गणपति पूजन के साथ फेस्टिव सीज़न की शुरूआत हो ही चुकी है और आने वाले समय में दशहरा से लेकर दीवाली तक बहुत से फेस्टिवल आने वाले हैं। फेस्टिवल के समय पहनने वाले आउटफिट्स में साड़ी से बेहतर और क्या हो सकता है। तो हम आपको कुछ टीवी सेलेब्स के साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं, ताकि आप भी उनके लुक से इंस्पिरेशन लेकर अभी से अपने स्टाइलिश सेलेब लुक के लिए कर लें पूरी तैयारी -
दिव्यांका त्रिपाठी यूं भी हर मौके पर बेहद खास तरीके से तैयार होती हैं, फिर अगर बात फेस्टिवल लुक की हो तो बात ही क्या है। हर फेस्टिवल को बेहद खूबसूरती से मनाने वाली दिव्यांका का यह मराठी लुक हमारे किसी भी फेस्टिवल का लुक बन सकता है, जिसमें दिव्यांका बेहद जबरदस्त लग रही हैं। इसी तरह आप भी किसी भी कलर की साड़ी के साथ सिल्वर सीक्वेंस में बॉर्डर और ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन अपने लिए भी बनाएं तो बहुत अच्छा लगेगा।
आप दिव्यांका त्रिपाठी के इस खास फेस्टिव लुक को भी फॉलो कर सकते हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी से आप बिलकुल फेस्टिवल के अनुकूल नजर आने वाली हैं -
दृष्टि धामी का यह वीडियो देखकर चौंक गए ना आप.. जी हां आप भी अगर फेस्टिवल के लिए यही लुक अपनाना चाहते हैं तो आपका यह लुक गजब ढा सकता है। गोल्डन वर्क वाली पिंक शिफॉन साड़ी और साथ में डीप नेक वाला ब्लाउज़, वाकई कमाल लग रही हैं दृष्टि धामी। फेस्टिवल के दिन आपके ऊपर भी खूब अच्छी लगेगी ऐसी साड़ी।
वैसे आप दृष्टि का यह लुक भी फॉलो कर सकते हैं। प्लेन रेड शिफॉन साड़ी जैसे दृष्टि पर सुन्दर लग रही है, वैसे ही आपके ऊपर भी खूबसूरत लगेगी।
रुबीना दिलायक की पिंक एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी और साथ में स्टाइलिश ब्लाउज़ काफी अच्छा कॉम्बिनेशन है। यह साड़ी अपने कलर और एम्ब्रॉयडरी की वजह से खूबसूरत लग रही है। साड़ी का फैब्रिक है शिफॉन जो हर मौसम में सही रहता है और खूबसूरत दिखता है। आप भी इसी लुक को फॉलो कर सकती हैं।
रुबीना का ऐसा लुक भी आप फॉलो कर सकते हैं फेस्टिवल पर। यह रेड- पिंक साड़ी हर मौके के लिए परफेक्ट चॉइस है।
सनाया ईरानी के सभी फैन जानते हैं कि उन पर हर तरह के आउटफिट्स अच्छे लगते हैं, लेकिन बात अगर साड़ी की हो तो यह अपना ट्रैडिशनल आउटफिट किसी भी मौके पर और हर किसी पर अच्छा लगता है। देखिये यहां सनाया ईरानी की साड़ी खासतौर पर उनके डीप बैग ब्लाउज़ की वजह से बेहद खूबसूरत लग रही है। आप भी इसी तरह का लुक फेस्टिवल पर फॉलो कर सकती हैं।
सनाया ईरानी का इस तरह की रफल्ड साड़ी का लुक भी काफी खूबसूरत है, आप ऐसी साड़ी भी फेस्टिवल्स के लिए खरीद सकती हैं।
अनिता हसनंदानी इस फोटो के साथ अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखती हैं कि सिंधी बैकग्राउंड की होने और मुंबई में रहने की वजह से उनका ट्रैडिशनल फैशन का सेंस बहुत तरह का है। खास बात यह कि उन्हें साड़ी बहुत पसंद है, खासतौर पर साउथ इंडियन साड़ी। इसके बाद साउथ इंडियन व्यक्ति से शादी होने से तो साड़ी के प्रति उनका प्यार और भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में वर्ल्ड एथनिक डे के दिन को वो इस साड़ी के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। इसमें उन्हें बेहद गॉर्जियस फील हो रहा है !
अनिता हसनंदानी की खूबसूरत फेस्टिवल साड़ी का एक और खूबसूरत फोटो देखें -
सरगुन मेहता अपने आप में बेहद खूबसूरत हैं और साड़ी में तो उनका लुक और भी निखरकर आता है। सरगुन का यह वीडियो देखें जिसमें वो गोल्डन वर्क की ब्लैक साड़ी पहने हैं। ऐसी साड़ी कोई भी पहनेगा, खिल उठेगा। खासतौर पर फेस्टिवल के दिन तो यह साड़ी बिलकुल अलग ही नजर आएगी। आप ऐसी साड़ी भी फॉलो कर सकती हैं।
इसका वीडियो भी देखें -
View this post on Instagram
इन्हें भी देखें -
1. अगर साड़ी पहननी नहीं आती तो ट्राय करें कुछ इस तरह की स्टाइलिश ड्रेप्ड साड़ी
2. बॉलीवुड बालाओं में बढ़ा साड़ी पहनने का ट्रेंड
3. स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें साड़ी के ये 5 डिफरेंट स्टाइल्स
4. इटैलियन शो में मॉडल की साड़ी ने मचाया तहलका, इंडियन ट्रेडिशन के दीवाने हुए विदेशी दर्शक