आपके बाल छोटे हों या लंबे, उन्हें पोषण देने के लिए उनका ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है। कुछ चीज़ें हमारे डेली रूटीन में शामिल होती हैं, जैसे कि ब्रश करना... उसी तरह रोज़ाना अपने बालों का खास ख्याल रखना भी बहुत ज़रूरी होता है। हमें हर दूसरे दिन बाल न धोने की सलाह दी जाती है जिससे कि उन पर शैंपू के खतरनाक केमिकल का असर न हो। लेकिन अफसोस, हमारा वातावरण ऐसा है कि अगर बाल न धोए जाएं तो प्रदूषण से ही बालों की सुंदरता खत्म होने लगती है। लिहाज़ा हम आपके लिए कुछ ऐसे केमिकल मुक्त ऑर्गेनिक शैम्पू का सुझाव लेकर आए हैं, जिन्हें आपसे ज्यादा आपके बालों की फिक्र रहेगी...
शहनाज़ हुसैन शैग्रो - क्लींज़र कम कंडिशनर
फॉरेस्ट इसेंशियल्स हेयर क्लींज़र - आउध एंड ग्रीन टी
रस्टिक आर्ट बायोडिग्रेडेबल हर्बल शैम्पू
जितना सुंदर इसका नाम है, वैसा ही यह काम भी करता है। यह शैम्पू सभी तरह के बालों के लिए मुफीद होता है। सुरक्षा के साथ-साथ यह आपके बालों को भीनी सुगंध से भी भर देगा।
कीमत 105 रुपये
यह शैम्पू आपके बालों को जड़ों तक पोषण देता है। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार बने रहेंगे।
कीमत 250 रुपये
यह क्लींज़िंग शैम्पू प्रोटीन और नारियल के तेल से युक्त है, जो आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है। यह बालों को रूखा-सूखा होने से भी बचाता है।
कीमत 149 रुपये
क्या बाल उलझे हुए या ड्राई होने लगे हैं? अगर ऐसा है तो यह शैम्पू आपकी इस समस्या को दूर करेगा। आपके बालों में नमी लाकर यह आपको सुपर-डुपर फील देगा।
कीमत 649 रुपये
यह शैम्पू प्राकृतिक और आयुर्वेदिक तत्वों से मिलकर बना है। यह बालों को मजबूती प्रदान करता है और उन्हें काला बनाए रखने में आपकी मदद करता है। यह जड़ों से पोषण देने में सक्षम है।
कीमत 450 रुपये
यह एक बेस्ट सेलिंग लोकप्रिय शैम्पू है। बी विटमिन- बायोटिन, नियासिन और पेंथेनॉल से युक्त यह शैम्पू आपके बालों की सेहत को चुस्त-दुरुस्त रखता है। बालों को लंबा और घना बनाने में भी यह शैम्पू मददगार है।
कीमत 1140 रुपये
बायोटिक एक ऐसा ब्रैंड है, जिसे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की श्रेणी में बेहद लोकप्रियता हासिल है। यह शैम्पू आपके बालों को रूखा-सूखा नहीं होने देगा। अगर खुजली की शिकायत है तो उससे भी छुटकारा दिलाएगा। कुल मिलाकर यह आपके बालों की सेहत को पूर्णत: सुरक्षा देगा।
कीमत 159 रुपये
यह शैम्पू आपके बालों को टूटने और झड़ने से बचाएगा। एक बार आज़माकर तो देखिए...
कीमत 220 रुपये
यह शैम्पू पूरी तरह प्राकृतिक तेलों से निर्मित है, जो हिमालय के देवदार वृक्ष में पाया जाता है। यह क्लींज़र आसानी से आपके बालों की सफाई करेगा और बालों को प्राकृतिक लुक देने में मददगार साबित होगा।
कीमत 1025
यह शैम्पू पौधों के रस से बना है, जो बालों को पोषण प्रदान करता है। इसका इस्तेमाल करने के बाद आपके बाल तरो-ताज़ा रहते हैं।
कीमत 490 रुपये
यह ब्रैंड इस लिस्ट में खासा लोकप्रिय है, इसीलिए हम इसे आपको सुझा रहे हैं। यह हर्बल शैम्पू आपके बालों को प्राकृतिक चमक और खुशबू देगा।
कीमत 975 रुपये
फैब इंडिया का यह सर्वश्रेष्ठ ऑर्गेनिक ब्रैंड है। हम इसके फायदों से इनकार नहीं कर सकते। इस शैम्पू में नींबू और मिंट की खुशबू रची-बसी है, जिसकी सुगंध आपके बालों में भी महसूस की जा सकती है। मिंट से ठंडक मिलती है और त्वचा के इन्फेक्शन आदि से लड़ने में भी यह तेल मददगार है।
कीमत 350 रुपये
न्यासा का हिबिस्कस शैम्पू एसएलएस, एसएलईएस और पैराबेन से मुक्त होता है। यह देखने में जितना आकर्षक लगता है, प्रयोग करने में भी उतना ही लाजवाब है।
कीमत 1,950 रुपये
यह सेब और अमरूद के तत्वों से मिलकर बना क्लींज़र है। इसमें युक्त रिच विटमिन और फाइबर बालों का बेहद खूबसूरती से ख्याल रखते हैं।
कीमत 725 रुपये
यह हस्त निर्मित प्राकृतिक शैम्पू नारियल और बरमूडा घास व्हीट प्रोटीन से लैस होता है। इसे इस्तेमाल करना भी फायदे का सौदा साबित होगा।
कीमत 290 रुपये
यह शैम्पू खास तौर से बालों को टूटने व दोमुंहा होने से बचाता है। यह जड़ों से मजबूती देते हुए बालों को खूबसूरत बनाता है। हेयरफॉल की समस्या से लड़ने में यह आपकी मदद कर सकता है।
कीमत 710 रुपये
यह शैम्पू आपके बालों को सफेद होने से तब बचाता है, जब वे प्रीमच्योर अवस्था में होते हैं। इसमें एलोवेरा और हिबिस्कस के तत्व होते हैं, जो आपके बालों को चमकदार बनाए रखते हैं।
कीमत 495 रुपये