शादी के बंधन में हम जितने ही सुलझते जाते हैं उतना ही कुछ बातें हमे उलझा देती हैं। कुछ बातों पर आप और आपके पति की रोज ही नोंक-झोंक होती है..(अब आप सोच रही होंगी – अच्छा! और लोग भी ऐसा करते हैं!) जी हां, आप ऐसे इकलौते कपल नहीं हैं। हम आपको बता रहे हैं वो 11 बातें जिन पर आए दिन मियां-बीवी बहस करते हैं।
1. सुबह दरवाजे की घंटी बजी तो कौन उठेगा?
अगर आपके यहां दूधवाला या कूड़ेवाला सुबह-सुबह आता है तो रात में सोने से पहले इस पर जरूर बहस होती होगी कि सुबह दरवाजा कौन खोलेगा? वो 5 मिनट एक्स्ट्रा सोने की कीमत तुम क्या जानो ….. बाबू?
2. मूवी देखते हैं!
हां! पर कौन-सी? मिशन इम्पॉसिबल या बजरंगी भाईजान? इस पर भी बहस..लो! हो गई मूवी।
3. तुम पागल तो नहीं हो? तुमने इस पर इतने पैसे खर्च कर दिए!
“अच्छा जी! तो तुम्हारी 20 हजार की घड़ी इंवेस्मेंट है और मेरे 2 हजार के सैंडल्स फीजूलखर्ची…”
4. क्या ये फैमिली फंक्शन अटेंड करना जरूरी है?
ये तो इतने दूर के रिश्तेदार हैं न.. और शादी भी वीकेंड में नहीं है। मेरा मतलब है… तुम समझ सकते हो।
5. आज का डिनर घर पर या कहीं बाहर चलें?
अक्सर इस बारे में दोनों के विचार अलग होते हैं। हस्बैंड-वाइफ़ में से कोई एक बाहर जाने के लिए मर रहा होता है और दूसरा किसी भी तरह प्लान कैंसिल करना चाहता है। और अगर किसी भी तरह चले गए तो बहस के लिए नया टॉपिक – क्या ऑर्डर करें?
6. ये क्या पहन लिया है तुमने!
वैसे ये अक्सर बीवीयों का ये डायलॉग होता है.. पर वो भी क्या करें? हस्बैंड कुछ भी ऊल-जलूल पहन कर निकल लेते हैं।
7. ओह! तुम्हारे पैरेंट्स फिर से आ रहे हैं?
तो??? पिछले साल तुम्हारे पैरेंट्स 3 महीने रह कर गए हैं। भूल गए क्या ?
8. इस हफ्ते मेरे फ्रेंड के साथ हैंगआउट करें?
ओफ्फो! हम पिछले हफ्ते भी तुम्हारे दोस्त के साथ ही थे..और उसके 2 हफ्ते पहले भी। इस बार मैं अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करना चाहता हूं।
9. उनके उबाऊ डिनर इंविटेशन को इस बार कौन मना करेगा?
इस बार मैं नहीं बोलूंगी। हर बार मैं ही क्यों बुरी बनूं? उन्हें लगता होगा कि मेरी वजह से तुम नहीं आ पाते हो। उन्हें भी तो पता चले कि तुम भी नहीं आना चाहते..पर ज़रा प्यार से
10. तुम ऑफिस से छुट्टी क्यों नहीं ले सकती?
देखो, छुट्टी तो मैं ले सकती हूं पर उसके बाद अगले एक महीने तक मुझे कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। और तुम्हारी सारी छुट्टियां कौन खा गया? तुम ही ले लो न!
11. इस बार प्लम्बर/ इलेक्ट्रीशियन को तुम कॉल करो
क्योंकि यहां बात सिर्फ कॉल करने की नहीं है। उनके आने के बाद उन्हें सुपरवाइज करने में भी दिमाग खपाना पड़ता है।
GIFs: tumblr.com
इन्हें भी पढ़ें –