ADVERTISEMENT
home / Make Up Products
आपकी सांवली रंगत के लिए परफेक्ट हैं ये 5 न्यूड लिपस्टिक शेड्स

आपकी सांवली रंगत के लिए परफेक्ट हैं ये 5 न्यूड लिपस्टिक शेड्स

फैशन के साथ मेकअप का ट्रेंड भी समय- समय पर बदलता रहता है। आजकल ब्राइट और डार्क लिपस्टिक के बजाय न्यूड लिपस्टिक ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज़ भी अपने लुक को नेचुरल दिखाने के लिए न्यूड लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करती हैं। मगर न्यूड लिपस्टिक के सभी शेड्स हर तरह की स्किन टोन पर नहीं फबते। इसलिए फेयर, व्हीटिश और डस्की स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए मार्केट में न्यूड लिपस्टिक के कई शेड्स उपलब्ध हैं। हम आपको बता रहे हैं डस्की स्किन टोन यानि सांवली रंगत पर सूट करने वाले कुछ न्यूड लिपस्टिक शेड्स के बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं…  

1- मेबलिन न्यू यॉर्क कलर सेंसेशनल क्रीमी मैट लिपस्टिक

ये क्रीमी मैट लिपस्टिक सांवली रंगत के लिए बेस्ट है। इसकी खास बात ये है कि इसे लगाने से पहले आपको लिप लाइनर लगाने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ये आपके होंठों पर नेचुरल दिखने के साथ आपके कॉम्प्लेक्शन पर भी पूरी तरह से सूट करेगी।

1 lips

कीमत- 450। अभी खरीदें यहां से।

ADVERTISEMENT

2- लैक्मे 9 टू 5 लिप कलर- कॉफी कमांड

विटामिन ई और व्हीट जर्म ऑयल से भरपूर ये न्यूड लिप शेड सांवली रंगत वाले चेहरे पर खिल कर आता है। इस लिपस्टिक को लगाकर आप कॉलेज, ऑफिस या फिर नार्मल आउटिंग्स के लिए जा सकती हैं। इस शेड की खास बात ये है कि डस्की स्किन टोन के साथ ये फेयर और व्हीटिश स्किन टोन पर भी सूट करता है।

2

कीमत- 360। अभी खरीदें यहां से।

3- नायका सो मैट लिपस्टिक कलेक्शन

आपकी डस्की स्किन टोन पर सूट करने के साथ ये लिपस्टिक आपकी पॉकेट को भी सूट करेगी। इसका पिंकिश शेड आपके होंठों को नेचुरल दिखायेगा। इसका लॉन्ग- लास्टिंग टेक्सचर लम्बे समय तक आपके होंठों पर टिका रहेगा। साथ ही पाउट्स को थोड़ा फुलर भी दिखायेगा।

ADVERTISEMENT

3

कीमत- 399। अभी खरीदें यहां से।

4- ब्लू हेवेन एक्सप्रेशन लिपस्टिक

सांवली रंगत यानि डस्की स्किन टोन पर ब्राउन कलर काफी सूट करते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि जितना डार्क आपकी स्किन है उतना ही डार्क आपका लिपस्टिक शेड भी होना चाहिए। ब्रॉन्ज़ शेड वाली ये न्यूड लिपस्टिक आपके स्किन टोन पर पूरी तरह से सूट करेगी। साथ ही इसका दाम भी आपको ज्यादा महंगा नहीं पड़ेगा।

4

ADVERTISEMENT

कीमत- 125। अभी खरीदें यहां से।

5- मैक सैटिन लिपस्टिक- मोका

मैक की ये लिपस्टिक आपके बजट पर थोड़ी भारी ज़रूर हो सकती है मगर ये पूरी तरह से पैसा वसूल न्यूड लिपस्टिक शेड है। इसका टेक्सचर क्रीमी होने के बाद भी मैट लुक देता है। साथ ही लम्बे समय तक ये आपके होंठों पर बना रहता है। खूबसूरत दिखने के लिए इस शेड पर एक बार तो खर्च किया ही जा सकता है।

5

कीमत- 1500। अभी खरीदें यहां से।

ADVERTISEMENT

इमेज सोर्सः Nykaa

ये भी पढ़ें

जानिए 500 रुपए के अंदर 10 ब्रांडेड लिपस्टिक शेड्स के बारे में

अगर आपके चेहरे की रंगत भी है सांवली तो जानें कुछ खास मेकअप टिप्स

ADVERTISEMENT

मेकअप टिप्सः इन ट्रिक्स के साथ चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड

लिपस्टिक हैक्स: लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है लुक खराब

12 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT