ADVERTISEMENT
home / फाइनेंस
हॉबीज़ के लिए पैसा बचाना है तो इन मनी सेविंग टिप्स को फॉलो करें स्टूडेंट्स – Money Saving Tips For Student

हॉबीज़ के लिए पैसा बचाना है तो इन मनी सेविंग टिप्स को फॉलो करें स्टूडेंट्स – Money Saving Tips For Student

आज के मटीरियलिस्टिक जमाने में पैसा बचाना भी एक आर्ट है जो हर किसी को नहींं आती। पैसा बचाने की सबसे ज्यादा जरूरत खासतौर पर स्टूडेंट लाइफ में होती है। यही वह समय होता है जब जब खर्च भी सबसे ज्यादा करने का मन करता है। यहां हम आपको स्टूडेंट लाइफ के लिए कुछ मनी सेविंग टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी काफी सारा पैसा बचा सकते हैं।

पैसे बचाने के 6 आसान तरीके – Best Way To Save Money

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें – Say No To Credit Card

Credit Card 1 3225406

क्या आपको पता है कि लोगों की जिंदगी में खुशियां लाने का वायदा करने वाला क्रेडिट कार्ड जिंदगी में सबसे बड़े दुख की भी वजह बन जाता है। वो कैसे, यही सोच रहे होंगे न आप? जीहां, हम यही बताने वाले हैं। क्रेडिट कार्ड एक ऐसी सुविधा है जो पैसा हाथ में न होने के बावजूद लोगों को इसे खर्च करने के लिए प्रेरित करती है। आज अगर आपके बैंक में बहुत कम पैसा हो, तो भी अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप खुलकर खर्च कर सकते हैं। कोई भी चीज लेनी हो, तो यह सोचने के बजाय कि पैसा तो है नहीं, सोच लेते हैं कि क्रेडिट कार्ड जिंदाबाद और कर लेते हैं शॉपिंग। फिर जब सेलरी आती है या फिर घर से पॉकेट मनी आती है तो क्रेडिट कार्ड का बिल देने में ही खर्च हो जाती है। इस तरह से क्रेडिट कार्ड का नुकसान यह होता है कि हाथ में आने से पहले ही पैसा खर्च हो जाता है।

स्मोक और ड्रिंक न करें – Say No To Alcohol

याद रखें कि आपके रोजमर्रा के खर्च का बहुत बड़ा हिस्सा आपकी स्मोकिंग और ड्रिंक्स पर खर्च होता है। अगर आपके लिए स्मोकिंग और ड्रिंक्स को छोड़ना मुश्किल है तो कम से कम यह तय कर लें कि अपने खर्च पर नहीं पियेंगे। इससे आपका मनी तो सेव होगा ही, आपकी हर वक्त की बुरी आदत भी धीरे- धीरे कम होकर खत्म हो जाएगी। अपनी पॉकेट मनी से बचने वाले इस पैसे को आप अपनी दूसरी रीडिंग, म्यूजिक या ट्रैवलिंग पर खर्च कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

सारे खर्च का हिसाब रखें – Make A Monthly Budget

Top Money saving tips

आज के जमाने में यह बहुत जरूरी है कि रोजमर्रा में आप जितना खर्च करते हैं, उसे एक डायरी में जरूर लिखें। इससे होगा यह कि जब महीना खत्म होने के बाद आप अपनी डायरी को देखेंगे तो पाएंगे कि इस खर्च में से काफी सारा खर्च फिजूल में किया गया था, जो आपके उतने काम नहीं आया, जितना उस पर खर्च किया गया था। ऐसे में आप आगे आने वाले समय में सोच- समझकर खर्च करने लगेंगे।

पैसे के मामले में इमोशनल न हों

कई बार हम अपनी पुरानी इच्छाओं की वजह से या भावनाओं में बहकर मनी मैटर्स में गलत निर्णय ले लेते हैं, जो आगे के लिए अक्सर नुकसानदेह साबित होते हैं। याद रखें कि पैसे से संबंधित निर्णय बहुत सोच- समझ कर करने चाहिए। 

ऑनलाइन शॉपिंग कभी नहीं 

Credit Card 3 7564111

ADVERTISEMENT

आजकल का जमाना कितना भी ऑनलाइन हो गया हो, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग हमेशा ही महंगी पड़ती है। यह ह्यूमन मैंटलिटी है कि अपने हाथ से खर्च करना थोड़ा मुश्किल होता है और वर्चुअल मनी हम यूं ही खर्च कर देते हैं। जहां मार्केट में जाकर शॉपिंग करते वक्त जब हमें अपने हाथ से पैसे देने होते हैं तो हम खर्च करते वक्त दस बार सोचते हैं, वहीं ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त वर्चअल मनी खर्च करने में हम बिलकुल नहीं सोचते और यूं ही कितना सारा पैसा खर्च हो जाता है। ऑनलाइन सामान खरीदते वक्त 400- 500 रुपये बहुत कम लगते हैं और इतने ही पैसे जब हमको जेब से देने पड़ते हैं और जेब में रखे पैसे खर्च होकर कम होने लगते हैं तो हम खुद को आगे खर्च करने से रोक देते हैं। इसलिए कोशिश करें कि जब तक बहुत जरूरी न हो, ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करें।

पैदल चलें – Walk

हो सके तो छोटी- छोटी दूरियों पर ऑटो या रिक्शा करने के बजाय पैदल चलें। इससे जहां आपकी हेल्थ को फायदा होगा, वहीं आपका पैसा भी बचेगा। हैं न एक तीर से दो शिकार वाली बात।

इसके अलावा बहुत सी छोटी- छोटी बातें होती हैं, जिन्हें आप अपनी रोजमर्रा में शामिल करके काफी सारा पैसा आप अपने लिए बचा सकते हैं, जैसे….

  1. बाहर से न मंगाएं जंकफूड (घर पर ही बनाएं)
  2. बहुत महंगे फोन न खरीदें
  3. महंगे रेस्टोरेंट जाने से बचें
  4. कॉलेज जाने के लिए दोस्तों के साथ पूलिंग करें
  5. नई ड्रेसेज़ खरीदने के बजाय रेंट पर लें
  6. पार्टी बाहर करने के बजाय घर पर ही करें और इसका सारा इंतजाम दोस्तों के साथ मिलकर करें।
  7. होलसेल मॉल्स से शॉपिंग करें और फेस्टिवल ऑफर्स- सेल का ध्यान रखें
  8. कम जरूरत का सामान खरीदने से बचें
  9. क्रेडिट कार्ड की जगह डेबिट कार्ड या कैश का इस्तेमाल करें
  10. अपने कपड़े ड्रायक्लीन कराने की जगह खुद धोएं
  11. विज्ञापनों के बहकावे में आकर फालतू चीजें न खरीदें
  12. अच्छी हेल्थ के लिए अच्छी डाइट लें, ताकि डॉक्टर के पास न जाना पड़े

इन्हें भी देखें –

ADVERTISEMENT
04 May 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT