हम लड़कियों के जेहन में लड़कों को लेकर ऐसी हजारों बातें और लाखों सवाल घूमते रहते हैं, जिनका जवाब जानने को हम वाकई बेताब रहते हैं। हमें उनकी जिंदगी बहुत सारे सीक्रेट्स से भरी लगती है (जैसे उन्हें हमारी लगती होगी...शायद) कई बार हम आपस में बातें भी करते हैं कि वो फलां काम ऐसे कैसे कर लेते हैं..उन्हें वो चीज़ अजीब नहीं लगती?? वगैरह-वगैरह..ऐसे में लगता है कि बस एक मौका मिल जाए और हम झिझक का पल्लू छोड़कर हिम्मत जुटा लें तो ये बात तो लड़कों से जरूर पूछेंगे। अब आप पूछ पाएं या नहीं लेकिन हम आपके लिए उन्हीं 11 सवालों की लिस्ट लाए हैं जिनका जवाब आप भी लड़कों से जानना चाहती होंगी।
तुम पोलर बियर टाइप फील नहीं करते?? फिर भी तुम लोग लकी हो, :( वैक्सिंग-थ्रेडिंग का चक्कर तो नहीं है न।
दिनभर!!! पर किसके साथ? अपनी गर्लफ्रेंड..कोई ड्रीमगर्ल, हीरोइन..या फिर अपना हाथ जगन्नाथ!!
थैंक गॉड! हमारी बॉडी में ऐसा कोई चार्जिंग पॉइंट नहीं है।
नहीं.. बस पूछ रही हूं, कोई स्केल या ऐसा कुछ आता है क्या ‘उसे’ नापने के लिए??...फिर कैसे?
तुम लोग ऐसे ही सड़क के किनारे, गलियों में..खोपचे में..कहीं भी खड़े होकर शुरू हो जाते हो, दीवारों की ऐसी-तैसी कर देते हो.. कितना अजीब है न ये? छी-छी ! आती तो हमें भी है..पर देखो, कंट्रोल बेटा कंट्रोल।
ऐसा भी क्या है इन बूब्स में जो लड़के इनपर इतना मरते हैं? ऐसा लगता है कि जैसे इनकी आंखों में एक्स- रे मशीन लगी हो??..और शेप एंड साइज में ऐसी कौन-सी नायाब शक्ति है जो एक तमीज़दार इंटेलीजेंट लड़के को भी निहायती बेहया और बद्तमीज़ बना देती है।
वैसे तो बड़े तुर्रम खां बनते हो..बड़ी-बड़ी डींगें हांकते हो..पर जो कहना है वो कहने में नानी-दादी सब याद आ जाती है न।
नॉर्मली, कितनी बार रो लेते हो? तुम लोग इसी दुनिया में रहकर भी हमारे टाइप के नहीं हो।
देखो, अब ना मत कहना..हमें पता है तुम्हारा वो बिना नहाए हेयर जेल लगाकर बाहर घूमना, रूम का सारा सामान बेड पर डिस्प्ले करना और वॉशरूम….. सोच कर भी उल्टी आती है।
मुझे शक है..क्योंकि इसे तो तुम अपना पैदाइशी हक समझते हो..
अरे, अब बता भी दो.. ये बहुतों का काम आसान कर देगा..सच में। और तुम्हारा भी... ।
इन्हें भी देखें -