किसी भी रिश्ते में शारीरिक संबंध का अपना अलग ही महत्व होता है। कई बार आपका ब्वॉयफ्रेंड आपके रिश्ते को एक ऐसे स्तर पर ले जाना चाहता है, जहां वो आपसे काफी गहराई से जुड़ सके, यानि वह आपके साथ सेक्स करना चाहता है। संभव है कि उसमें यह कहने की हिम्मत ना हो लेकिन इन इशारों के दम पर आप उसकी इस इच्छा को पहचान सकती हैं...
अगर वह आपकी हर दिन किसी न किसी चीज़ को लेकर तारीफ करता हो। आपको कॉम्पलिमेंट देता हो कि आपने जो भी ड्रेस पहन रखी है वह बेहद सेक्सी है। यह भी एक इशारा ही है कि वह आपकी सेक्सीनेस के सहारे आपको किसी और ही दुनिया की सैर करवाना चाहता है।
बात-बात में वह कुछ फ्लर्ट या सेक्स से जुड़ी बातें करना भी एक तरह से इशारा ही है। जैसे कि आपने उससे कहा कि आप नहाने जा रही हैं... और वह मज़ाक में बोले... क्या मैं भी साथ चलूं?
उसे लगता हो कि वह उतना भाग्यशाली है तो वह रात को आपके साथ डेट भी प्लान करने को कह सकता है। जैसे कि कहे आज मेरे घर मूवी या पिज्ज़ा पार्टी करें? यह इशारा है एकसाथ कुछ रोमांटिक समय बिताने का और उसी दौरान आप दोनों के बीच कुछ ऐसे लम्हे भी आ जाएं, जिनकी आपने पहले से कल्पना कर रखी हो।
...और जब आप मूवी डेट के लिए उनके यहां पहुंचें तो बेड साफ-सुथरा नज़र आए। कमरे में बाकी सामान तो तितर-बितर हो लेकिन बेड सुसज्जित हो, कमरा फूलों, मोमबत्तियों से जगमगा रहा हो तो समझ जाएं कि यह इशारा है कि वह आपको बेड पर लाने के लिए बेताब हैं। ऐसे में करीब आने की उसकी चाहत का हिंट ले लें लेडीज़!!
ज़ाहिर है उन्होंने आपको ऐसे वक्त में बुलाया है, जब घर पर कोई नहीं हो। अब तो पक्का इशारा है कि उसके मन में आपके साथ निजी टाइम बिताने को लेकर कुछ चल रहा है।
अगर वह आपको रोज़ाना ये बताता है कि वो आजकल जिम जा रहा है, उसकी बॉडी किसी सुपर बॉडी से कम नहीं है, तो समझ जाएं कि वो आपको अपने शरीर की सैर करवाने का इशारा देना चाहता है। उसका आशय यही है कि वे बेड पर भी इतनी ही स्फूर्ति भरा साबित होगा।
क्या आप कभी उसके साथ मॉल में लॉन्जरी के स्टोर से गुजरी हैं... क्या उन्होंने मज़ाक में कभी कहा है कि ये ब्रा तुम पर अच्छी लगेगी। इस एक इशारे से समझ जाइए कि वह आपको लॉन्जरी में देखने के लिए बेताब है। बस, अब देर मत कीजिए...
अगर आपको उससे मिलते हुए हर तरफ खुशबू ही खुशबू महसूस हो, तो यह भी एक इशारा है कि वे आपको अपनी निजी महक से रूबरू करवाना चाहता है।
किसी की आत्मा में उतरने के लिए आंखें किसी खिड़की से कम नहीं होतीं। क्या आपने उन्हें टकटकी बांधकर आपको देखते हुए पाया है। अगर ऐसा है तो वह इशारा दे रहा है कि वाकई आपको हर तरह से पाना चाहता है लेकिन कह नहीं पा रहा।
चूंकि वो आपके करीब आना चाहता है, तो बहाने से आपको छूने या करीब आने का बहाना ढूंढता होगा। कभी टीवी देखते वक्त आपके कंधे पर हाथ रखता होगा, तो कभी कमर पर... कभी किस करते हुए इतना इंटिमेट हो जाता होगा कि आपके रोम ही खड़े हो जाएं। अब उसका इशारा समझ जाइए.. माजरा कुछ और ही है।
ऐसा माना जाता है कि महिलाएं उन मर्दों को पसंद करती हैं, जिनकी आवाज में गहराई होती है। क्या वह भी आपसे धीमी और गहरी आवाज़ में बात करता है। समझ जाइए... उसकी भाषा किसी और चीज़ की तरफ ही इशारा कर रही है।
यह भी पढ़ें -