1998 में जोधपुर में हुए ‘काला हिरण शिकार मामले‘ में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड सुपरस्टार को जोधपुर की कोर्ट ने जमानत दे दी है। देर शाम तक उन्हें रिहा किया जा सकता है।
काला हिरण शिकार केस में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे सलमान खान की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई पूरी की गई। अदालत ने इस मामले में सलमान खान को जमानत दे दी है। सलमान खान की जमानत याचिका पर सेशंस कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने सुनवाई की। उन्हें 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है। जमानत मिलने के बाद सलमान के वकील महेश बोरा ने कहा कि उन्हें अब न्याय मिला है। उन्होंने बताया कि जमानत के पेपर्स कोर्ट से तैयार होने के बाद जेल भेजे जाएंगे, जिसके बाद सलमान खान को जेल से छोड़ दिया जाएगा। मामले की सुनवाई से पहले सेशंस कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी और सलमान को सजा सुनाने वाले सीजेएम देव कुमार खत्री के बीच चैंबर में बातचीत भी हुई।
जमानत की सुनवाई के दौरान सलमान खान की बहन अलवीरा और सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी जोधपुर कोर्ट में मौजूद रहे। काला हिरण शिकार मामले में जेल में दो दिन बिताने वाले सलमान खान को कोर्ट ने कुछ शर्तों पर जमानत दी है। कोर्ट के आदेशानुसार बॉलीवुड सुपरस्टार को इन शर्तों का पालन करना पड़ेगा।
यह पहला मौका नहीं था, जब सलमान खान को जेल जाना पड़ा। वे पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।
शनिवार को सुनवाई से पहले राजस्थान हाइकोर्ट ने मामले की सुनवाई कर रहे जज रवींद्र कुमार जोशी सहित कई जजों का ट्रांसफर कर दिया था। पहले माना जा रहा था कि कहीं इस तबादले का असर जमानत की सुनवाई पर न पड़ जाए मगर ऐसा हुआ नहीं।
इन्हें भी पढ़ें :
काला हिरण केस : आरोप तय, सलमान खान को सुनाई गई सजा
सलमान खान के काला हिरण मामले को लेकर ट्विटर पर लोगों ने ली चुटकी