ADVERTISEMENT
home / Uncategorized
सांवले रंग पर कौन सा कलर अच्छा लगता है  - Sawle Rang ke liye Dresses

सांवले रंग पर कौन सा कलर अच्छा लगता है – Sawle Rang ke liye Dresses

अब वो जमाना गया जब कहा जाता था कि गोरे रंग पर इतना गुमान न कर’… अब तो कहते हैं कि ‘कुड़िए नी तेरे ब्राउन रंग दे’। हर कोई अब सांवली सूरत पर मरता है और ऐसा भी क्यों न आखिर सांवली स्किन टोन लगती ही इतनी खूबसूरत है। सांवली रंगत (Dusky Skin Tone) में चेहरे के फीचर्स उभर कर बाहर आते हैं। बॉलीवुड में भी रेखा, काजोल, बिपाशा बासु, प्रियंका चोपड़ा और लिज़ा हैडेन सहित कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस हैं, जो डस्की स्किन टोन (indian skin tone) की मालिक हैं। इंडियन स्किन टोन की बात करें तो भारत में समान्यता तीन तरह के स्किन टोन होते हैं। डस्की, गेहूंआ, और सांवला। इनमें से सांवला रंग ज्यादातर इंडियंस का देखने को मिलता है। 

सांवली सूरत वाली बहुत सी लड़कियों को अक्सर इस बात को लेकर परेशानी रहती है कि वो ऐसे कौन से कलर के कपड़े पहनें जो उनकी स्किन टोन पर सूट करें। यहां हम इन्ही सारे सवालों के जवाब दे रहे हैं, और ये बता रहे हैं कि आखिर सांवले रंग पर कौन सा कलर अच्छा लगता है (dresses for dusky skin)। तो आइए जानते हैं सांवले रंग पर कौन सा कलर सूट करेगा  –

सांवले रंग पर कौन सा कलर अच्छा लगता है

लेटेस्ट फैशन और ट्रेंड की जानकारी और साथ ही आपको कलर की भी एबीसीडी पता होनी चाहिए। क्योंकि हर कलर्स हर तरह की स्किन टोन पर सूट नहीं करते हैं। आप चाहें कितना भी अच्छा फ्रैबिक या आउटफिट खरीद लें अगर आपने सही कलर का चुनाव नहीं किया है तो ये आप पर बिल्कुल भी सूट नहीं करेगा। खासतौर पर सांवले रंग पर कौन सा रंग का कपड़ा अच्छा लगेगा ये बात तो आपको पता ही होनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कि डस्की स्किन टोन पर किस रंग के कपड़े (dress colors for dusky complexion) ज्यादा सूट करते हैं –

ऑलिव ग्रीन कलर

 dress colors for dusky complexion %282%29

ADVERTISEMENT

इन दिनों वैसे भी ऑलिव ग्रीन कलर काफी ट्रेंड में है। इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर तरह के आउटफिट में आप इस कलर के साथ बेहद स्टाइलिश लुक पा सकती है। यकीन मानिए ये डस्की स्टिन टोन पर खूब सूट करता है।

पर्पल कलर

dress colors for dusky complexion %2817%29 

ये रंग बेहद रॉयल लगता है। फेयर स्किन टोन पर ये कलर जितना खिलता है उतना ही डस्की स्किन टोन के फीचर्स को उभारने में ये रंग मदद करता है। आप चाहे तो पर्पल कलर में डार्क और लाइट दोनों कैरी कर सकती हैं। पर्पल में एक शेड में माव,लैवेंडर आदि कलर भी पहन सकती हैं।

कोरल कलर

BeFunky-collage %286%29

ADVERTISEMENT

यह डिफरेंट कलर शेड डस्की स्किन टोन पर सूट करता है और बोल्ड लुक देता है। पेंटोन नामक एक प्रमुख कलर एजेंसी ने कोरल को कलर ऑफ द ईयर घोषित किया है। यह ऑरेंज और पिंक का मिक्चर होता है जो कि सांवली सूरत बहुत ही अच्छा लगता है।

गनमैटल ग्रे

dress colors for dusky complexion %2816%29

वैसे तो ग्रे कलर इंडियन स्किन टोन पर खूब फबता है लेकिन इसके दूसरे शेड्स भी आपको ट्राई करने चाहिए। जैसे कि आजकल टिंटेड ग्रे और गनमैटल ग्रे कलर ट्रेंड में है। अगर आप एलिगेंट लुक चाहते हैं, तो ग्रे कलर को बीच, ओक, ऐश या मैपल जैसे पेस्टल व न्यूट्रल शेड्स के साथ का कॉम्बीनेशन ट्राई करें।

मस्टर्ड कलर

dress colors for dusky complexion %289%29 

ADVERTISEMENT

यह बहुत ट्रिकी कलर है, लेकिन अगर इसका इस्तेमाल सही स्किन टोन के साथ किया जाए, तो यह आपको यूनीक लुक दे सकता है। जी हां, डस्की स्किन टोन के लिए ब्राइट कलर्स में से मस्टर्ड सबसे बेस्ट है। इसे पहनने के बाद आपका चेहरा भी ग्लो करने लगता है।

हॉट पिंक कलर

dress colors for dusky complexion %286%29

अगर आपको लगता है कि यह रंग बहुत चमकीला है, आप पर अच्छा नहीं लगेगा तो आप गलत हैं।  गुलाबी रंग से आप अपने फैशन में एक ऐसा आउटफिट शामिल कर सकती हैं, जो आप पर खूब फबेगा। इसके साथ मैचिंग की जूलरी चुनना बेहतर विकल्प है।

नैवी ब्लू कलर 

dress colors for dusky complexion %283%29 

ADVERTISEMENT

इस कलर को लेकर बहुत से लोगों को ये गलतफहमी है कि ये डस्की स्किन टोन पर अच्छा नहीं लगता है। बल्कि गेहुँआ रंग पर तो ये और भी ज्यादा खिलता है। डेनिम से लेकर पेस्टल ब्लू तक आपको कपड़े के कलर के अनेक विकल्प मिल जाएंगे। कोबैल्ट ब्लू भी आपके लुक को शानदार बना सकता है।

वाइन रेड कलर

dress colors for dusky complexion %287%29 

ये रंग बहुत ही यूनिक कलर्स में से एक है। वाइन रेड या चेरी रेड भी आप पर बहुत अच्‍छा लगेगा। वैसे, वाइन और चेरी रेड डार्क स्किन टोन पर खूब फबते हैं। आप बिना किसी झिझक के ये कलर ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। 

सांवले सूरत पर कौन सा रंग का कपड़ा अच्छा लगेगा

गेहुंआ रंग वाली महिलाओं का स्किन टोन सही माना जाता है। अगर इसके हिसाब से सही तरीके से ड्रेस पहनी जाए, तो पर्सनैलिटी में चार चांद लग सकते हैं। अगर आप किसी पार्टी-फंक्शन के लिए ड्रेस के कलर (dresses for dusky skin) को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी ये परेशानी दूर किये देते हैं। यहां हम आपको बता रहे है सांवली लड़कियों के लिए पार्टी वियर आउटफिट आइडियाज के बारे में –

ADVERTISEMENT

गोल्ड के साथ कंट्रास्ट कलर की ड्रेस

dress colors for dusky complexion %281%29

अगर आपको लगता है कि गोल्डन कलर आपके ऊपर अच्छा नहीं दिखता है तो आप उसे डिफरेंट कंट्रास्ट कलर के साथ ट्राई कर सकते हैं। अब जैसे काजोल का ही ये आउटफिट देख लीजिए। दोनों कलर्स कैसे एक-दूसरे को बैलेंस कर रहे हैं। नाइट और डे पार्टी के लिए आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकते हैं। 

बेज कलर की आउटफिट्स

dress colors for dusky complexion %2814%29 

बेज कलर इन दिनों पार्टी में काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसे मशरूम कलर या बेज कलर कहते हैं। यह कलर डार्क होते हुए भी बेहद लाइट होता है। अगर आपकी स्किन टोन डस्की है तो पार्टी फंक्शन के लिए बेज कलर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी पर्सनैलिटी को एकदम रॉयल लुक मिलेगा।

ADVERTISEMENT

आइवरी कलर की आउटफिट्स

dress colors for dusky complexion %282%29 

अगर बात शादी या फिर किसी खास पार्टी की है तो आप आइवरी कलर किसी भी लड़की के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। मगर डस्की स्किन पर यह ज्यादा उभर कर आता है। सांवले रंग पर साड़ी या फिर ब्राइडल लहंगे की बात आती है तो इस कलर को चुनना आपके लिए बेस्ट चॉइस रहेगा।

वाइट कलर की आउटफिट

BeFunky-collage %287%29 

बहुत से लोग डस्की स्किन टोन वालों को सूर्ख सफेद रंग पहनने के लिए मना करते हैं। लेकिन ब्राइट वाइट को छोड़कर बाकि के डिफरेंट वाइट शेड्स से आप खुद को खूबसूरती का तोहफा दे सकती हैं। स्टार्क व्हाइट, लाइक्रा से बचते हुए हम आपको कॉटन, लिनेन औऱ शिफॉन क्रीमी या ऑफ वाइट आउटफिट पहनने की सलाह देंगे।

ADVERTISEMENT

रेड कलर की आउटफिट

dress colors for dusky complexion %285%29 

लाल एक सदाबहार रंग है। यह हर तरह की स्किन टोन को सूट करता है। अगर आपका सांवला रंग तो उसपर ये कलर कमाल दिखा सकता है। तो पार्टी में पहनिए कोई लाल रंग की ड्रेस और साथ में चटक लाल रंग की लिपिस्टिक के कॉम्बो के साथ खुद को दीजिए हॉट एंड बोल्ड लुक। 

टील ग्रीन कलर की आउटफिट

dress colors for dusky complexion %2812%29 

सांवले रंग पर साड़ी की बात आती है तो आप टील ग्रीन कलर ट्राई कर सकती है। ये आपकी त्वचा को चमकाने के लिए ये विकल्प भी बेहतरीन है। हरे रंग के कपड़ों को अपने वार्डरोब में शामिल करना शानदार आइडिया रहेगा। टील ग्रीन जैसे रंगों को आप अपनना सकती हैं। यकीन मानिए, ये आप पर खूब जंचेंगे।

ADVERTISEMENT

जैट ब्लैक आउटफिट्स

dress colors for dusky complexion %2810%29 

ब्लैक रंग तो कहना ही क्या… लेकिन अक्सर सांवली सूरत वाली लड़किया ब्लैक रंग के कपड़े पहनने से हिचकिचाती है। लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता होता है कि ब्लैक रंग गोरी स्किन से ज्यादा सांवली स्किन टोन पर फबता है। काले रंग के कपड़ों को आप अन्य एक्सेसरीज व कपड़ों के साथ और आकर्षित बना सकती हैं। इसमें नेट, शिफॉन और लेदर की जुगलबंदी भी खूब जंचेगी। …तो काला पहनिए औऱ सेक्सी दिखिए।

ये भी पढ़ें – 
 
20 Feb 2018
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT