फाइनली आपका करियर सेट हो चुका है और आप अपनी लाइफ़ से पूरी तरह संतुष्ट हैं। तो अब वो समय आ गया है जब आपकी लाइफ़ में आपके पैरेंट्स को कुछ अधूरापन लगता है और वो ये चाहते हैं कि आप पूरी तरह ‘सेट’ हो जाएं। पैरेंट्स आपको कितनी तरह से समझाते हैं ताकि आप शादी कर लें। अगर आप फिर भी मना करती हैं तो उनके पास हज़ारों डायलॉग होते हैं जिनसे वो ये जता सकें कि आपको शादी कर ही लेनी चाहिए। हम बता रहे हैं वही सब डायलॉग जो पैरेंट्स आपको ऐसी सिचुएशन में सुनाते हैं।
पैरेंट्स कहेंगे कि यही सही समय है जब आपको शादी कर लेनी चाहिए, लेकिन इस बारे में आपकी सोच कुछ अलग हो सकती है। आपको लग सकता है कि आपके लिए शादी के सही समय दो साल के बाद आएगा। POPxo की पहली वेब सीरीज़ अनमैरिड (Unmarried) भी कुछ- कुछ आपकी जैसी ही कहानी पर बनी है, जहां के (कृतिका, साहिल और ऐबी भी कुछ- कुछ ऐसी ही सुचुएशन फेस कर रहे हैं। इस वेब सीरीज़ को देखकर शायद आपको भी अपने पैरेंट्स के इन डायलॉग के पीछे की उनकी चिंता समझ में आ जाएl
प्रॉब्लम ये है कि सब कुछ बस अभी-अभी सेट हुआ है और मैं अभी कुछ दिन चैन की सांस लेना चाहती हूं। अरे इस फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस को कुछ एन्जॉय तो कर लूं!!
रिटायरमेंट का शादी से क्या लेना-देना है? अगर आप पैसे की बात कर रहे हैं तो वही पैसे फिक्स डिपॉजिट कर दीजिए न।
शादी की उम्र? आज तक समझ ही नहीं आया इसका मतलब क्या होता है।
अच्छा! तो अभी उन लड़कों को मैं नहीं मिलूंगी।
अरे खिल जाऊंगी यार...ये शादी की बातें बंद करो बस!! वैसे..मेकअप किस काम की चीज है मॉम!
क्यों? वो मेरे लिए इतने चिंतित कब से रहने लगे?
मेरे साथ की कुछ लड़कियां तो अगले 5 साल तक शादी नहीं करने वालीं.. तो?
आप लोगों का ख्याल रखने के लिए मैं हूं न! आपको कुछ नहीं होगा.. बस ये इमोशनल अत्याचार मत किया कीजिए।
ये कौन कहता है? उसे जब मन करे शादी कर ले। इंसान को मेंटली तैयार होना चाहिए बाकि तो आप लोग खुद ही कहते हैं न कि - उम्र हो गई है।
तो आप लोग पकड़ कर बैठे रहिए, कम से कम 2 साल तक। Huh!
इतनी जल्दी तो मिल गया डैडी, फिर से मिल जाएगा कोई.. इससे भी अच्छा। फिलहाल मैं शादी नहीं करने वाली।
इतनी मेहनत से तो अपने पैरों पर खड़ी हुई हूं और आप लोग अब भी सपोर्ट की बात कर रहे हैं। :-P
GIFs: tumblr.com
यह भी पढ़ें: