ज़िंदगी के एक पड़ाव पर आकर आप अपने लिए एक ‘सही लड़का’ पसंद करती हैं और बद्किस्मती से वो गलत साबित होता है। ब्रेकअप से आपका दिल और आप दोनों टूट जाते हैं फिर भी कुछ समय बाद आपको ये एहसास होता है कि जो हुआ, अच्छा हुआ। आपका वो रिश्ता आपको बहुत कुछ सिखाकर और मज़बूत बना जाता है, ऐसे में आपको मन ही मन अपने ex-boyfriend का शुक्रिया तो अदा करना ही चाहिए, ज़ाहिर है उसके बिना ये संभव ही नहीं था।
आज तक हो सकता है आप अपने रिलेशन में सिर्फ़ sorry बोलती आ रही हों फिर भी आप को कुछ नहीं मिला और आपका self-respect hurt होता रहा। पर एक बोझिल रिलेशन खत्म होने के बाद आप अपने आत्म-सम्मान के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करती हैं और हर गलत बात पर आवाज़ उठाती हैं क्योंकि आपको लगता है - अब और नहीं।
आप अपने ex से बेइंतेहा मुहब्बत करती थीं। आपको लगता था कि आप दोनों एक-दूजे के बगैर जी नहीं सकते पर देखिए, आज भी आप जी रही हैं..और आपका कभी होने वाला बॉयफ्रेंड भी। मतलब ये कि ज़िंदगी किसी का इंतज़ार नहीं करती।
आप एक रिलेशनशिप में रहने के बाद जानती हैं कि आपको क्या चाहिए, आप किस टाइप की हैं और आपकी पसंद-नापसंद क्या है। रिलेशनशिप में आने से पहले अक्सर हम लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज़ रहते हैं।
तमाम compromises के बाद भी आप कुछ बचा नहीं सकीं। पर काफी कुछ सीखने को मिला..अब आप खुद से ज्यादा प्यार करती हैं क्योंकि आप खुद जैसी ही बनी रहना चाहती हैं।
आपका ब्रेकअप हो गया इसका मतलब ये नहीं कि आपके guy ने आपको जिन नए लोगों से मिलवाया उनसे भी आप ने रिश्ते-नाते तोड़ लिए हैं। आपके पास ऐसे खूबसूरत दोस्त हैं जिन्हें आप अपने ex के through ही जानती हैं और वो तमाम उम्र आपके साथ रहेंगे।
आपको counter strike नहीं पसंद था पर अब आप इसकी फैन हैं। आपको blogging नहीं आती थी पर अब आप खूब लिखती हैं। आपके ex-boyfriend ने आपको ये सब सिखाया तो एक थैंक्स तो बनता है न बॉस!
आप ने अपने guy के साथ कुछ खूबसूरत पल बिताए जिन्हें आप अब भी अपने बेहतरीन दिनों में गिनती हैं और याद करती हैं। उसने आपको एहसास दिलाया कि आप कितनी स्पेशल हैं, कितनी खास हैं। आप आज भी उन दिनों को याद कर के मुस्कुराती हैं। आज आपके साथ आपका ex-boyfriend नहीं है लेकिन उसका न होना आपको बहुत कुछ सिखा कर गया है। आज आप अपना स्टैंड ले सकती हैं। अपने दम पर अपनी लाइफ़ जी सकती हैं। कोशिश करें कि पुरानी यादें आपको तोङने के बजाय और मज़बूत बनाएं। Just Move On! :) Gifs: giphy.com