ADVERTISEMENT
home / DIY लाइफ हैक्स
वेसिलीन पेट्रोलियम जेली, vaseline ke fayde

होंठों के अलावा वैसलीन पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल – Vaseline Petroleum Jelly Ke Fayde

पेट्रोलियम जेली यानि कि वैसलीन लगभग सभी के घरों में होती है और इसका इस्तेमाल हम सिर्फ अपने होंठों पर ही करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि इसका इस्तेमाल और कहां- कहां किया जा सकता है ? पेट्रोलियम जेली को एक बेहतर वैसलीन के तौर पर माना जाता है लेकिन रोजमर्रा में होने वाली छोटी-छोटी दिक्कतों को भी वैसलीन से दूर किया जा सकता है। चाहे वो समस्या हमारी हमारे स्किन से जुड़ी हो या फिर हमारे डेली रुटीन में काम आने वाली चीजों से। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही वैसलीन हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं

होठों को बनाएं मुलायम – Make Lips Soft

मेकअप रिमूवर के तौर पर – Vaseline for Makeup Remover

वैसलीन डेली रुटीन हैक्स – Vaseline Daily Routine Hacks

ADVERTISEMENT

दोमुंहे बालों के लिए – for Split Ends

वैसलीन ब्यूटी हैक्स – Vaseline Beauty Hacks

Vaseline-Petroleum-Jelly

होठों को बनाएं मुलायम – Make Lips Soft

अक्सर सर्दी के मौसम में होंठ सूखकर फटने लग जाते हैं। ऐसे में होंठों की नमी बरकार रखने और उन्हें हाइड्रेट रखने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोज रात में सोने से पहले जेली लगा कर सोएं। इससे जल्द आपके होंठ नरम और मुलायम दिखने लगेंगे।

नाखूनों में चमक बढ़ाए

अगर आपके नाखूनों की चमक फीकी पड़ने लगी है तो नहाने के बाद और रात में सोते समय अपने नाखूनों पर वैसलीन पेट्रोलियम जेली से मसाज करें। इससे चमक भी बढ़ेगी और नाखून मजबूत भी होंगे।

ADVERTISEMENT

cracked heels home remedy in hindi 8248552

फटी एड़ियों को हील करें

फटी एड़ियों पर इसे लगाने से एड़ियां सॉफ्ट होने लगती हैं। नींबू का रस और वैसलीन मिलाकर फटी एड़ियों पर रोजाना रात में सोने से पहले हल्की मसाज करें जल्द ही राहत मिल जाएगी। एक दूसरा उपाय ये भी है कि आप एक चम्मच वैसलीन में आधा चम्मच बोरिक पाउडर डालें और अच्छी तरह से इसे मिक्स कर लें। अब इसे अपनी फटी एड़ियों पर लगा लें। इससे आपकी एड़ियां जल्द ही हील होने लगेंगी

आईब्रो को हाईलाइट करे

अक्सर आपने देखा होगा कि मेकअप करने के बाद आपकी आईब्रो फीकी नजर आती हैं। ऐसे में पूरा मेकअप करने के बाद आप अपनी आईब्रो पर वैसलीन जेली लगाकर उसे हाईलाइट कर सकते हैं।

कोहनी का कालापन करे दूर

हाथों की कोहनी का कालापन दूर करने के लिए रोजाना रात में सोने से पहले अपनी दोनों कोहनियों पर वैसलीन से अच्छी तरह से मसाज करें। ऐसा करने से 2-3 हफ्तों में ही आपकी कोहनी का रंग साफ होने लगेगा।

Long-Eyelashes-tips

ADVERTISEMENT

पलकों को घना बनाएं – Get Thicker Lashes

आप पेट्रोलियम जेली से अपने पलकों को घना और लंबा कर सकती हैं। इसके लिए रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर वैसलीन को सूखे मसकारा ब्रश की सहायता से लगाएं। अगले दिन सुबह उठकर अपनी आंखों को पानी से अच्छी तरह से धो लें।

शाइनर के तौर पर इस्तेमाल

वैसलीन को आप अपने चेहरे पर शाइनर के तौर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरा मेकअप करने के बाद अपने चेहरे के हाईलाइटेड प्वाइंट जैसे चीक बोन, नाक, माथा और चिन पर हल्की से वैसलीन लगाकर इन एरिया को हाईलाइट कर सकते हैं।

मेकअप रिमूवर के तौर पर – Makeup Remover

वैसलीन को आप मेकअप रिमूवर के तौर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपनी आंखों का मेकअप जैसे आईलाइनर, मस्कारा, आईशैडो और लिपस्टिक आसानी से हटा सकते हैं।

दोमुंहे बालों के लिए – For Split Ends

अगर आप भी दोमुंहे बाल से परेशान रहते हैं तो वैसलीन का इस्तेमाल करके आप भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप अपने बालों के निचले हिस्सों में वैसलीन को सामान्य तरीके से लगाएं और कुछ घंटे बाद शैंपू कर लें। जल्द ही आपकी ये परेशानी हल हो जाएगी।

ADVERTISEMENT

परफेक्ट नेलपेंट के लिए

आप जब भी नेलपेंट लगाती है तो आपने देखा होगा कि नाखूनों के बाहर भी क्यूटिकल्स एरिया में पेंट लग जाता है। ऐसा न हो इसके लिए आप वैसलीन को अपनी उंगली की मदद से नाखून के आस- पास वाली जगह पर लगा लें और फिर नेलपेंट लगाएं। ऐसा करने से आपकी नेलपेंट कभी भी नहीं फैलेगा।

वैसलीन डेली रुटीन हैक्स – Vaseline Daily Routine Hacks

Lipstick-stain-remover

कपड़ों से दाग- धब्बे हटाएं – Remove Stains from Clothes

अगर आपके कपड़ों में काजल, लिपस्टिक या फिर दूसरे तरह के कोई दाग लग गये हैं तो वैसलीन की मदद से इसे आप आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए दाग पर वैसलीन लगाएं और रगड़ें। फिर उस हिस्से को पानी से अच्छी तरह धो लें। दाग गायब हो जाएंगे।

फुटवेयर को चमकाएं

कपड़े वाले फुटवेयर छोड़कर जिनमें पॉलिश की जरूरत होती है ऐसे सैडिल्स और जूतो को चमकाने के लिए वैसलीन एकदम बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए थोड़ी सी वैसलीन पेट्रोलियम जेली लें और फुटवियर पर लगाकर किसी कपड़े की मदद से उसे पूरे में रगड़ें। इससे आपका फुटवेयर चमक उठेगा।

ADVERTISEMENT

लकड़ी के सामान पर पड़े दाग हटाएं

लकड़ी की मेज, कुर्सी, फ्लोरिंग या फिर अन्य सामान पर अक्सर ग्लास या फिर दूसरे तरह के दाग पड़ जाते हैं। ऐसे में आप वैसलीन की मदद से इन्हें आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए दाग पर वैसलीन लगाएं और उसे रगड़ें। रात भर इसे ऐसे ही छोड़ दें और अगले दिन एक साफ कपड़े की मदद से उस जगह को साफ कर दें। आप देंखेगी कि दाग गायब हो गया है।

जलन से छुटकारा पाएं – Get Rid of Irritation

अगर शरीर के किसी हिस्से पर मिर्ची वाले हाथ लग गए और बहुत जलन महसूस हो रही है तो उस जगह थोड़ी पेट्रोलियम जेली लगा लें। जलन से आराम मिलेगी।

दरवाजे अगर आवाज कर रहे हों

अगर आपके घर के दरवाजे आवाज कर रहे हैं तो उनके किनारों पर पेट्रोलियम जेली लगा दें। ऐसा करने से दरवाजे आवाज करना बंद कर देंगे।

ये भी पढ़ें –

ADVERTISEMENT

सिर्फ दांतों के लिए ही नहीं इन चीजों के लिए भी कर सकते हैं टूथपेस्ट का इस्तेमाल

नेलपेंट से कुछ यूं बनाएं रोजमर्रा के कामों को आसान

इन 7 सेल्फी ट्रिक्स एंड टिप्स से जब लेंगे अपनी फोटो तो हर कोई कहेगा आपको सेल्फी क्वीन

कुकिंग के शौकीन हैं तो ये 20 किचन ट्रिक्स एंड टिप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं

ADVERTISEMENT

जानिए क्यों ज़रूरी है बाॅडी पाॅज़िटिविटी?

23 Jan 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT