बहुत जल्द ही वैलेंटाइन्स डे आने वाला है। इस दिन हर कपल एक से बढ़कर एक आउटफिट पहन अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाता है। कपल्स मिलकर एक-दूसरे को तोहफे देते हैं और अपने प्यार का इज़हार करते हैं। अब लव बर्ड्स के लिए इतना खास दिन हो और आप इस दिन वही रेगुलर ड्रेस या कपड़े पहन पार्टनर के सामने जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है! आपको इस दिन के लिए के चाहिए कुछ बेहद ही खास और वह क्या हो...देखिए यहां।
वैलेंटाइन्स डे के लिए सही आउटफिट्स चुनने का सबसे पहला रूल ये है कि वही आउटफिट्स चुनें, जिनमें आप कम्फर्टेबल हों। कुछ भी ओवररेटिड पहनने की जरूरत नहीं, स्टाइल कम्फर्ट के हिसाब से करें। इसमें आपकी मुश्किल हम आसान कर देते हैं कि क्या चुनें, क्या पहनें। यहां दी जा रही इन 20 ड्रेसेज़ में से आप अपनी पसंद की ड्रेस आसानी से चुन सकती हैं।
यहां आपको दिखा रहे हैं खास वेलेंटाइन्स डे के दिन पहनने के लिए 20 ड्रेसेज़। साथ ही जानिए हर ड्रेस में स्टाइलिश दिखने के लिए टिप्स:-
ये ग्रीन ड्रेस हर लड़की के लिए आरामदायक होगी, क्योंकि इसे पहनना और लंबे समय तक कैरी करना काफी ईज़ी है। इसके अलावा इस ड्रेस की फुल स्वील्स और नी लेंथ इसे और भी ईज़ी टू कैरी बना रही है। इस ड्रेस को स्टाइल करने के लिए आप कानों में हूप्स पहनें, बालों को लूज़ कर्ल्स रखें, चेहरे पर मिनिमल मेकअप और पैरों में हील्स या फिर बेलीज़। फुटवेयर आप अपने कंफर्ट के मुताबिक चुनें।
ड्रेस नहीं पहननी तो स्कर्ट और ये टॉप लुक देखिए। ये भी आपकी डेट के लिए एकदम परफेक्ट और कम्फर्टेबल है। तस्वीर में जैसे दिखाया गया है, अगर उसी तरह से खुद को स्टाइल करेंगी तो बेहतर है। अगर कुछ हटके ट्विस्ट चाहिए हो तो पोनीटेल की जगह बालों को ओपन रखें और हाथों में घड़ी की जगह ब्रेसलेट्स पहनें।
ड्रेस और स्कर्ट जैसा कोई लुक नहीं चाहिए तो ये देखिए, सिंपल भी और स्टाइलिश भी। इसके लिए आपको ज्यादा तैयारी भी नहीं करनी पड़ेगी। डेनिम, टी-शर्ट, गॉगल्स, बूट्स और ब्लेज़र हर लड़की के पास होते हैं। बस अपने बेस्ट तरीके से इसे कॉर्डिनेट करके पहनिए।
ये लुक सिर्फ उन लड़कियों के लिए, जो सीधे अपने कॉर्पोरेट ऑफिस से डेट पर निकलने वाली हैं। लुक रेगुलर है, लेकिन इसे खास बनाने के लिए ब्लैक पम्प्स पहनें। बालों को लूज़ कर्ल करें और रेड बोल्ड लिपस्टिक लगाएं। आप चाहें तो पैंट की बजाय पेंसिल स्कर्ट भी ट्राय कर सकती हैं।
वैलेंटाइन डेट पर कुछ सेक्सी लुक चाहती हैं तो इस ड्रेस पर नज़र डालें। लेपर्ड प्रिंट वाली ये साइट स्लीट ड्रेस काफी हॉट लुक देगी। इस ड्रेस को और सेक्सी बना रहा है कमर पर इसका नॉट, क्योंकि ये ड्रेस डीप वी नेक है तो आप इसके साथ कोई पतला लॉन्ग नेकपीस पहनें। बालों को स्ट्रेट रखें और हाई हील्स पहनें। मेकअप मिनिमल रखें, क्योंकि इस ड्रेस का सिलुएट खुद में काफी अपीलिंग है।
इस वक्त सीज़न क्योंकि विंटर्स का होता है और आपको अगर लेट नाइट डेट पर जाना है तो इस तरह की वेलवेट ड्रेस भी सेक्सी लुक देगी। वेलवेट पहनने में हिचकिचाएं नहीं, साल 2020 में ये ट्रेंड में है। इस ड्रेस को स्टाइल करने के लिए कानों में स्टड्स पहनें और हाई हील्स कैरी करें। मेकअप को मिनिमल ही रखें।
ओके लुक! अगर आप उन लड़कियों में से हैं, जिन्हें ड्रेस पहनने का झंझट नहीं चाहिए और सेक्सी दिखने के लिए ज्यादा एफर्ट्स नहीं लगाना पसंद। तब तो आप इस लुक को देखिए, डेनिम ऑन डेनिम लुक सदियों पुराना है और आगे भी सदियों तक चलेगा। खास बात ये कि ये हर बार अच्छा लगता है और इसमें स्टाइलिश दिखने के लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। तो देखिए और ट्राय कीजिए ये सुपर कूल एंड सेक्सी लुक।
अगर आपको अपनी वैलेंटाइन डेट पर कुछ इंडियन पहनना है तो ये लुक ट्राय करें। पैंट और स्ट्रेट कुर्ता वाला ये लुक हर लड़की पर सुंदर लगता है। इसके साथ जूतियां या कोल्हापुरी पहनें और कानों में झुमके डालें।
कुछ दुपट्टे वाला लुक चाहिए तो ये देखिए एक खूबसूरत ऑफ व्हाइट अनारकली और पैंट लुक। ये लुक बहुत क्लासी लुक देगा। जैसा ये लुक तस्वीर में है, एकदम परफेक्ट है। पैरों में जूतियां, कानों में झुमके और मेसी बन।
ये स्ट्राइप कुर्ता और पैंट भी आपकी डेट के लिए एकदम बेस्ट है। पिंक कलर फ्रेश लुक देता है। अगर इसके साथ मिनिमल या नैचुरल मेकअप किया जाए तो ये लुक और भी खूबसूरत बन जाता है। अगर आप वैलेंटाइन डेट पर कुछ सिंपल एथनिक सोच रही हैं तो ये लुक ट्राय कीजिए।
हॉल्टर नेक ड्रेस भी सेक्सी लुक देती हैं। इस तरह की मटैलिक ड्रेस को चुनते वक्त आप बालों को स्ट्रेट रखें, तभी लुक क्लीन लगेगा। मेकअप थोड़ा बोल्ड रखें, क्योंकि मिनिमल मेकअप से आपका चेहरा डल लगेगा। कानों में लॉन्ग चेन ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
नाइट पार्टी के लिए ये ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस एकदम परफेक्ट है। इसे बोल्ड बनाने के लिए रेड लिपस्टिक लगाएं और बालों में लूज़ कर्ल रखें। आप इस शॉर्ट ड्रेस के साथ बूट्स पहन सकती हैं।
वैलेंटाइन्स डे का मौका है और प्यार के रंग, यानी रेड में इस दिन काफी कपल्स दिखने वाले हैं। अगर आप भी इस दिन कुछ रेड पहनने का सोच रही हैं तो ये साबित होगी आपके लिए एक परफेक्ट रेड फ्लोई ऑफ शोल्डर ड्रेस। इस ड्रेस के साथ मेकअप मिनिमल रखिए और पैरों में हील्स पहनिए।
वैलेंटाइन्स डे पर कुछ लॉन्ग ड्रेस पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की ड्रेस ट्राय कर सकती हैं। ये मस्टर्ड येलो साइड स्लीट ड्रेस बहुत ही क्लासी लुक देगी। इसके साथ आप बालों को स्ट्रेट रखें या फिर पोनीटेल भी रख सकती हैं। मेकअप को मिनिमल रखें और पैरों में हाई हील्स ही पहनें।
डेट रात की है और आपको इंडियन पहनना है तो ये कलर कॉम्बिनेशन ट्राय करें। रेड एंड ब्लैक हमेशा से क्लासी कॉम्बिनेशन रहा है। आप चाहें तो इसके साथ गोल्डन या ब्लैक दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। अगर दुपट्टा कैरी करें तो मैसी जूड़ा बना लें। इससे लुक और अच्छा लगता है।
फ्लोरल प्रिंट्स इस साल भी ट्रेंड्स में रहेंगे तो आप वैलेंटाइन्स डे पर कुछ इस तरह की फ्लोरल ड्रेस पहन सकती हैं। इस नी लेंथ ड्रेस के साथ आप खूबसूरत बेलीज़ या फिर ब्लॉक हील्स सैंडल्स पहन सकती हैं। बालों में लूज़ कर्ल रखें और मेकअप को नैचुरल रखें।
फ्लोरल ड्रेस में कुछ लॉन्ग पहनना हो तो ये ड्रेस देखिए। ये ए लाइन फुल लेंथ ड्रेस भी वैलेंटाइन डेट पर अच्छी लगेगी। इस ड्रेस को स्टाइल करने के लिए आप बालों को लूज़ कर्ल रखें और ब्लॉक हील्स पहनें। मेकअप नैचुरल ही रखें, क्योंकि बड़े प्रिंट्स के साथ ज्यादा मेकअप ओवर लुक देता है।
येलो रंग की ये खूबसूरत फुल लेंथ ड्रेस भी आपकी वैलेंटाइन डेट के लिए एकदम परफेक्ट है। इस ड्रेस को आप दिन की डेट के दौरान पहनेंगी तो बहुत सुंदर लगेंगी। इस ड्रेस में और खूबसूरत लगने के लिए इसके साथ जूतियां पहनें और हाथों में मेटल की चूड़ियां डालें। थोड़ा और इंडियन लुक देने के लिए कानों में झुमकी भी पहन सकती हैं।
साइड स्लिट ड्रेस अपनी वॉर्डरोब में हमेशा रखें, जैसे कि एक ये। इस तरह की ड्रेस वैलेंटाइन डेट पर काफी सेक्सी लुक देती हैं। इसे स्टाइल करने के लिए पैरों में हील्स पहनें और स्मोकी आइज़ मेकअप करें। जूलरी के लिए आप कानों में स्टड्स और गले एक पतली चेन पहनें। बालों को कर्ल या स्ट्रेट, अपने मूड के मुताबिक चुन सकती हैं।
वैलेंटाइन डेट के लिए कुछ लॉन्ग ड्रेस का सोच रही हैं तो इस तरह की ड्रेस ट्राय करें। फुल लेंथ फ्लोरल ड्रेस आपकी नाइट डेट के लिए काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल ऑप्शन है। इसके साथ मिनिमल मेकअप रखें और लूज़ कर्ल करें। फुटवेयर ब्लॉक हील्स पहनें।
यदि आप दिन की पार्टी में जा रहे हैं तो आप एक अच्छी लेसी या लिटिल फ़्रिली ड्रेस पहन सकते हैं। लाल रंगों की ड्रेसेज़ पहनना अवॉइड करें और मैजेंटा, मरून या रोजी पिंक कलर के कपड़ों का कॉन्ट्रास्ट कलर्स के साथ फ्रेश कलर्स का भी चुनाव कर सकते हैं। ज्यादा लेसी ड्रेस भी अच्छी नहीं लगतीं, इसलिए आप कुछ ऐसा पहनें जैसे लेसी टॉप हो तो स्कर्ट प्लेन हो या सॉलिड कलर में ट्राउज़र हो। इसके साथ आप प्लेटफॉर्म या वैजेज़ और ब्रॉड बैंगल और डीसेंट क्लच के साथ अपना लुक कम्प्लीट कर सकते हैं।
रात की पार्टी के लिए आप प्लेन और सॉलिड कलर में गाउन पहन सकते हैं। इस गाउन में हल्का सा काम हो सकता है। आप कुछ भारी ईयररिंग्स और नेक पीस पहन कर इसे बैलेंस कर सकते हैं। अगर आपका नेकपीस ज्यादा भारी है तो हल्की ईयररिंग्स पहनें। फेंसी हैड गियर के साथ आप अपना लुक बढ़ा सकते हैं।
यदि आप क्यूट लुक चाहती हैं तो इसके लिए आप घुटनों तक की न्यूड कलर या पेस्टल कलर की ड्रेस पहनें। इसके साथ पिंक लिप्स और टॉसल्ड हेयर के साथ अपना लुक कम्प्लीट कर सकते हैं। साथ में हल्का ब्रेसलेट, स्टाइलिश बैग और अगर ठंड हो तो श्रग भी लें।
यदि आप डिनर डेट के समय एक एलिगेंट दीवा दिखना चाहती हैं तो ग्लैमरस ड्रेस के लिए कोई ऐसा रंग चुनें जो आपके ऊपर सूट करता हो। यदि आपकी त्वचा का रंग गेंहुआ है तो आप डार्क कलर्स चुन सकती हैं। अगर आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है तो आप बैज या पेस्टल शेड्स का चुनाव कर सकती हैं। साथ में क्लासी क्लच और स्ट्रैपी सैंडल्स आपका लुक कम्प्लीट करेंगी। इसके साथ अगर आप साइड स्वेप्ट कर्ल हेयरस्टाइल या मैसी पोनीटेल बनाएंगी तो अच्छा लगेगा।
यदि आप अपने वैलेंटाइन के साथ कोई फिल्म देखने जा रही हैं तो जॉर्जेट या नेट की फ्लर्टी मैक्सी पहन सकती हैं। और आप इस ड्रेस को सुंदर ज्यूलरी के साथ लेयर कर सकती हैं। आप इस लुक को खूबसूरत हाफ अप- हाफ डाउन लो बन के साथ कम्प्लीट कर सकती हैं।
अगर आप अपने प्रियतम के साथ कहीं पिकनिक पर जा रही हैं तो आपको डेनिम पहनना चाहिए। यह डेनिम की ड्रेस भी हो सकती है और डेनिम के शॉर्ट्स या स्कर्ट भी। इसके साथ लेसी टॉप अच्छा लगेगा। साथ में गोल्ड बेल्ट आपके लुक को इनहैन्स करेगी।
यदि आप इंटीमेट डेट की प्लैनिंग कर रही हैं, जिसमें खुले आसमान के नीचे कैंडल लाइट डिनर करने का प्लैन हो तो एक छोटी सनड्रेस या लॉन्ग मैक्सी ड्रेस पहनें। हल्के मेकअप और हल्की ज्यूलरी के साथ आपको अपना लुक मिनिमल ही रखना चाहिए। साथ में आप ब्लैक या मरून कलर में एक ट्रेंच कोट और हाईलो ड्रेस भी पहन सकती हैं। इस वक्त आप रेड कलर में बोल्ड ड्रेस भी पहन सकती हैं। अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल या लो मैसी बन का स्टाइल दें। हल्का ब्रेसलेट और भारी ईयररिंग्स के साथ लुक कम्प्लीट करें।
वैलेंटाइन्स डे जैसा अब जब मौका इतना खास है तो दिमाग में सवाल भी ज्यादा ही होंगे। यहां जानिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब।
सवाल - वैलेंटाइन डेट के लिए ड्रेस अच्छी चुनी, लेकिन फाइनल लुक अच्छा नहीं आता?
जवाब - फाइनल लुक तभी बेस्ट लगेगा, जब आप एक या दो बार ट्रायल कर लेंगी। आपको वैंलेटाइन डे पर जो भी पहनना हो, उसे एक बार पहले ट्राय कर लें।
सवाल - डेट के दौरान हर वक्त बेस्ट दिखने के लिए क्या करें?
जवाब - इसके लिए आप अपने साथ स्मॉल मेकअप बैग रखें, ताकि वक्त-वक्त पर वॉशरूम जाकर टच-अप कर सकें।
सवाल - मेकअप और ओवर मेकअप में कैसे बैलेंस रखें?
जवाब - सिर्फ ये बात समझिए कि नैचुरल लुक बेस्ट होता है और जो मेकअप आपके नैचुरल लुक को और बेहतर बनाए, बेस्ट मेकअप वही है।
सवाल - वैलेंटाइन डे पर कैसी ड्रेस पहनें?
जवाब - ऊपर 20 ड्रेसेज़ दी गई हैं, लेकिन उनमें से अपने लिए ड्रेस चुनते वक्त अपना बॉडी टाइप और मौसम जरूर देखें, क्योंकि वैंलेटाइन डे के दौरान मौसम थोड़ा ठंडा रहता है। एक एक्स्ट्रा लेयर अपने साथ रखें।
(iMAGES - BY AJAY SINHA & BUZY FROM BUZJAY FASHION STUDIO & Global Desi Summer 18 #PuppetsNCamels collection)
इन्हें भी देखें-