वजन घटाना हो या फिर खुद को शेप में रखना हो, खुद को फिट रखना अच्छी हेल्थ के लिए भी बेहद जरूरी है। लेकिन अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए जिम जाने का समय और बजट सबके पास नहीं होता। फिर भी अगर खुद को फिट रखने का आपका पक्का इरादा है तो जिम जाए बिना भी आप फिट रह सकती हैं। घर पर ही रहकर फिट रहने के लिए ट्राई कर सकते हैं ये 7 तरह के वर्कआउट्स
View this post on Instagram
एक ही जगह पर खड़े रहकर कूदना यानी जंपिंग सिर्फ बचपन का खेल ही नहीं बल्कि बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट भी है और खास बात यह है कि यह रस्सी कूदने का बेहतरीन विकल्प भी है। कैलोरी घटाने और रीढ़ व पैरों को मजबूत रखने के लिए यह बेहद आसान सी एक्सरसाइज है। इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं।
रोज सुबह एक घंटे की सैर से आप अपनी खूब सारी कैलोरी बर्न कर सकते हैं। सुबह की सैर के अलावा अगर आप अपने घर के छोटे-छोटे कामों के लिए गाड़ी निकालने के बजाय पैदल चलना शुरू कर दें, तो फैट की क्या मजाल कि आपके पास ही बना रहे।
पतली कमर और पेट अंदर होने के साथ खूबसूरत फिगर तो हर लड़की का सपना होता है लेकिन इसे पूरा करने के लिए जिम के भारी उपकरण ही जरूरी नहीं होते। इसके लिए तो रोज पुश अप्स ही काफी हैं। अच्छी फिगर के लिए आप इस वर्कआउट को रोज घर पर ही कर सकती हैं।
जॉगिंग करने के लिए ट्रेड मिल नहीं है या बाहर पार्क नहीं है, तो कोई बात नहीं। आप अपने घर पर ही एक ही जगह खड़े होकर जॉगिंग कर सकती हैं, फर्क अपनी बॉडी में खुद ही देख लीजियेगा।
थाईज़ और पैरों का फैट कम करने के लिए साइक्लिंग अच्छी एक्सरसाइज है पर अगर आपके पास साइकल नहीं है तो कोई बात नहीं। पीठ के बल लेटकर पैरों को ही हवा में घुमाया करें। रोज 15- 20 मिनट यह वर्कआउट भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
योग के फायदे किसी से छिपे नहीं हैं। खुद को फिट रखने और वेट लॉस के लिए योगासन से कारगर और बेहतर उपाय और कुछ नहीं हो सकता। अगर आप रोजाना आधे घंटे भी अपने शरीर की जरूरतों के अनुसार योगासन कर लें तो इससे न सिर्फ आप शारीरिक रूप से फिट बल्कि पूरे दिन तरोताजा भी रहेंगे।
डांस के शौकीन हैं तो संकोच छोड़िए और ताल से ताल मिलाना शुरू कर दीजिये। आप कैसे भी डांसर हों पर कैलोरी घटाने के मामले में हमेशा पहले नम्बर पर ही आएंगे।
इन्हें भी देखें -
1. शेप में रहना है तो बिना एक्सरसाइज़ इस तरह कैलोरी बर्न करके करें वेटलॉस
2. डांस बेस्ड वर्कआउट फॉर्म- मसाला भांगड़ा के साथ रहें एक्टिव और फिट, देखें वीडियो
3. सिर्फ ये 5 काम करके आप जिम जाए बिना भी घटा सकते हैं अपनी बढ़ती टमी
4. हैल्दी और फिट बने रहने के लिए बस थोड़ा सा अपना लाइफस्टाइल बदलें