स्कूल के दिन कितने कूल होते हैं न! क्लास 8th के बाद 9th में ही जाना है ये पता होता है, 12th तक तो इसकी कोई टेंशन ही नहीं होती कि आगे कहां पढ़ना है या क्या करना है। उसके बाद फ़ाइनली ग्रेजुएशन में एडमिशन और फिर..?? फिर सारी दुनिया आपके पीछे, खासकर वो लोग जो आपसे युगों-युग पहले मिले और दोबारा आपको मुंह दिखाने ही नहीं आए। तब आपके पैरेंट्स कैसे पीछे रहें? वो तो इसे अपनी प्रायोरिटी समझते हैं क्योंकि ये आपके करियर का सबसे खास टाइम होता है और उनके लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है कि उनकी लाडली आगे क्या करने वाली है। ऐसे में अगर आप अपने करियर को लेकर कंफ्यूज़ हैं तो आपकी वाट लगने ही वाली है। हम लाए हैं उन्हीं डायलॉग की लिस्ट जो हमारे ग्रेजुएट होते ही हमें पैरेंट्स सुनाने लगते हैं।
सोचना है डैडी, सोचने देंगे तब तो पता चलेगा। क्या पता सरप्राइज़ हो !!!
प्लान सिचुएशन के हिसाब से होता है, आप जितनी जल्दी सब कुछ चाहते हैं उसके हिसाब से सब फ्लॉप नज़र आ रहा है।
फिर यही हुआ कि मेरा प्लेसमेंट नहीं हुआ, समझ गए आप?
पढ़ती तो मेरे साथ मेहता जी की भी बेटी थी, फेल हो गई..उसके बारे में भी बोलिए। अब नहीं बोलेंगे, कंपेरिज़न करने से फ़ुर्सत मिले तब न। जान ले लो बच्चे की।
पागल थी, इसलिए कहती थी। तीन साल में अगर मैं ग्रेजुएट हो सकती हूं तो क्या दुनिया वहीं की वहीं रहेगी?
आप तसल्ली देना बंद कीजिए, शायद अब ग्रेजुएशन के बाद कुछ हो ही जाए।
ग्रेजुएशन के बाद पढ़ना ही नहीं है तो मुश्किल क्या होगी, आपको कुछ पता भी है।
जो आज तक ये पूछने नहीं आए कि आपकी बेटी ज़िंदा है या मर गई, उन्हें अचानक से फिक्र सताने लगती है। सोशल न्यूज़ अपडेशन भी ज़रूरी है यार।
ज़रूरी नहीं कि हमारी पसंद मैच करे डैड, हो सकता है मुझे पूरी लाइफ़ एक ही छत के नीचे एक ही चेयर पर बैठकर जॉब करना न पसंद हो।
...क्योंकि ग्रेजुएशन के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंक और एडमिनिस्ट्रेशन के अलावा भी बहुत कुछ है जिसमें आपकी जेनेरेशन ने इंट्रेस्ट नहीं लिया।
थैंक्स, अगर आप ऐसा नहीं कहते तो मैं बिना सोचे-समझे ही डिसाइड कर लेती, अब तो सोचना ही पड़ेगा। Huh!
हां, अब तो आपको लग रहा होगा कि मेरी शादी की ‘उम्र’ हो गयी है। आप लोगों ने ग्रेजुएशन को माइक्रोवेव समझ रखा है, गर्म होते ही “रेडी टू सर्व”.. अभी-अभी तो कॉलेज से बाहर आयी हूं। आप थोड़ा टाइम देना सीखिए, प्लीज़! और मैं आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगी।
GIFs: giphy.com, tumblr.com
इन्हें भी देखें -