क्या आपको याद है आपने पिछली बार फेशियल कब कराया था? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि 25 की उम्र के बाद महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाना चाहिए। इसे अपनी लाइफ के बाकी रुटीन की तरह ही फॉलो करें। अब आप सोच रही होंगी कि अपने बिजी शेड्यूल के बीच हर महीने पार्लर जाने का टाइम कैसे निकालें और अगर टाइम निकाल भी लिया तो हर महीने दो से ढाई हजार का फेशियल तो पूरा बजट ही बिगड़ कर रख देगा। तो हम आपको बता दें कि अब आपको अपने बजट की चिंता करने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है। क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं 5 बेस्ट फेशियल किट ब्रांड्स के बारे में, जिनसे आप घर पर खुद ही अपना फेशियल कर सकती हैं। जी हां, ये बिलकुल सच है... अब आपको पार्लर जाकर फेशियल में हजारों खर्च करने ही जरूरत नहीं है बल्कि घर बैठे खुद ही ब्रांडेड फेशियल किट से हर महीने अपना फेशियल कीजिये, वो भी पार्लर के आधे से भी कम दामों पर।
मगर उससे पहले ये जान लेना जरूरी है कि किसी भी फेशियल किट को इस्तेमाल करने या खरीदने से पहले उसमें दिए गए निर्देशों को पढ़ना न भूलें और वही किट खरीदें जो आपकी स्किन टाइप पर सूट करता हो।
वीएलसीसी ब्रांड हमेशा से महिलाओं का पसंदीदा रहा है। फिर चाहे वो मेकअप, हेयर केयर, बॉडी केयर के लिए हो या स्किन केयर के लिए। इसका फेशियल किट भी सबसे ज्यादा सेलिंग प्रोडक्ट्स में से एक है। ये आपको गोल्ड, सिल्वर, डायमंड, पर्ल, फ्रूट, पापाया, इंस्टेंट ग्लो आदि वैराइटी में मिल जाएगा। इसके एक किट में आपको क्लीन्ज़र, स्क्रबर, जेल, मसाज क्रीम, पैक और आफ्टर फेशियल जेल मिलता है। साथ ही हर पैक में फेशियल करने के निर्देश भी दिए होते हैं। अपनी पसंद और स्किन टाइप के अनुसार आप इसे मार्केट से या ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
हर्बल प्रोडक्ट्स के लिए लोटस एक जाना- माना ब्रांड हैं। हर्बल होने की वजह से इसके ज्यादातर फेशियल किट सभी तरह की स्किन टाइप को सूट करते हैं। इसका फेशियल स्किन की गहराई में जाकर उसे ग्लोइंग बनाता है। साथ ही इसका असर भी लम्बे समय तक रहता है। लोटस हर्बल ब्रांड में भी आपको हर तरह का फेशियल किट मिल जाएगा। पैक पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आप घर पर खुद ही अपना फेशियल कर सकती हैं।
अगर आप हर महीने पार्लर जाने के मामले में थोड़ी आलसी हैं तो ब्लॉसम कोचर एरोमा मैजिक फेशियल किट आपके लिए बेस्ट है। इसमें भी पर्ल, सिल्वर, चारकोल, स्किन ग्लो, ब्राइडल ग्लो और स्किन लाइटनिंग जैसे कई फेशियल किट आते हैं। जिन्हें आप अपनी पसंद और स्किन टाइप के अनुसार खरीदकर घर पर ही लगा सकती है।
O3 का फेशियल किट पहले सिर्फ पार्लर तक ही सीमित था क्योंकि मार्केट में ये आसानी से उपलब्ध नहीं होता था मगर बात करें आज के ऑनलाइन जमाने की तो अब आपको O3 का फेशियल कराने के लिए पार्लर जाने की जरूरत बिलकुल नहीं है। O3 के सभी फेशियल किट अब आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। इसका फेशियल किट बाकी ब्रांड्स के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है लेकिन फेशियल के मामले में ये आपको बिलकुल भी निराश नहीं करेगा।
अब आपको फेशियल करवाने के लिए किसी स्पेशल ओकेजन की जरूरत नहीं है। क्योंकि नेचर्स एसेंस का फेशियल किट से आप चाहे गोल्ड हो या डायमंड, सिल्वर हो या पर्ल, सभी तरह के फेशियल खुद ही कर सकती हैं। इसके फेशियल किट की कीमत भी ज्यादा नहीं होती। कहना गलत नहीं होगा कि कम बजट में अच्छा फेशियल ग्लो पाने के लिए नेचर्स एसेंस एक अच्छा ब्रांड है।
इन्हें भी देखें
सांवली रंगत के लिए परफेक्ट हैं आईशैडो के ये 5 शेड्स
गर्मी से झुलसी स्किन के लिए परफेक्ट हैं ये फेशियल ट्रीटमेंट
अपने मेकअप किट के लिए सिर्फ 1000 रुपये में खरीदें ये 8 ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स
मेकअप करते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है पूरा लुक खराब