शादी के बाद हनीमून पर जाना पहले तो फैशन और लग्ज़री की श्रेणी में आता था, लेकिन अब यह शादी के साथ इसेंशियल कैटेगरी में आ गया है। होने वाले दूल्हा-दुल्हन आजकल अपनी शादी से ज्यादा हनीमून के लिए एक्साइटेड रहते हैं और इसके लिए काफी पहले से प्लान बनाते हैं। जहां तक हनीमून की प्लानिंग की बात है तो शादी तय होते ही हनीमून की पूरी प्लानिंग हो जानी चाहिए क्योंकि आमतौर पर शादी के सीजन में आपको होटल- रिज़ॉर्ट तो दूर, डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए प्लेन तक की बुकिंग भी नहीं मिलती। ऐसे में जरूरी है कि आप कम से कम दो-तीन महीने पहले से ही सारी बुकिंग करवा लें। लेकिन इससे पहले आपको यह तय करने की जरूरत है कि आपको हनीमून के लिए कहां जाना चाहिए। तो हमारी तो यही सलाह है कि आपको किसी ऐसी जगह पर जाना चाहिए जहां जाकर आपकी पिछले एक महीने से लगातार हो रही शादी की तैयारियों की सारी थकान उतर जाए। यहां हम आपको कुछ ऐसी लग्ज़री रिज़ॉर्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो इस लिहाज़ से बहुत अच्छी हैं।
राजस्थान के उदयपुर में इस लग्ज़री रिज़ॉर्ट को हनीमून कपल्स के लिए काफी रोमांटिक स्थान के रूप में जाना जाता है। यहां हनीमून कपल्स के लिए बने विशेष स्वीट्स में प्राइवेट जुकाज़ी की व्यवस्था है, जिन्हें कपल की इच्छा के अनुसार फ्रेश फ्लावर्स, वाइन या बाथ सॉस्ट मिनरल्स से भरा जा सकता है। यह रिसोर्ट हनीमूनर्स को अपने एक विशेष पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट या फ्लोटिंग कॉकटेल अनुभव का भी ऑफर करता है। अगर हनीमून कपल चाहे तो यहां के एक्सपर्ट्स फोटोग्राफर्स द्वारा उनका फोटोशूट भी ऑर्गेनाइज़ किया जा सकता है। इसके अलावा हनीमूनर्स के लिए यह रिज़ॉर्ट बाडी लेक के पास एक रोमांटिक पिकनिक का भी आयोजन करता है, जिसे लग्ज़री पार एक्सीलेंस कहा जा सकता है। इसके लिए नेट जिओ ट्रैवलर इंडिया ने इस रिज़ॉर्ट को फीचर भी किया है। वेबसाइट: http://royalretreatudaipur.in
भारीभरकम शादी के सारे तामझाम के बाद हनीमून कपल को आराम की जरूरत होती है, जिसके लिए उन्हें अपने हनीमून पर किसी ऐसी जगह जाना चाहिए जहां उन्हें लग्जरी के साथ-साथ आराम और एकांत भी मिल सके। इसके लिए दे वेस्टिन सोहना रिज़ॉर्ट एंड स्पा परफेक्ट प्लेस है। करीब 45 एकड़ में फैली और लश ग्रीन सराउंडिंग से भरपूर यह जगह बेहद खूबसूरत भी है। आपको अल्टीमेट प्राइवेसी देने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई यहां की प्रीमियर विला में समय बिताकर आप अपने हनीमून के अनुभव को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। यह रिसोर्ट हनीमून कपल्स को पोस्ट वेडिंग डी-स्ट्रैस फेसिलिटीज़ भी देती है, जिससे आपकी शादी के दौरान हुई सारी थकान दूर हो जाएगी। यहां उपलब्ध 60 मिनट स्पा थेरेपी का आनंद लें, एक्सक्लूसिव शेम्पेन इंटीमेट डाइनिंग अनुभव लें और यादें जिंदगी भर के लिए संजोकर रखें। वेबसाइट: http://www.westinsohnaresort.com
हिमालय की सिंपलिसिटी और ह्यूमिलिटी के साथ-साथ हर तरह की लग्ज़री और मॉडर्न-डे हॉस्पिटैलिटी का कम्फर्ट भी मिल जाए तो हनीमून कपल्स को और क्या चाहिए। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित ब्लॉसम विलेज रिज़ॉर्ट हनीमून कपल्स से होलसम हिमाचली गेटवे की ऐसी ही परिभाषा बनने का वायदा करती है। हिमाचल प्रदेश जैसी देवभूमि में बसा यह खूबसूरत रिसोर्ट पहाड़ों में बसी ऊर्जा और दैवीय चमत्कारों से भरपूर है। इसके साथ ही यहां हीलर्स और थेरेपिस्ट्स की टीम भी शादी की थकान से आराम देने के लिए आपको इंतजार कर रही होती है। यह रिसोर्ट अपने मेहमानों को होलिस्टिक वेलनेस एक्सपीरिएंस ऑफर करती है। इसके साथ ही आप यहां आत्मिक शांति, स्पिरिचुअल हीलिंग, कल्चरल लर्निंग और स्वयं के साथ कम्युनिकेशन कर सच्ची खुशी प्राप्त सकते हैं। यहां हनीमून कपल्स के लिए इन-हाउस जिम, योगा एंड स्पा सेंटर के साथ नेचर वॉक, ट्रैक्स और आसपास के क्षेत्र में अनेक एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी मौजूद हैं। Website: http://www.blossomsvillage.com
आत्मंतन वेलनेस सेंटर को भारत का अल्टीमेट वेलनेस हैवन कहा जा सकता है, जो सहयाद्रि पहाड़ों के बीच मुल्शी की हरी-भरी वादियों में स्थित है। यह एक इंटीग्रेटेड वेलनेस स्पा है जो देश के सबसे लग्जूरियस स्पा में से एक है जहां अच्छे पोषण के साथ आपके शरीर का संबंध समझाते हुए आपके शरीर को प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाने में मदद की जाती है, ताकि आप जब वापस लौटें तो आपमें एक नया व्यक्ति, अच्छा काम करने वाला हृदय हो। यह रिज़ॉर्ट 6525 वर्ग फीट के क्षेत्र में आपको फिटनेस सुविधाएं ऑफर करता है और साथ में वर्ल्ड क्लास स्पा और ट्रैडीशनल आयुर्वेद की वेलनेस थेरेपीज़ भी। यह आपके मस्तिष्क, शरीर और आत्मा को अच्छी तरह से पैम्पर करता है। कुल मिलाकर आत्मंतन लग्जरी, सर्विस और क्वालिटी के मापदंड पर आपकी उम्मीदों से भी बढ़कर खरा उतरता है। वेबसाइट: http:// www.atmantan.com
मुंबई और पुणे के लगभग बीच में स्थित रैडिसन ब्लू रिज़ॉर्ट एंड स्पा, करजत हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। खूबसूरत सहयाद्रि पहाड़ों के बीच और उल्हास नदी के बीच बसे इस रिज़ॉर्ट में करीब 102 रूम्स हैं। रिसोर्ट की ईस्टर्न डिजाइन में थाई और बालिनीज़ आर्किटेक्चर का कॉम्बिनेशन है। यहां के एक्सेंजा स्पा की रिजुवेनेटिंग थेरेपीज़ हनीमून कपल्स को पूरा एकांत और आराम देने के लिए परफेक्ट हैं। शहरों की भीड़भाड़ से दूर यह रिसोर्ट किसी को भी पूर्ण शांति का अहसास कराती है। यहां के आउटडोर स्विमिंग पूल के साथ बनी बार में आप कूल कॉकटेल का आनंद लेने के अलावा आप ऑलडे डाइनिंग रेस्त्रां में कभी भी डाइनिंग का बेहतरीन अनुभव कर सकते हैं। यह रिज़ॉर्ट रोमांटिक वेडिंग सेरेमनी के अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराता है। वेबसाइट: https://www.radissonblu.com/en/resort-karjat
केरल के खूबसूरत हरे-भरे वायलार क्षेत्र में स्थित बेहतरीन लग्ज़री स्पा एंड आयुर्वेदा रिज़ॉर्ट हनीमून कपल्स को पुराने और नये का मिश्रित और जादुई अनुभव प्रदान करता है। यह केरला के शांत बैकवाडर्स के साथ ट्रैडीशन, कल्चर, लग्ज़री और आत्मिक शांति का खूबसूरत मिश्रण है। यहां की हेरिटेज विलाज़, यूनिक फ्लोटिंग कॉटेज और लग्ज़री हाउसबोट किसी को भी अपने सॉफेस्टिकेटेड स्टाइल से मदमस्त कर सकती हैं। ट्रैडीशनल और होलिस्टिक स्पा ट्रीटमेंट और मल्टी कुइज़िन मेनू यहां आनेवाले मेहमानों को कम्फर्ट और फेसिलिटीज़ के साथ बेहतरीन क्वालिटी टाइम ऑफर करता है। रिज़ॉर्ट ने अभी हाल ही में उपासना आयुर्वेदा एंड स्पा के साथ भी करार किया है, जहां आपको सर्टिफाइड स्पा फीचर्स के साथ विशेष पंचकर्मा सुविधा भी मिलती है। यहां के रूम्स मे जुकाज़ी, स्टीम और शॉवर एरिया की सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा इनका केरल में पेरियार वाइल्डलाइफ सेंचुरी के पास थेलक्कडी में स्थित पोइट्री सरोवर पोर्टिको उन हनीमून कपल्स के लिए बेहतरीन स्थान है जो वन्यजीवन को पसंद करते हैं। यह रिज़ॉर्ट थलेक्कडी के पास ओट्टाकाथालामेदु पहाड़ पर है, जहां आप सहयाद्रि पहाड़ियों और पेरियार नदी का खूबसूरत नजारा कर सकते हैं। यहां के शांतिपूर्ण वातावरण में बनी कॉटेज लग्ज़री और रस्टिक एम्बिएंस का अच्छा बैलेंस प्रस्तुत करती हैं। वेबसाइट: http://www.vasundhararesorts.in
महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर बने हैं सैफरॉन स्टेज़। सैफरॉन स्टेज़ ऐसे स्टे ऑफर करते हैं जहां आपको घर जैसी गर्मजोशी के साथ होटल जैसी हाइजीन मिले। यहां की खास बात यह है कि यहां के रेट्स आपकी जेब को सूट करने वाले हैं और इसके अलावा घर जैसा खाना और जिंदगी भर की यादों के लिए कुछ अनोखी कहानियां भी। इनका इरादा अभी अपनी इस चेन को और भी राज्यों में फैलाने का है। हनीमून कपल्स के लिए यहां यही आकर्षण है कि वे यहां आकर अपने घर को मिस नहीं करेंगे। वेबसाइट: https://www.saffronstays.com
इन्हें भी देखें -