साड़ी का नाम भारतीय परिधानों में सबसे ऊपर आता है। इसके बारे में जितना भी कहा जाए कम है। साड़ी अगर ठीक से पहनें तो आप बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लगेंगी, लेकिन अगर साड़ी ठीक से न पहनें तो आप लोगों के बीच हंसी की वजह भी बन सकती हैं। साड़ी पहनते वक़्त हमें कई चीजों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। हम आपको बता रहे हैं ऐसी 14 गलतियां जो अक्सर साड़ी पहनते वक्त हो जाती हैं, ताकि अगली बार आप इनका ध्यान रखें और साड़ी में एकदम परफेक्ट नजर आएं।
जरूरी नहीं है कि आप साड़ी के साथ बहुत सारे गहने भी पहन लें। गहनें ज़रा कम और साड़ी के हिसाब से ही पहनने चाहिए। इससे आपको एलीगेंट लुक मिलेगा।
इमेज सोर्स- giphy.com
सैंडल्स ने आपका क्या बिगाड़ा है जो आप उन्हें इस तरह इग्नोर कर रही हैं? प्लेटफाॅर्म हील साड़ी के लुक को खराब कर देती है। कम से कम साड़ी पहनते समय तो इन्हें दूर ही रखें।
इमेज सोर्स- tumblr.com
आप पुराने ज़माने की बॉलीवुड हीरोइन नहीं हैं जो ऊपर से नीचे तक सब मैचिंग पहन लें। साड़ी से मैच करती हुई बिंदी, चूड़ी और बालों में गुलाब, ये 1950 में ज़रूर फैशने में था, पर 2018 में इतनी ज़्यादा मैचिंग एक्सेसरीज स्टाइलिश नहीं, बल्कि खराब लगेंगी।
इमेज सोर्स- giphy.com
साड़ी में पल्लू और प्लेट्स संभालना ही मुश्किल होता है, तो बड़ा बैग क्यों लेकर चलना। साड़ी के साथ क्लच ही खूबसूरत लगता है।
इमेज सोर्स- tumblr.com
मेकअप ज़रूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं। गुलाबी साड़ी और नीले ब्लाउज के साथ मैचिंग गुलाबी लिपस्टिक और नीला आईशैडो बहुत कम लोगों के ऊपर ही अच्छा लगता है।
इमेज सोर्स- pexels.com
न आपका ब्लाउज जेल है और न आपका शरीर कोई कैदी जो बाहर निकलने के लिए तरस रहा है। ब्लाउज फिटिंग का होना चाहिए लेकिन इतना नहीं कि आपकी एक्स्ट्रा कैलोरीज़ भी लोगों को नज़र आएं।
इमेज सोर्स- tumblr.com
साड़ी इतनी भी झमाझम न पहनें कि लोगों की आंखों में खटकें। साड़ी खरीदते समय ध्यान रखें कि जरी, गोटे और शीशे का काम हद से ज्यादा नहीं, बल्कि हल्का सा ही हो।
इमेज सोर्स- giphy.com
साड़ी की डोरी में लगी लटकन छोटी होनी चाहिए, नहीं तो ये आपकी साड़ी के पल्लू में फसेंगी जिससे वाॅर्डरोब मैल फंक्शन का खतरा हो सकता है। डोरी की लटकन नाॅर्मल साइज की ही रखें।
साड़ी के साथ गहनों का वज़न उतना ही रखें जिससे आप सहज़ महसूस कर सकें। जूलरी इतनी भी भारी न पहन लें कि संभाली न जा सके।
इमेज सोर्स- giphy.com
साड़ी बांधते वक्त इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि यह कमर पर बंधी हो न कि कमर से ऊपर।
इमेज सोर्स- giphy.com
ये साड़ी है, लो-वेस्ट जीन्स नहीं। इसे कमर पर ही बांधें, इससे ऊपर या नीचे नहीं।
इमेज सोर्स- tumblr.com
आपने बाॅलीवुड मूवीज़ में हीरोइन का लहराता आंचल तो देखा ही होगा। ऐसे स्टफ का पल्लू खुला नहीं छोड़ेंगी तो आपके उड़ते हुए आंचल का जादू कैसे चलेगा आपके प्रिंस चार्मिंग पर?
इमेज सोर्स- giphy.com
कुछ ‘अंदर’ की बातें हमेशा अंदर ही रहनी चाहिए। साड़ी को पहनना कला है तो साड़ी को संभालना भी कला है। अगर ब्रा बार- बार बाहर झांक रही है तो उसे पिन की सहायता से अंदर कर लें और पेटीकोट साड़ी की लंबाई से थोड़ा ऊंचा ही रखें, जिससे वो नजर न आए।
इमेज सोर्स- tumblr.com
साड़ी में पिन लगाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि ये दिखनी नहीं चाहिए। वैसे आपकी इस परेशानी को कम करने के लिए बाजार में प्री स्टिच्ड साड़ियां भी उपलब्ध हैं।
इमेज सोर्स- tumblr.com
ये भी पढ़ें
खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सीखें साड़ी ड्रेपिंग के ये टॉप 8 स्टाइल्स
खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सीखें साड़ी ड्रेपिंग के ये टॉप 8 स्टाइल्स
इस डिजाइनर ने सेट किये ब्राइड के लिए खूबसूरत इंडियन ट्रेडिशनल ब्लाउज के नये ट्रेंड