अगर आप रोजाना काजल लगाती हैं तो हमें यकीन है कि बिना काजल लगाए आप कभी घर से बाहर नहीं निकलती होंगी। हो सकता है आप सनस्क्रीन भूल जाएं या उलझे बालों का जूड़ा बनाकर चली जाएं पर काजल मिस करना आपकी आदत नहीं होगी। ऐसे में उस समय पर जब आपका काजल लगाने को मन नहीं करता और आप बिना काजल लगाए ही घर से बाहर निकल जाती हैं तो, लोगों की नजरें और कमेंट्स आपका दिमाग खराब कर देते होंगे। हम लेकर आए हैं वो 13 बातें जो आपने कभी न कभी उस दिन सुनी होंगी, जब काजल लगाना मिस कर दिया था।
हो सकता है इसलिए क्योंकि तुम मेरा सिर खा रही हो और मैं बोर हो रही हूं।
नहीं, पर तुम जरूर बना दोगे।
सच में ! क्या मेरे बाल गायब हो गए या मैं बिना कपड़ों के यहां आ गयी।
अच्छा ! खुद को आइने में देखा है?
सिवाय इसके कि तुम दिमाग खराब कर रहे हो, और कुछ भी नहीं हुआ।
सच्ची ! ये मेरी नैचुरल ब्यूटी है..
नहीं, लेकिन मुझे भूख लगी है और तुम बीच में परेशान कर रहे हो।
देखो मैं अपनी इन्हीं आंख से तुम्हें कैसे घूर रही हूं।
उफ्फ ! क्या तुम मेरा दिमाग खराब करके मानोगी?
माफ करना, शायद तुम एकता कपूर के सीरियल्स मिस कर रही हो, लेकिन मेरे पास तुम्हारे लिए कोई जवाब नहीं है।
क्यों? क्या मेरी बॉडी से तुमसे भी बुरी स्मैल आ रही है?
शुक्रिया
नहीं ! तुम्हें लगता है तो जरूरी नहीं सबको लगे?
gifs: tumblr.com, giphy.com
इन्हें भी पढ़ें
शादी में कुछ ही दिन बचे हैं तो इस तरह रखें अपनी त्वचा का ख्याल