दुल्हन की खूबसूरती सिर्फ उसके मेकअप तक ही सीमित नहीं होती। इस खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता दुल्हन का हेयर स्टाइल। एक ज़माना था जब सिर पर पल्ला रखने की वजह से दुल्हन के हेयर स्टाइल पर ज्यादा फोकस नहीं किया जाता था और सिर्फ जूड़ा बना दिया जाता था। मगर आज ट्रेंड बदल चुका है और दुल्हन का हेयरडू भी। अब नेट की चुनरी सिर पर पल्ले की तरह रखने का चलन है जिस वजह से दुल्हन के हेयर स्टाइल पर भी तरह- तरह के एक्सपेरिमेंट्स होने लगे हैं। हम यहां आपको दिखा रहे हैं दुल्हन के कुछ ऐसे सुन्दर हेयर स्टाइल्स, जिन्हें देखकर लड़कियों ही नहीं, शादीशुदा महिलाओं का भी दोबारा शादी करने को मन ललचा जाएगा।
शादी के मौके पर गोल्ड माथापट्टी, नेकलेस और चूड़ियां तो आपने लगभग हर दुल्हन को पहने देखा होगा, अब देखिये गोल्ड की ये खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज़। ये गोल्ड जूलरी इतनी खूबसूरत है कि कोई भी इसपर से जल्दी अपनी नज़रें नहीं हटा पायेगा।
हमारे हिन्दू रीति रिवाज़ों में नई दुल्हन को लक्ष्मी जी का रूप माना जाता है। ऐसे में अगर दुल्हन की गुंथी हुई चोटी की गोल्ड जड़ई पर लक्ष्मी जी का डिजाइन बना हो तो फिर कहने ही क्या।
अगर आप एक क्रिश्चियन ब्राइड हैं तो ऐसा हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है। पर्पल फूलों के साथ ये हाफ ब्रेडेड स्टाइल आपके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देगा।
अगर आप अपने बालों को ज्यादा स्टाइल नहीं देना चाहती हैं तो ये क्लासिक मोगरा बन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। बन की खास बात ये होती है कि इसमें आपके ब्लाउज का खूबसूरत डिजाइन भी खिल कर बाहर आता है।
दुल्हन को सिर्फ शादी में ही नहीं बल्कि शादी के हर फंक्शन में बेस्ट होना चाहिए। अगर आप अपने मेहंदी फंक्शन में भी सबसे हटकर दिखना चाहती हैं तो फूलों से बनी हुई ये हेयर एक्सेसरीज़ आपके लिए परफेक्ट हैं।
शादी के बालों को कर्ल करके वन साइड ड्रेप भी किया जा सकता है। ये हेयर स्टाइल आपको देगा एकदम एलिगेंट लुक।
आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
‘गर्ल इन द सिटी’ मिथिला पालकर असल ज़िन्दगी में भी हैं काफी स्टाइलिश
नथ के ऐसे सुन्दर डिजाइंस, जो लगा दें दुल्हन की खूबसूरती में चार- चांद