लम नहीं है!
हेयर केयर प्रोडक्ट्स जो आपके बालो को सॉफ्ट सिल्की व मजबूत बनाये – Top Hair Care Products in Hindi
Paul Mitchell Tea Tree Lavender Mint Moisturizing Shampoo
इसमें मौजूद सुपर मॉइश्चराइजिंग तत्व रूखे बालों को पोषण व नमी देकर, बाल सिल्की करते हैं। और इस शैम्पू की ख़ास बात है कि इसे लगाने के बाद स्कैल्प पर टिंगलिंग सेंसेशन (गुदगुदी जैसा) होती है। जिसका कारण है इसमें मौजूद पुदीना और लैवेंडर, जो बालों को पूरी तरह से साफ़ कर देते हैं। ये बाल मुलायम करने के साथ ही उन्हें लाजवाब ताज़गी का एहसास भी देते हैं।
Rs. 1,050. यहां खरीदें
Wella Elements Renewing Mask
वेल्ला की नई एलिमेंट्स रेंज में पराबेन, सल्फेट्स व दुसरे कोई हार्श केमिकल्स नहीं हैं, और इसलिए ये आपके बालों पर सुपर जेंटल होते हैं। ये बालों को मज़बूत व सॉफ्ट बनाने के मकसद से ही डिजाईन किए गए हैं। बालों के रूखेपन व फ्रिज्ज़ से निपटने के लिए ये मास्क बेस्ट आप्शन है, चूँकि ये बालों को एक्स्ट्रा मोइश्चर व पोषण जो देता है। इसे हफ्ते में एक बार ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसे बालों पर लगा लें और बालों को हल्के गर्म टॉवल से लपेट लें, ताकि ये बालों में अन्दर तक जाकर उन्हें हेल्दी बनाएं और बाल सिल्की करे। अगर आपके बाल थिक या डैमेज्ड हैं, तो आप इसे रेगुलर कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। यानि जब भी आप बाल धोएं, इसका इस्तेमाल ज़रूर करें।
Rs. 1,075 इसे आप किसी भी ब्यूटी सैलून से खरीद सकती हैं
Kerastase Oleo Relax Serum
ना सिर्फ इसकी महक लाजवाब है, बल्कि ये बालों को सुलझाने व बाल मुलायम करने का काम भी बखूबी करता है। शोरिया व पाम ऑइल बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं, जिनसे वो रेशम से मुलायम हो जाते हैं और उन्हें मैनेज करना बहुत ही आसन हो जाता है। फ्रिज़ से निपटने के लिए, इसे हल्के गीले बालों पर लगाएं और बालों के सूखने पर पाएं स्मूथ व सॉफ्ट बाल।
Rs. 2,630 (approx.) किसी भी नज़दीक के ब्यूटी स्टोर से खरीदें
Batiste Dry Shampoo
ये सभी ड्राई शैम्पू का बाप है!! बालों को चुटकियों में नया व फ्रेश करने के कारण, ये पूरी दुनिया का पसंदीदा शैम्पू है। ओह और ये सच में काम करता है! इसे बालों की जड़ों पर स्प्रे करें, फिर अच्छे से मसाज करें (इसका सफ़ेद पाउडर चंद सेकंड में ही गायब हो जाएगा) और फिर जादू देखिए कि कैसे आपके बालों से तेल गायब होता है व बाल एकदम फ्रेश महसूस होते हैं। हर आलसी लड़की के पास ड्राई शैम्पू तो होना ही चाहिए, और इससे बेहतर तो और कुछ मिल ही नहीं सकता है। जल्दबाजी वाली सुबह में इसे इस्तेमाल करें या फिर जब बाल धोने का मन नहीं हो तब – ऐसे दिन तो हम सभी फेस करते ही हैं।
Rs. 1,247 यहां खरीदें
Moroccanoil Treatment
रेशमी मुलायम स्मूथ बालों का जादू एक सच्चाई है और गर्ल्स, हमने पहले भी कहा है कि Moroccanoil एक बहुत ही बढ़िया इन्वेस्टमेंट है। जब आप अपने सुपर सॉफ्ट बालों में हाथ फेरेंगी, तो आपको ख़ुशी होगी की आपने इसे ख़रीदा। ये बालों में आसानी से एब्ज़ॉर्ब हो जाता है और कोई भी तैलीय रेसीड्यू नहीं छोड़ता है; छोड़ता है तो बस सॉफ्ट, हेल्दी शाइन मारते बाल, जो आसानी से मैनेज होने लगते हैं। एक्स्ट्रा चमक व स्मूथनेस पाने के लिए, इसे हल्के गीले या सूखे बालों पर इस्तेमाल करें और बाल मुलायम करें।
Rs. 2,655 यहां खरीदें
Toni & Guy Salt Texturizing Spray
एक लैड बैक लेकिन सेक्सी सर्फर गर्ल स्टाइल के लिए परफेक्ट बाच वेव्स चाहती हैं? तब आपको सी साल्ट स्प्रे की जरूरत है! ये स्प्रे आपके बालों की नेचुरल वेव्स को उभारने के लिए परफेक्ट हेयर प्रोडक्ट है – ये एक लाइटवेट फार्मूला है, जो ना चिपचिपा होता है और ना ही बालों को वे डाउन करता है। शानदार वेव्स पाने के लिए इसे स्प्रे करें और बालों को स्क्रंच करें।
Rs. 1,050 यहां खरीदें
यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है।
यह भी पढ़ें: Hair Fall रोकने के 7 आसान तरीके !
यह भी पढ़ें: नानी के नुस्खे: ये आसान घरेलू टिप्स Gorgeous Hair के लिए