कुछ लोग बिल्कुल भी इमोशनल नहीं होते हैं, कुछ लोग थोड़ा ज्यादा इमोशनल होते है और कुछ आपकी तरह, जिन्हें हर दूसरी बात पर रोना आ जाता है। कई बार तो ऐसा होता है कि आप रोना नहीं चाहतीं, कंट्रोल करती हैं पर फेल हो जाती हैं। छोटी- छोटी बातों पर भी रोना आ जाता है। खैर, हम बता रहे हैं वो बातें जो आपसे बेहतर कोई और नहीं समझ सकता।
आपको बहुत तेज गुस्सा आ रहा है और उसी समय ना चाहते हुए भी आंखों से आंसू बहने लगते हैं। उस पर अगर लोग दिलासा देने लगें तो मन करता है उनका सिर फोड़ दें।
खुशी के आंसू...गम के आंसू... इमोशंस के आंसू..और भी कई वैराइटीज हैं इसमें।
पर इसमें अच्छी बात ये है कि कम से कम आप अपने दिल का गुबार तो निकाल पाती हैं। लोग या तो आपको रोने के लिए अकेला छोड़ देंगे या फिर पैम्पर करेंगे।
और किसी ऐसे को हैलो कहना भी कम आसान नहीं होता जिससे आप सालों बाद मिलें। है न!
आपको लगता है कि इमोशन जता देने में क्या शर्म है।
और नीचे की पलकों पर मस्कारा लगाने की तो आप सोचती भी नहीं हैं।
और फिर कभी उस रोने को याद करके फिर से रोना शुरू।
लेकिन इसका मतलब ये भी है कि आप अपने इमोशंस को छिपाती नहीं हैं।
...और रियलिटी शोज में लोगों की कहानी देखकर भी आप रो पड़ती हैं।
लोगों को कंधा देना भी आपको अच्छे से आता है।
उस लड़के ने आपका दिमाग बिल्कुल खराब कर दिया.. आप उसे थप्पड़ लगाना चाहती थीं पर…रोना आ गया।
आपको लड़ते वक्त भी रोना आ जाता है।
क्योंकि उन्हें पता है कि आप अभी रोने ही वाली हैं.. पर आप उस वक्त 2 मिनट रुकती हैं और फिर फूट-फूटकर रोने लगती हैं।
और ये बात आपको और ज्यादा रुलाती है... क्यों पूछ लिया यार!
इमेज सोर्सः Giphy.com
इन्हें भी देखें
मूव आॅनः अपने एक्स बाॅयफ्रेंड को कहें शुक्रिया इन 7 बातों के लिए
#मेरा पहला प्यार- प्यार में शर्तें और मजबूरी नहीं, सिर्फ प्यार होता है