ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
सोने से पहले ये काम करेंगी तो आपको मिलेगा हेल्थ और ब्यूटी का तोहफा – Night Time Beauty Habits in Hindi

सोने से पहले ये काम करेंगी तो आपको मिलेगा हेल्थ और ब्यूटी का तोहफा – Night Time Beauty Habits in Hindi

ब्यूटी स्लीप के बारे में तो आपने सुना ही होगा। सुबह आप एकदम फ्रेश उठें, इसके लिए जरूरी है कि बीती रात आपने सुकूनभरी और भरपूर नींद ली हो। माना कि सारा दिन घर, ऑफिस के बीच फंसकर आप रात तक पूरी तरह थक जाती होंगी। फिर आपको सिर्फ अपना बेड और नींद के अलावा कुछ नहीं सूझता होगा लेकिन सोने से पहले कुछ बातें अपने रुटीन में शामिल करने से आपको हेल्थ और ब्यूटी दोनों का तोहफा मिलेगा। साथ ही बढ़ती उम्र की निशानियों पर भी कंट्रोल रख पाएंगी।

मेकअप उतारना न भूलें

फेस पर मेकअप चाहे कम हो या फिर ज्यादा, उसे साफ कर ही सोने जाएं। इसके लिए आप मुंह धोने के बजाए मेकअप वाइप्स या फिर मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करेंगी तो बेहतर रहेगा। आपकी बॉडी की तरह आपके फेस की स्किन को भी रात में रिलैक्स चाहिए होता है। इसलिए मेकअप लगाकर सोने की गलती बिलकुल न करें। ऐसा सिर्फ हिंदी टीवी सीरियल्स में होता है रियल लाइफ में नहीं। अगर आप मेकअप उतार कर नही सोएंगी तो स्किन पर पिंपल की समस्या हो सकती है।

shutterstock 91106666

टूथब्रश को हल्के में न लें

रात को सोने से पहले ब्रश करना केवल खूबसूरती के लिए ही नहीं दांतों की सेहत के लिए भी बहुत जरूरी है। ये आदत अगर बचपन से नहीं डाली तो अब डालिए। ऐसा न करने पर रात का खाना आपके दांतों में फंसा रह सकता है, जिससे दांतों के समय से पहले सड़ने और कीड़े लगने की आशंका बढ़ जाती है।

ADVERTISEMENT

shutterstock 530339332

बॉडी लोशन जरूर लगाएं

हाथ और पैरों की सौम्यता बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि उन्हें पूरा पोषण मिले। इसके लिए रात में सोने से पहले बॉडी लोशन लगाना न भूलें। आप चाहें तो बॉडी लोशन की जगह नारियल तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे न सिर्फ हाथ-पैर की त्वचा में नमी बनी रहती है बल्कि वो वह सॉफ्ट भी रहते हैं।

shutterstock 220508989

बालों को बांध कर सोएं

रात में कभी भी बालों को खोल कर नहीं सोना चाहिए। बाल खोल कर सोने से ये जल्दी रूखे होकर टूटने लगते हैं। इसलिए सोने से पहले बालों को बांध लेना चाहिए। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि कसकर बांधकर सोने से बाल सुरक्षित रहते हैं! बालों को ऐसे बांधें कि वह ढीले भी रहें और टूटें भी नहीं। इसके लिए आप बालों में हल्की गुंथी हुई चोटी बना सकती है।

ADVERTISEMENT

shutterstock 397806316

टाइट कपड़े पहनकर कतई न सोएं

दिन भर आप चाहे जितने स्टाइलिश कपड़े पहनें लेकिन रात में जरूरी है कि आपकी बॉडी अच्छी तरह सांस ले सके। इसलिए रात में ढीले- ढाले कपड़े पहनकर ही सोएं। रात में अपने अंडर गारमेंट्स खासतौर से ब्रा बिल्कुल न पहनें। ब्रा उतारकर सोने से आपकी बॉडी रिलैक्स फील करेगी और आप बेहतर नींद ले पाएंगी।

shutterstock 710814895

इमेज सोर्सः Instagram

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें

मेकअप साफ करने के लिए पानी की जगह इन मेकअप रिमूवर का करें इस्तेमाल

लम्बे बालों के साथ कभी न करें ये गलतियां, नहीं तो भुगतना पड़ेगा नुकसान

सीधी- सादी भूमि पेडनेकर हुईं बोल्ड, लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा हाॅट एंड सेक्सी अवतार

ADVERTISEMENT
28 Jun 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT