आजकल जापान और अमेरिका में बहुत सी कंपनियां ऐसे सेक्स रोबोट यानि सुपरडॉल बना रही हैं जो बिलकुल असली लड़कियों जैसे हैं और उनकी ही तरह असली सेक्स सुख भी दे सकती हैं। इनमें सबसे प्रचलित सेक्स रोबोट का नाम है- हारमनी 3 सुपरडॉल।
पूरी तरह असली नारी और पुरुष जैसे शरीर वाले इन रोबोट को बनाने वाली कंपनी रियलबोटिक्स का दावा है कि हारमनी सुपरडॉल ऑटोमेटिक और ओरिजिनल शारीरिक संरचना वाली और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर चलने वाली दुनिया की पहली सेक्स रोबोट है। यह सेक्स रोबोट सेक्स के आदी ऐसे लोगों को पूरी संतुष्टि दे सकती है, जो अपनी अत्यधिक सेक्स इच्छा को कंट्रोल करने के लिए परेशान रहते हैं।
सेक्स रोबोट बनाने वालों का दावा है कि वो यह साबित कर सकते हैं कि यह सेक्स रोबोट कठिन दौर से गुजर रही शादियों को बचाने के अलावा अकेले और असहाय लोगों के लिए एक वरदान साबित होंगे। लेकिन इस मामले में विशेषज्ञ इस तर्क से सहमत नहीं हैं और इन्हें समाज के लिए अच्छा नहीं मानते।
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि असली जैसे लगने वाले यह इंटेलीजेंट रोबोट सेक्स के आदी लोगों पर सेक्स के लिए और ज्यादा दबाव डाल सकते हैं। उनका मानना है कि यह बिलकुल उसी तरह काम करेंगे जैसे शराब के आदी लोगों के लिए जो काम शराब करती है और इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले रोबोट के ज्यादा प्रयोग का नुकसान सेक्स इच्छा में खासी बढ़ोतरी के रूप में सामने आ सकता है।
ऐसे कई सेक्स रोबोट रखने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि इन झूठी प्रेयसियों की वजह से अब वह असली महिलाओं के सामने ज्यादा आत्मविश्वास से भरपूर हो गया है।
आने वाले समय में बनने वाले सेक्स रोबोट और भी ज्यादा असली जैसे लगेंगे, क्योंकि रियलडॉल जैसी कंपनियां और एडवांस डॉल डिजाइन बना रही हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि सेक्स का आदी कोई खुशी से नहीं होता। अक्सर ऐसा होना व्यक्ति और उसके पार्टनर के लिए काफी शर्मनाक, मुश्किल और अकेलेपन का एहसास होता है। ऐसे लोगों के लिए भी ट्रीटमेंट उपलब्ध है, जो सेक्स रोबोट और डॉल के साथ सेक्स के आदी हो जाते हैं। इनके ट्रीटमेंट में भी वही तरीके अपनाए जाते हैं जो आमतौर पर किसी भी सेक्स एडिक्ट के लिए अपनाए जाते हैं।
उधर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्सपर्ट का कहना है कि यह सेक्स रोबोट सेक्स से फैलने वाली बीमारियों पर रोकथाम लगाएगा, लेकिन लीडिंग डॉक्टर इस दावे को बकवास बताते हुए इसके हेल्थ बेनिफिट्स को नकारते हैं।
इन्हें भी देखें -
सेक्स के दौरान इन 9 कपल्स के साथ हुए कितने मजेदार किस्से...
इन लड़कियों ने हमें बताया कि लव मैरिज और अरेंज मैरिज के सेक्स में होता है क्या अंतर
...जब सेक्स में की गई एक गलती बन गई उम्र भर का पछतावा
क्या आप भी कंडोम का प्रयोग करना पसंद नहीं करते हैं ...क्योंकि वो फील नहीं आता..
ब्लो जॉब के वक्त लड़कियों को होती हैं ये दिक्कतें