ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अभिषेक बच्चन के साथ कश्मीर में ‘मनमर्जियां’ कर रही हैं तापसी पन्नू

अभिषेक बच्चन के साथ कश्मीर में ‘मनमर्जियां’ कर रही हैं तापसी पन्नू

लग रहा है कि निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मनमर्जियां’ की स्टार कास्ट अपने शूटिंग शेड्यूल्स को खूब एंजॉय कर रही है। पंजाब में ढाबे का खाना खाने के बाद अब यह टीम कश्मीर की हसीं वादियों में खो गई है।

कश्मीर में बेहद खुश हैं तापसी

तापसी पन्नू इन दिनों विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के पंजाब शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद अब टीम भारत की जन्नत ‘कश्मीर’ में है। कश्मीर को बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन माना जाता है। देश के लगभग हर इलाके में शूटिंग कर चुकीं तापसी पन्नू कश्मीर में पहली बार शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने वहां क्लिक की हुई एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप कश्मीर में हों तो ‘ये हसीन वादियां … ये खुला आसमान… ’ वाला पल ज़रूर कैद करें।’

‘मनमर्जियां’ करके खुश थीं तापसी

तापसी पन्नू बॉलीवुड की उन कुछ एक्ट्रेसेज़ में से हैं, जिन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी सशक्त जगह बना ली है। दर्शक फिल्में देखकर उसके किरदारों से खुद को रिलेट करते हैं और कलाकार तो उन किरदारों को जीते हैं। तापसी पन्नू अभी तक ‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ में दमदार किरदार निभा चुकी हैं पर ‘मनमर्जियां’ में उनका रूमी का किरदार उनके दिल को छू गया है। उनका कहना है कि रूमी के इस किरदार से निकल पाना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। गौरतलब है कि ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

‘मनमर्जियां’ में बदला सबका गेटअप

फिल्म ‘मनमर्जियां’ की पूरी स्टार कास्ट इस फिल्म में अलग गेटअप में नज़र आएगी। फिल्म ‘मनमर्जियां’ में तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ अभिषेक बच्चन भी स्क्रीन शेयर करेंगे। गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन 2016 में आई फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के बाद अब बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। ‘मनमर्जियां’ में अभिषेक सरदार के लुक में दिख रहे हैं और उन्होंने पगड़ी भी पहन रखी है। 2 साल बाद अभिषेक को इस बदले हुए अंदाज़ में देखना उनके फैंस के लिए काफी रोचक होगा। वहीं, विक्की कौशल मई में आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘राजी’ में नज़र आएंगे।

ADVERTISEMENT

FI Manmarziyan

29415394 931414730371096 936794867621691392 n

आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मनमर्जियां’ के निर्देशक अनुराग कश्यप हैं। इसकी रिलीज डेट फिलहाल 7 सितंबर 2018 रखी गई है।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

सरदार अभिषेक बच्चन के साथ ‘मनमर्जियां’ करके खुश हैं तापसी पन्नू

‘राजी’ ट्रेलर : जासूस के तौर पर दिल जीत लिया आलिया भट्ट ने

कुछ ऐसा दिखता है तापसी पन्नू का व्हॉट्सएप प्रोफाइल

16 Apr 2018
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT