ADVERTISEMENT
home / Summer
फैशन डिजाइनर्स के आउटफिट्स से आइडिया लेकर पाएं अपना अनोखा स्टाइलिश पार्टी लुक

फैशन डिजाइनर्स के आउटफिट्स से आइडिया लेकर पाएं अपना अनोखा स्टाइलिश पार्टी लुक

गर्मियों के मौसम में अक्सर हम समझ नहीं पाते कि पार्टी में क्या पहनें, जो सुंदर भी लगे और आरामदेह भी। खासतौर पर लड़कियों को ये समझ नहीं आता कि वे इस मौसम में क्या पहनें, क्या उनके ऊपर अच्छा लगेगा और सबसे खास बात यह कि ट्रेंड में क्या है। लड़कियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने 2 लीडिंग फैशन डिज़ाइनर्स से इस मौसम की पार्टी के लिए उनकी डिज़ाइन की हुई ऐसी ड्रेसेज के बारे में बताने को कहा, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद भी हैं। आइये जानें कि इन लीडिंग फैशन डिज़ाइनर्स को कौन सी ड्रेस इस मौसम में पहनने के लिए सबसे ज्यादा पसंद हैं, और क्यों? अलग अलग डिजाइनर्स के पसंदीदा चार अमेज़िंग लुक्स से आइडिया लेकर आप भी पा सकती हैं अपना एक अनोखा पार्टी लुक।

शालिनी गुप्ता का पसंदीदा शरारा और केप

BeFunky Collage 1 %281024x888%29

दिल्ली की जानीमानी फैशन डिजाइनर शालिनी गुप्ता पार्टी के लिए शरारा के साथ केप पहनने का सुझाव देती हैं। इस मौसम की पार्टी के लिए यह ड्रेस उन्होंने इसलिए सुझाई क्योंकि यह हर मौके पर पहने जाने वाले लहंगा, साड़ी या सूट से अलग गर्मियों के लिए खास पार्टी ड्रेस है। इसकी खासियत यह भी है कि यह पहनने में आसान है। इसका ऑफ शोल्डर नेक इसे कंटेम्परेरी लुक देता है। शोल्डर्स और रिस्ट पर इम्ब्रॉयडरी और शरारे का क्लासी ग्रीन कलर पार्टी के मूड को ही खुशनुमा बना देता है। जबकि क्लासी गोल्ड केप एक ग्रांड टच देती है।

आप भी समर पार्टी के लिए Pink embellished cape top with sharara pants खरीद सकती हैं। यह सिर्फ 16,900 रुपये में उपलब्ध है।

ADVERTISEMENT

रिधिमा कोलार को पसंद है इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

BeFunky Collage %281024x618%29

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के कपड़े डिजाइन कर चुकी मुंबई की फैशन डिजाइनर, जिन्होंने अपना काम कोलकाता और हैदराबाद में भी फैला रखा है, इस मौसम की पार्टी के लिए आपको इंडो- वेस्टर्न आउटफिट पहनने की सलाह देती हैं। उनका मानना है कि इंडियन एथनिक तो पार्टी में सभी पहनते हैं। इसलिए आप इस सीजन कुछ अलग पहनें, ताकि सभी की निगाहें आप पर रहें। इस बार पार्टी पर पहनने के लिए उनकी पसंद की ड्रेस न सिर्फ ट्रेंडी है, बल्कि चिक और वर्सेटाइल भी है, जो सभी तरह के मौकों पर पहनी जा सकती है। इसका मिरर वर्क स्लिट कुर्ता इस आउटफिट में चार चांद लगा देता है। और इसके साथ कॉम्प्लीमेंट करती प्लाजो पूरी ड्रेस को एक कम्प्लीट लुक देती है।

इस बार पार्टी के मौके पर पहनने के लिए आप भी Royal Export Women’s Bangalori Silk Party Wear Gown खरीद सकती हैं, जो सिर्फ 1499 रुपये में उपलब्ध है।

अर्चना धनकड़ को टसर साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज है पसंद

fashionforroyals

ADVERTISEMENT

जानेमाने ब्लॉग fashionforroyals.com की लेखक और डिजाइनर अर्चना धनकड़ इस दीवाली टसर सिल्क साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर क्रॉपटॉप ब्लाउज़ पहनने की सलाह देती हैं, क्योंकि यह एलीगेंट और सॉफिस्टिकेटेड लुक देती है और ट्रेडिशनल आउटफिट्स में क्लासिक पिक मानी जाती है। अर्चना को यह साड़ी इसलिए पसंद है क्योंकि इसका ब्लैक बॉर्डर इसके लुक को बढ़ावा देता है और इसके साथ क्रॉपटॉप इस ड्रेस की एलीगेंस को बरकरार रखते हुए इसे कंटेम्परेरी ट्विस्ट देता है। कुल मिलाकर यह साड़ी बेहद कनवीनिएंट और स्टाइलिश ऑप्शन बन गई है। आपके लिए अर्चना की सलाह है कि किसी भी साड़ी का चयन करते वक्त यह ध्यान रखें कि इसमें कंट्रास्टिंग शेड्स हो और कलर्स पार्टी के समय का ध्यान रखकर चुनें। इसके अलावा पल्लू की प्लीट्स बनाते वक्त ध्यान रखें कि आपके क्रॉपटॉप की स्टेटमेंट स्लीव्ज़ छिपने न पाएं। साथ में ट्रेडिशनल जूलरी पहनना भी जरूरी है।

अगर पार्टी पर आप भी साड़ी के साथ मिक्स एंड मैच करना चाहती हैं तो J B Fashion Women’s Silk Saree ले सकती हैं। यह सिर्फ 1379 रुपये में उपलब्ध है।

सोच की डिजाइनर अनारकली सूट ड्रेस

Soch

समर पार्टी के मौके पर इंडियन एथनिक में आजकल की ट्रेंडिंग अनारकली सूट ड्रेस शामिल न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। जानेमाने इंडियन एथनिक ब्रांड सोच का सुझाव है कि आपको पार्टी पर आजकल की ट्रेंडिंग अनारकली सूट ड्रेस पहननी चाहिए। सोच की इस ड्रेस की खासियत यह है कि यह सिंपल भी है और गॉर्जियस भी। इसमें जहां ऑरेंज कलर ब्राइट है, वहीं बेज का साथ इस ड्रेस को ग्रैंड लुक देता है। इसका खूबसूरत नेक और स्लीव्ज़ पर एम्ब्रॉयडरी इसे अलग और पार्टी लुक देते हैं। SOCH BEIGE AND ORANGE PRINTED ANARKALI SUIT SET आपको 8498 रुपये में मिल सकता है।

ADVERTISEMENT

इन्हें भी देखें –

16 Oct 2017

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT