वैसे तो आपको अपने किसी भी सेक्स-सेशन को अंडर रेट नहीं करना चाहिए लेकिन सेक्स ऐसी चीज़ है जिस पर आप जितना हाथ आज़माती हैं उतना सीखती हैं और हर स्टेप पर थोड़ा परफेक्शन मिलता चला जाता है। हम बता रहे हैं आपको सेक्स के बारे में 17 जानकारियां जिन्हें आप तभी महसूस कर पाएंगी जब आप की सेक्स लाइफ आपके रुटीन का हिस्सा होगी।
दिन की खूबसूरत शुरुआत कुछ सेक्सी अंदाज़ मेें हो तो दिन बन जाता है ;)
और ये बात तो आप तभी समझेंगी जब आप ज्यादा सेक्स करेंगी :-P । क्योंकि सेक्स करने के अलावा भी आपको दिन में कई काम करने होते हैं और अगर सारी एनर्जी यहीं लगा देंगी तो दिन भर कैसे रहेंगी? नींद में! ;)
इस बात की तो गारंटी है अबाउट सेक्स! सेक्स सिर्फ़ एक्साइटिंग ही नहीं रिलैक्सिंग भी है! सेक्स के दौरान जो हॉरमोन्स आपकी बॉडी में रिलीज़ होते हैं वो आपकी सारी टेंशन दूर भगा देते हैं। तो अब अगर आप किसी भी बुरे दिन से गुज़रें तो जस्ट फ़क इट ऑफ ! ;)
इससे दूर भागने या इसे छुपाने की ज़रूरत नहीं। सेक्स के बारे में जानकारी के लिए आप अपनी डॉक्टर को बेझिझक बताएं कि सेक्स के वक्त वो ‘ब्रिज वाला पोज़’ ट्राय करते वक्त आप गिर गईं और आपको चोट लग गई। उफ़! कामसूत्र!
हो सकता है वो ‘हॉट चॉकलेट सॉस’ वाला स्टाइल आपको सूट न करे और आपकी बॉडी पर छाले पड़ जाएं। ध्यान रखिये!
आप और आपके पार्टनर को एक-दूसरे की बॉडी की जितनी आदत पड़ जाएगी, आपकी ट्यूनिंग उतनी ही अच्छी होती चली जाएगी। रिजल्ट? बेहतर सेक्स! वाउ !! :-*
हो सकता है ये थोड़ा अनइन्स्पाइरिंग लगे पर ये कोई प्रॉब्लम नहीं है। कोई नयी प्लानिंग आपको और एनर्जी दे सकती है। :D
एक और सेक्स जानकारी यह है कि वो रोमांटिक वक्त..आप दोनों एक दूसरे में खोए हुए... लेकिन इस प्रॉसेस में कुछ ऊट-पटांग भी हो सकता है। ऐम्बरेस होने के बजाय उस पर हंसना और उसे एंजॉय करना ज्यादा अच्छा है। इस तरह ये पल आपको हमेशा याद भी रहेंगे। :)
एक बहुत बड़ी सेक्स के बारे में जानकारी यह भी है कि कडलिंग पर लड़कियों का कॉपीराइट माना जाता है, जैसे आप सोयी हों तो बगल से आकर आपका कस कर पकड़ना। लेकिन ठीक ऐसा ही अगर आप भी करें तो यह आपके पार्टनर को भी अच्छा लग सकता है।
और मस्त वाली नींद भी आती है ;) । ज़ाहिर है अबाउट सेक्स आप ने अभी-अभी अपनी बॉडी की एनर्जी किसी काम में इंवेस्ट की है तो ये तो होना ही था। कोई बात नहीं..खाओ-सोओ..और फिर शुरू हो जाओ! :)
आपको कोई पेन-किलर लेने की ज़रूरत नहीं, कुदरत ने आपके लिए सब कुछ इतना परफेक्ट रखा है कि अगर ऑर्गैज्म के दौरान आपको दर्द होता भी है तो दर्द जैसा महसूस नहीं होता। असली सेक्स जानकारी यह है कि आप उस दर्द की मिठास में डूब जाती हैं। <3
उन खूबसूरत लम्हों के बारे में सोचना अपने आप में खूबसूरत होता है। आपके ख्यालों में ही सेक्स परवान चढ़ जाता है।
शुरूआत में आपको ये सब कुछ थोड़ा अटपटा और अजीब लग सकता है पर धीरे-धीरे आदत पड़ जाती है और ये आपके लिए बहुत मददगार भी साबित होती हैं (मू़ड बनाने के लिए! ;))
अगली सेक्स जानकारी यह है कि अगर आप पीरियड के साथ नॉर्मल हैं तो ये नॉर्मल है। :) कुछ हाइजीन इश्यू हो सकते हैं पर ये आप और आपके पार्टनर पर डिपेंड करता है।
यह आपकी हेल्थ के लिए काफी मददगार है क्योंकि इससे आपके पेल्विक मसल्स स्ट्रॉन्ग होते हैं और सेक्स के इस खेल में आपके जीतने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं।
अगर आप पोर्न फिल्म जैसी अपनी कोई मूवी बनाती हैं तो वो उसी वक्त एक्साइटिंग लगेगी बाद में नहीं..क्योंकि आपके सेक्स गेम के वक्त वो ज़बरदस्त लाइटनिंग और कैमरा-शूट नहीं चल रहा था जैसा कि मूवीज़ शूट करते वक्त होता है। कम लाइट ..कम ग्रेस !
आखिरी सेक्स के बारे में जानकारी यह है कि प्रैक्टिस ही आप दोनों को परफेक्ट बनाती है। Yayy! :D
इन्हें भी देखें -