home / लाइफस्टाइल
लो फिर आ गई ‘फीमेल वियाग्रा’ एडी, मिल रही है ऑनलाइन

लो फिर आ गई ‘फीमेल वियाग्रा’ एडी, मिल रही है ऑनलाइन

मेनोपॉज से पहले बहुत सी महिलाएं सेक्स इच्छा में कमी की शिकायत करती हैं, जिसका कोई ट्रीटमेंट अब तक नहीं मिला है। उनके लिए ऑनलाइन मिल रही है फीमेल वियाग्रा यानि एडी पिल। करीब तीन साल पहले अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने महिलाओं में सेक्स इच्छा को बढ़ाने वाली फीमेल वियाग्रा पिल – एडी (Addyi) को एप्रूव कर दिया था। उस समय इस पिल को एप्रूव करने का निर्णय काफी विवादित था, इसलिए एडी की बिक्री भी ठीक से नहीं हुई। अब एडी को अमेरिका में दोबारा लॉन्च किया गया है और वो भी पहले से आधे दाम पर। अब यह आसानी से ऑनलाइन भी मंगवाई जा सकती है। यह पिल एडी ऐसी महिलाओं के लिए है, जिन्हें अभी मेनोपॉज शुरू नहीं हुआ है और वो हाइपोएक्टिव सेक्स डिजायर डिसॉर्डर से जूझ रही हैं।

package addyi

वियाग्रा नहीं है एडी

एडी को फीमेल वियाग्रा कहा जरूर जा रहा है लेकिन असलियत में यह फीमेल वियाग्रा नहीं है। दरअसल वियाग्रा का काम होता है ब्लड फ्लो को बढ़ाना और पुरुष के लिए सेक्स को फिजीकली आसान बनाना। दूसरी तरफ फीमेल वियाग्रा को भी महिलाओं के लिए सेक्स को फिजीकली कंफर्टेबल बना देना चाहिए, जिसे आमतौर पर ल्यूब कहा जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है, ऐडी एक फेल्ड डिप्रेशन ड्रग है जो महिला के दिमाग पर काम करती है ताकि महिला में सेक्स करने की इच्छा जागृत हो जाए।

एडी के इस्तेमाल के साथ क्या करें, क्या न करें

महिलाओं में सेक्स की इच्छा को बढ़ाने वाली इस पिल के इस्तेमाल से ब्लड प्रेशर काफी लो यानि कम होने के अलावा बेहोशी का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए यह जरूर जान लेना चाहिए कि इसके इस्तेमाल के साथ- साथ क्या- क्या सावधानियां रखनी जरूरी हैं। 

1. सेक्स डिजायर पिल एडी को इस्तेमाल करना है तो एल्कोहॉल का सेवन न करें।

2. डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाएं जरूर लें, लेकिन कोई भी नई दवा डॉक्टर की सलाह के बिना न लें।

3. अगर आपको लिवर की समस्या है तो एडी का इस्तेमाल न करें।

4. अगर आपने एडी ली है और आप नींद महसूस कर रही हैं तो तुरंत लेट जाएं और इमरजेंसी केयर लें, क्योंकि आप बेहोश हो सकती हैं।

5. एचआईवी की दवाओं, फंगल इंफेक्शन की दवाओं, हेपेटाइटिस सी की दवाओं और एंटीबायोटिक्स दवाओं के साथ एडी का सेवन सख्त मना है।

6. इसके अलावा डिप्रेशन, हाई ब्लड प्रेशर, चेस्ट पेन और दूसरी दिल की दवाओं के साथ एडी का सेवन न करें।

7. गर्भावस्था और ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान भी एडी का सेवन करना प्रतिबंधित है।

8. एडी को सिर्फ बेडटाइम पर रात के वक्त ही लेना चाहिए और इसे लेने के बाद ड्राइव या कोई और काम नहीं करना चाहिए।

इन्हें भी देखें –

1.  फर्स्ट टाइम सेक्स के लिए टॉप 7 सेक्स पोज़ीशन!

2.  11 सेक्स पोजीशन जो हर लड़का ट्राय करना चाहता है !

3.  आपकी ज़िंदगी में सेक्स लाता है ये 10 बदलाव!

14 Jun 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this