दबा हुआ या सांवला रंग कुदरत का दिया ऐसा वरदान है, जिसका सांवली सूरत वाली लड़कियों को एहसास तक नहीं होता। इस कॉम्प्लेक्शन के साथ कुछ कलर्स के कपड़े पहनना किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन आप चिंता ना करें, हम आपको 10 ऐसे रंग वाले कपड़े सुझा रहे हैं, जो आप पर खूब जंचेंगे।
हाइट कम हो तो अपनाएं ये फैशन टिप्स
जी हां, नीला रंग आप पर जंचेगा। अनुष्का मनचंदा की तरह नीले रंग के कपड़ों से खुद को संवारिये। डेनिम से लेकर पेस्टल ब्लू तक आपको कपड़े के कलर के अनेक विकल्प मिल जाएंगे। कोबैल्ट ब्लू भी आपके लुक को शानदार बना सकता है।
POPxo की सलाह- ऑफ शोल्डर टॉप - कीमत 1,300 रुपये, ब्वॉयफ्रेंड जींस - कीमत 2895 रुपये
लाल एक सदाबहार रंग है। यह हर तरह की स्किन टोन को सूट करता है। आपकी सांवली त्वचा पर भी यह रंग कमाल दिखा सकता है। तो पहनिए कोई लाल रंग की ड्रेस और साथ में चटक लाल रंग की लिपिस्टिक के कॉम्बो के साथ खुद को दीजिए गर्मा गर्म लुक...
POPxo की सलाह- ब्राइट रेड शिफ्ट ड्रेस - 1,988 रुपये
अपनी त्वचा को चमकाने के लिए हरा विकल्प भी बेहतरीन है। हरे रंग के कपड़ों को अपने वार्डरोब में शामिल करना शानदार आइडिया रहेगा। टील ग्रीन जैसे रंगों को आप अपनना सकती हैं। यकीन मानिए, ये आप पर खूब जंचेंगे।
POPxo की सलाह- एमरल्ड ग्रीन ड्रेस - कीमत 2,995 रुपये
यह रंग आपकी त्वचा पर सुंदर दिखेगा। अगर आपको अब तक लगता हो कि सुनहरा रंग सिर्फ गोरी त्वचा के लिए होता है तो इस मिथ को अब तोड़ने की बारी है। इस रंग में आप अलग से स्कर्ट या टॉप या जैकेट भी चुन सकती हैं।
POPxo की सलाह- न्यूड ऐंड गोल्ड आउटफिट - 2,800 रुपये
सिल्वर, के बजाय गनमेटल ग्रे ऐसा रंग है, जो आपकी खूबसूरती में 4 चांद लगा सकता है। ये रंग सिल्वर और ब्लैक का बेहतरीन मिश्रण है। आप इस रंग के टॉप, स्कर्ट के साथ महफिल लूटने की तैयारी कर चुकी होंगी।
POPxo की सलाह- गनमेटल ग्रे बॉडीसूट - 1,595 रुपये
ब्लैक रंग तो कहना ही क्या... काले रंग के कपड़ों को आप अन्य एक्सेसरीज व कपडॉों के साथ और आकर्षित बना सकती हैं। इसमें नेट, शिफॉन और लेदर की जुगलबंदी भी खूब जंचेगी। ...तो काला पहनिए औऱ सेक्सी दिखिए।
POPxo की सलाह- ब्लैक प्रोम ड्रेस - कीमत - 2196 रुपये
अगर आपको लगता है कि यह रंग बहुत चमकीला है, आप पर अच्छा नहीं लगेगा तो आप गलत हैं। गुलाबी रंग से आप अपने फैशन में एक ऐसा आउटफिट शामिल कर सकती हैं, जो आप पर खूब फबेगा। इसके साथ मैचिंग की जूलरी चुनना बेहतर विकल्प है।
POPxo की सलाह- हॉट पिंक शिफ्ट ड्रेस - कीमत 1,899 रुपये
गहरा मरून या वाइन रंग की ड्रेस आप पर खूब फबेगी। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यह रंग इस मॉडल पर कितना जम रहा है।
POPxo की सलाह- वाइन कलर्ड कॉकटेल ड्रेस - 3,995 रुपये
पर्पल एक आकर्षक रंग होता है। यह दबे हुए रंग पर भी खूब जंचता है। इस रंग के कपड़े चुनना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके साथ हल्का लाल रंग भी शामिल कर लें तो कपड़े कहर ढा देंगे।
POPxo की सलाह- नॉटिड औबरजीन टॉप 7,99 रुपये
जी हां, सफेद रंग की ड्रेस से भी आप खुद को खूबसूरती का तोहफा देसकती हैं। स्टार्क व्हाइट, लाइक्रा से बचते हुए हम आपको कॉटन, लिनेन औऱ शिफॉन व्हाइट पहनने की सलाह देंगे।
POPxo की सलाह- व्हाइट कसावू केरल साड़ी - कीमत 799 रुपये
इन्हें भी देखें-