आम लोगों का ग्लैमर इंडस्ट्री के सितारों की निजी ज़िंदगी में दिलचस्पी होना सामान्य बात है। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए बॉलीवुड (Bollywood) और टेलीविजन वर्ल्ड के स्टार्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स का सहारा लेते हैं। हालांकि, हम कितनी भी कोशिश कर लें पर हमें सिर्फ वही बातें पता चल पाती हैं, जो वे हमें बताना चाहते हैं पर हम जानते हैं कि आप उनसे जुड़ी छोटी-बड़ी, हर बात जानना चाहते हैं। इसलिए हम आपको दिखाएंगे बॉलीवुड स्टार्स के व्हॉट्सएप (WhatsApp) प्रोफाइल की झलक।
स्वीडिश फिल्मों से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली यह हॉट एक्ट्रेस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के बाद अब एली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख कर रही हैं। उनके स्टेटस से भी पता चल रहा है कि इस समय उनकी प्राथमिकता सिर्फ उनकी फैमिली और काम ही है।
अगर आपने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एम एस धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी’ देखी होगी तो आपको चिट्टू (Chittu) ज़रूर याद होगा। उस फिल्म के बाद वे फरहान अख्तर के साथ ‘लखनऊ सेंट्रल’ में भी नज़र आए थे। अपने इन सशक्त किरदारों से वे दर्शकों के दिलों पर राज़ कर रहे हैं और उनका व्हॉट्सएप स्टेटस उनकी लाइफ के स्टेटस से बिलकुल मैच कर रहा है। कीप गोइंग आलोक!
2009 से छोटे पर्दे पर सक्रिय चारु बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। जयपुर की चारु एक्टिंग के अलावा घूमने की भी शौकीन हैं, अगर विश्वास न हो तो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी रोड ट्रिप्स की फोटोज़ देख सकते हैं। वैसे चारु के इस स्टेटस से मैं भी काफी इत्तेफाक रखती हूं।
कई वेब सीरीज़, टीवी शोज़ और बॉलीवुड मूवी ‘प्यार का पंचनामा 2’ में नज़र आ चुकीं करिश्मा का असली करिश्मा अभी देखना बाकी है। उनके स्टेटस से मुझे लग रहा है कि वे ज़रूर कुछ कमाल करने की तैयारी में लगी होंगी! ऑल द बेस्ट करिश्मा।
‘एवरेस्ट’ और ‘पी.ओ.डब्ल्यू.- बंदी युद्ध के’ जैसे टीवी शोज़ में नज़र आ चुके साहिल सलाठिया को बेस्ट फ्रेश फेस अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है। प्रोफाइल पिक्चर में काफी डैशिंग लग रहे साहिल मॉडलिंग करने के साथ ही कई नामी मैगज़ींस के कवर पर भी छा चुके हैं।
पूर्व मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल रिचा शर्मा हाल-फिलहाल अरबाज़ खान अभिनीत फिल्म ‘तेरा इंतज़ार’ में नज़र आई थीं। वे ग्रूमिंग क्लासेज़ देने के साथ ही सोशल वर्क में भी काफी व्यस्त रहती हैं। उनकी डीपी में सांई बाबा की तस्वीर लगी हुई है। अपनी उपलब्धियों के लिए भगवान को शुक्रिया कहने का उनका यह अंदाज़ हमें बहुत पसंद आया। आप उन्हें पहचान सकें, इसलिए हम उनकी फोटो भी स्टोरी में लगा रहे हैं।
2005 से इंडस्ट्री में सक्रिय सना खान ने कई सारे रिअलिटी शोज़ और फिल्मों में काम किया है पर उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली ‘जय हो’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी फिल्मों से। उनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आजकल वे ‘टॉम, डिक एंड हैरी 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली संदीपा आजकल फिल्म ‘फिरकी’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। उनके स्टेटस से पता चल रहा है कि उन्होंने नवरात्रि में पूरे 9 दिनों का व्रत रखा है। फिल्म स्टार्स का शेड्यूल आम लोगों से बहुत हटकर होता है, ऐसे में उनका 9 दिनों तक व्रत रखना उन लोगों के लिए मिसाल है, जो काम का रोना रोते रहते हैं।
इश्क विश्क की अलीशा को हाल ही में आपने सैफ अली खान स्टारर ‘कालाकांडी’ में देखा होगा। उनकी खूबसूरत प्रोफाइल पिक्चर समर गोल सेट करने के लिए काफी है। और हां, उनके स्टेटस से मुझे वॉर्निंग मिल गई है कि अगली बार मैं उन्हें मेसेज करने के बजाय कॉल ही करूं।
अगर आपको इन स्टार्स की डीपी और स्टेटस देखकर अपने प्रोफाइल में कुछ बदलाव करने का मन कर रहा हो तो देर न कीजिए। इस स्टोरी को पढ़कर आप हमें फेसबुक पर बता भी सकते हैं कि इनमें से किसका प्रोफाइल आपको सबसे ज्यादा पसंद आया।
ये भी पढ़ें -
तो ऐसा दिखता है इन बॉलीवुड स्टार्स का व्हॉट्सएप प्रोफाइल
टाइगर श्रॉफ समेत इन बड़े स्टार्स को भी नाराज़ कर चुके हैं कपिल शर्मा