फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ में एक्शन अवतार में नज़र आईं कैटरीना कैफ आजकल बहुत बिज़ी हैं। हालांकि, कई बड़ी फिल्मों से जुड़े होने के बावज़ूद वे अपने परिवार और खुद के लिए समय ज़रूर निकालती हैं। फिलहाल, हमें कैटरीना कैफ की लाइफ की एक चटपटी-मसालेदार खबर मिली है, जिसे हम आपके साथ भी शेयर कर रहे हैं।
कोई कैटरीना से प्यार करता है!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही सोशल लाइफ में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपनी ज़िंदगी से जुड़ी छोटी-बड़ी बातें पोस्ट्स के तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रही है। दरअसल उस फोटो की खासियत है, उसका आकर्षक कैप्शन। कैटरीना कैफ ने एक डमी के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कोई मुझसे प्यार करता है’। डमी को गले लगाए हुए कैटरीना इस फोटो में मंद-मंद मुस्कुरा भी रही हैं।
Image Source : Instagram/Katrina Kaif
बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त
अपनी बहनों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने के साथ ही कैटरीना कैफ इन दोनों बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी शामिल हैं। एक तरफ कैटरीना शाह रुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मि.परफेक्शनिस्ट आमिर खान और फातिमा सना शेख स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग पूरी कर ली है। कैटरीना कैफ अक्सर फिल्म ‘जीरो’ के सेट से अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं। उन फोटोज़ को देखकर पता चलता है कि वे और शाह रुख एक-दूसरे की कंपनी को खूब पसंद कर रहे हैं।
Image Source : Instagram/Katrina Kaif
बिग बॉस बन सकती हैं कैटरीना
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की उन कुछ एक्ट्रेसेज़ में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम किया है। फिल्मों ‘एक था टाइगर’ व ‘टाइगर ज़िंदा है’ में वे बॉलीवुड के ‘भाई’ सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं तो वहीं आजकल शाह रुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ और आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में काम कर रही हैं। बॉलीवुड गॉसिप्स की मानें तो वे इस बार सलमान खान के साथ ‘बिग बॉस’ भी होस्ट कर सकती हैं। गौरतलब है कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ टीवी के सुपरहिट शोज़ में से एक है।
Image Source : Instagram/Katrina Kaif
प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल लाइफ का भी पूरा ख्याल रखती हैं। ऑल द बेस्ट कैटरीना!
ये भी पढ़ें :
अब बिग बॉस सलमान खान की भाभी बनना चाहती हैं शिल्पा शिंदे!
सलमान खान की ‘लवरात्रि’ में नज़र आएगा यह प्यारा बच्चा
रेस लगाने थाइलैंड गई थीं जैक्लिन फर्नांडिस