पेट्रोलियम जेली यानि कि वैसलीन लगभग सभी के घरों में होती है और इसका इस्तेमाल हम सिर्फ अपने होंठों पर ही करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि इसका इस्तेमाल और कहां- कहां किया जा सकता है ? पेट्रोलियम जेली को एक बेहतर वैसलीन के तौर पर माना जाता है लेकिन रोजमर्रा में होने वाली छोटी-छोटी दिक्कतों को भी वैसलीन से दूर किया जा सकता है। चाहे वो समस्या हमारी हमारे स्किन से जुड़ी हो या फिर हमारे डेली रुटीन में काम आने वाली चीजों से। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही वैसलीन हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं
होठों को बनाएं मुलायम - Make Lips Soft
मेकअप रिमूवर के तौर पर - Vaseline for Makeup Remover
वैसलीन डेली रुटीन हैक्स - Vaseline Daily Routine Hacks
दोमुंहे बालों के लिए - for Split Ends
अक्सर सर्दी के मौसम में होंठ सूखकर फटने लग जाते हैं। ऐसे में होंठों की नमी बरकार रखने और उन्हें हाइड्रेट रखने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोज रात में सोने से पहले जेली लगा कर सोएं। इससे जल्द आपके होंठ नरम और मुलायम दिखने लगेंगे।
अगर आपके नाखूनों की चमक फीकी पड़ने लगी है तो नहाने के बाद और रात में सोते समय अपने नाखूनों पर वैसलीन पेट्रोलियम जेली से मसाज करें। इससे चमक भी बढ़ेगी और नाखून मजबूत भी होंगे।
फटी एड़ियों पर इसे लगाने से एड़ियां सॉफ्ट होने लगती हैं। नींबू का रस और वैसलीन मिलाकर फटी एड़ियों पर रोजाना रात में सोने से पहले हल्की मसाज करें जल्द ही राहत मिल जाएगी। एक दूसरा उपाय ये भी है कि आप एक चम्मच वैसलीन में आधा चम्मच बोरिक पाउडर डालें और अच्छी तरह से इसे मिक्स कर लें। अब इसे अपनी फटी एड़ियों पर लगा लें। इससे आपकी एड़ियां जल्द ही हील होने लगेंगी।
अक्सर आपने देखा होगा कि मेकअप करने के बाद आपकी आईब्रो फीकी नजर आती हैं। ऐसे में पूरा मेकअप करने के बाद आप अपनी आईब्रो पर वैसलीन जेली लगाकर उसे हाईलाइट कर सकते हैं।
हाथों की कोहनी का कालापन दूर करने के लिए रोजाना रात में सोने से पहले अपनी दोनों कोहनियों पर वैसलीन से अच्छी तरह से मसाज करें। ऐसा करने से 2-3 हफ्तों में ही आपकी कोहनी का रंग साफ होने लगेगा।
आप पेट्रोलियम जेली से अपने पलकों को घना और लंबा कर सकती हैं। इसके लिए रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर वैसलीन को सूखे मसकारा ब्रश की सहायता से लगाएं। अगले दिन सुबह उठकर अपनी आंखों को पानी से अच्छी तरह से धो लें।
वैसलीन को आप अपने चेहरे पर शाइनर के तौर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरा मेकअप करने के बाद अपने चेहरे के हाईलाइटेड प्वाइंट जैसे चीक बोन, नाक, माथा और चिन पर हल्की से वैसलीन लगाकर इन एरिया को हाईलाइट कर सकते हैं।
वैसलीन को आप मेकअप रिमूवर के तौर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपनी आंखों का मेकअप जैसे आईलाइनर, मस्कारा, आईशैडो और लिपस्टिक आसानी से हटा सकते हैं।
अगर आप भी दोमुंहे बाल से परेशान रहते हैं तो वैसलीन का इस्तेमाल करके आप भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप अपने बालों के निचले हिस्सों में वैसलीन को सामान्य तरीके से लगाएं और कुछ घंटे बाद शैंपू कर लें। जल्द ही आपकी ये परेशानी हल हो जाएगी।
आप जब भी नेलपेंट लगाती है तो आपने देखा होगा कि नाखूनों के बाहर भी क्यूटिकल्स एरिया में पेंट लग जाता है। ऐसा न हो इसके लिए आप वैसलीन को अपनी उंगली की मदद से नाखून के आस- पास वाली जगह पर लगा लें और फिर नेलपेंट लगाएं। ऐसा करने से आपकी नेलपेंट कभी भी नहीं फैलेगा।
अगर आपके कपड़ों में काजल, लिपस्टिक या फिर दूसरे तरह के कोई दाग लग गये हैं तो वैसलीन की मदद से इसे आप आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए दाग पर वैसलीन लगाएं और रगड़ें। फिर उस हिस्से को पानी से अच्छी तरह धो लें। दाग गायब हो जाएंगे।
कपड़े वाले फुटवेयर छोड़कर जिनमें पॉलिश की जरूरत होती है ऐसे सैडिल्स और जूतो को चमकाने के लिए वैसलीन एकदम बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए थोड़ी सी वैसलीन पेट्रोलियम जेली लें और फुटवियर पर लगाकर किसी कपड़े की मदद से उसे पूरे में रगड़ें। इससे आपका फुटवेयर चमक उठेगा।
लकड़ी की मेज, कुर्सी, फ्लोरिंग या फिर अन्य सामान पर अक्सर ग्लास या फिर दूसरे तरह के दाग पड़ जाते हैं। ऐसे में आप वैसलीन की मदद से इन्हें आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए दाग पर वैसलीन लगाएं और उसे रगड़ें। रात भर इसे ऐसे ही छोड़ दें और अगले दिन एक साफ कपड़े की मदद से उस जगह को साफ कर दें। आप देंखेगी कि दाग गायब हो गया है।
अगर शरीर के किसी हिस्से पर मिर्ची वाले हाथ लग गए और बहुत जलन महसूस हो रही है तो उस जगह थोड़ी पेट्रोलियम जेली लगा लें। जलन से आराम मिलेगी।
अगर आपके घर के दरवाजे आवाज कर रहे हैं तो उनके किनारों पर पेट्रोलियम जेली लगा दें। ऐसा करने से दरवाजे आवाज करना बंद कर देंगे।
ये भी पढ़ें -
सिर्फ दांतों के लिए ही नहीं इन चीजों के लिए भी कर सकते हैं टूथपेस्ट का इस्तेमाल
नेलपेंट से कुछ यूं बनाएं रोजमर्रा के कामों को आसान
इन 7 सेल्फी ट्रिक्स एंड टिप्स से जब लेंगे अपनी फोटो तो हर कोई कहेगा आपको सेल्फी क्वीन
कुकिंग के शौकीन हैं तो ये 20 किचन ट्रिक्स एंड टिप्स आपके बहुत काम आ सकती हैं