वह रात के 2 बजे तक भी आपकी बक-बक सुनता है, आपके सारे नखरे झेलता है और आपको तब भी समझता है, जब आप खुद को नहीं समझ पातीं... बात खत्म करते वक्त 'आई लव यू/मिस यू' भी बोलता है... अगर यह सब आपको अपने दोस्त में मिला है तो अब मान ही लीजिए कि आपका यह सबसे अच्छा दोस्त अब बॉयफ्रेंड बनता जा रहा है। अगर दोस्त आपका बॉयफ्रेंड बन जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है! बिंदास हंसी-मज़ाक और वे सारी बातें जो हम अपने दोस्तों से ही कर सकते हैं + वह सोलमेट वाली फीलिंग... मज़ेदार है न! आपका मेल बेस्ट फ्रेंड कब आपका बॉयफ्रेंड बनने लगता है, बताते हैं हम।
आप दोनों को रोज़ बात करने की आदत-सी पड़ गई है। बिना बातें किए तो जैसे आप सो ही नहीं सकते, भले ही आप कितनी भी थकी और बेजान हों।
अब आप ऐसा नहीं फील करतीं कि साथ में घूमे-फिरे और वापस आ गए। आप बकायदा तैयार होकर जाती हैं और आप सिर्फ स्ट्रीट फूड तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि एक अच्छे-से रेस्टोरेंट में साथ डिनर करना भी आपकी आदत में शुमार हो गया है। आप एक-दूसरे को ज्यादा करीब महसूस करने लगे हैं।
... और अब तो आपको आदत हो गई है कि आप जहां भी जाएं, वह आपके साथ हो।
अगर आप रात में बाहर हैं तो आप कहीं भी हों, किसी के साथ भी हों, वह आपको पिक करने ज़रूर आता है क्योंकि जब तक आप अपने घर नहीं पहुंच जाती, वह चैन की सांस नहीं ले सकता।
बातों-बातों में पता ही नहीं चलता कि कब आप दोनों एक-दूसरे को देखने लगते हैं, है न!
जब आप अपने पूरे ग्रुप के साथ हों तो बातों के दौरान वह कुछ ऐसे शब्द बोलता है जिसका सही अर्थ सिर्फ आप समझती हैं।
तो आप भी सोचती हैं कि वाकई प्यार दोस्ती है और आपका दोस्त है वह.. ;)
... एक सीरियस रुख ले लेती है।
वह परेशान व चिड़चिड़ा हो जाता है और अगर लड़कियां उसके ज्यादा करीब आएं तो आपका मन भी धुंआ-धुंआ हो जाता है (अरे! अब मान भी लो! ;) )
एक पार्टनर की तरह वह आपके कंधे पर हाथ रखता है या सिर टिका कर ये फील कराता है कि वह आपके साथ है।
वे उसके बारे में क्या सोचते हैं, यह उसके लिए बहुत महत्व रखता है और उसके पैरेंट्स आपको कैसा समझते हैं व कितना पसंद करते हैं, यह आप भी जानना चाहती हैं। :)
न सिर्फ़ उसके ग्रुप में बल्कि उसके लिए पूरी दुनिया में।
... और आपके लिए वहां की निशानी या कोई भी गिफ्ट हाज़िर है।
... जैसे यह कि तीन हफ़्ते पहले आप ने कौन-सी ड्रेस पहनी थी, आपकी किस दोस्त से आपकी बहस हो गई, आपका काम कैसा चल रहा है वगैरह-वगैरह।
अच्छे से ड्रेस-अप होना उसके रूटीन में शामिल हो गया है... और बिल पे करने की ज़िद्द भी, उफ़्फ़! दोस्तों में तो आधा-आधा बांट सकते हैं न! ;)
वह आपकी सेहत का खास ख्याल रखता है।
आप अक्सर पार्टनर की तरह पैरों से एक-दूसरे को छेड़ते और टच करते हैं, अब तो यह नॉर्मल हो गया है।
कहीं भी दोस्त या पार्टनर की ज़रूरत हो या किसी फंक्शन में जाना हो तो आपका यह सबसे अच्छा दोस्त आपके साथ जाता है। आपकी बहन की शादी में भी... ।
वह इरिटेट हो जाता है.. और उसे इस बात से भी कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि उस पर कितनी लड़कियां मरती हैं।
बिना किसी जवाब के भी आपको यह एहसास हो जाता है कि यह एकतरफ़ा नहीं है।
अगर आपके साथ भी इनमें से कुछ हो रहा है तो समझ जाइए कि आपका सबसे अच्छा दोस्त अब आपकी ज़िंदगी में और भी खास होने वाला है। दोस्ती का यह रिश्ता अब प्यार के तौर पर एक नया मोड़ लेने वाला है!
GIFs: Giphy, Tumblr
ये भी पढ़ें :
लव रिडल : अपने पार्टनर से पूछें 15 खास प्रेम पहेलियां
प्यार भरी इन 10 बातों के लिए पार्टनर को जरूर कहें थैंक्स!