अकसर यंगस्टर्स फ्राइडे की शाम या सैटरडे की सुबह यही सोचते रहते हैं कि वीकेंड पर क्या किया जाए, खासकर वे, जो अपने घर से दूर रह रहे हों। घर की सफाई या दूसरे ज़रूरी काम कर लेने के बाद भी अच्छा-खासा टाइम बच ही जाता है। अगर आप भी हर हफ्ते इसी टेंशन से जूझते हैं तो हो सकता है कि ये आइडियाज़ आपके कुछ काम आ सकें।
अगर आप हर रोज़ एक्सरसाइज़ के लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं तो वीकेंड पर इसे अपनी मस्ट डू लिस्ट में ज़रूर शामिल करें। इस प्लैन में अगर दोस्त भी आपका साथ दें तो एक्सरसाइज़ का मज़ा डबल हो जाएगा। आप मिलकर कुछ नए फिटनेस रेजीम ट्राई कर कर सकते हैं। अगर जिम न जाना चाहें तो आसपास ही वॉक या जॉग करने भी जा सकते हैं। आप फिटनेस फ्रीक हों या न हों, एक्सरसाइज़ को रूटीन में शामिल ज़रूर करें।
शॉपिंग को स्ट्रेस बस्टर भी कहा जाता है। ऑफिस या घर की हफ्ते भर की टेंशन को दूर करने के लिए शॉपिंग एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। अगर ज़्यादा खर्च करने के मूड में न हों तो किसी लोकल मार्केट भी जा सकते हैं। लिस्ट बनाकर घर का सामान भी वीकेंड पर सुकून से खरीदा जा सकता है। कुछ खरीदना न भी चाहें तो वहां आपको खाने-पीने के कई बेहतरीन विकल्प मिल सकते हैं।
वीकेंड गेटअवेज़ पर एक नज़र
अगर आप घूमने या आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करने में रुचि रखते हों तो वीकेंड से बेहतर टाइम कब मिलेगा? घूमने की जगहों की एक लिस्ट बना लें और वीकेंड्स पर अपने शेड्यूल के हिसाब से वहां घूमते जाएं। कहीं भी जाने से पहले उस जगह के बारे में पूरी रिसर्च कर लें, जिससे कि वहां पहुंच कर आपको परेशान न होना पड़े। ऐसा भी न हो कि घूमने की वजह से मंडे को ऑफिस मिस हो जाए।
वीक डेज़ में काम की वजह से आप अपने फ्रेंड्स को ज़्यादा टाइम नहीं दे पाते होंगे तो क्यों न इस वीकेंड को उनके लिए ही रिज़र्व कर दिया जाए? कुछ नहीं तो सारा दिन बातें तो की ही जा सकती हैं, अगर आप दोनों के कई कॉमन फ्रेंड्स होंगे तो आपकी बातों के टॉपिक्स भी बढ़ जाएंगे। वैसे भी दोस्त साथ हों तो समय कम पड़ सकता है, बातें नहीं।
आजकल फ़ोन और सोशल मीडिया पर इतने फिल्टर्स मौज़ूद हैं कि उनका यूज़ कर आप खुद को भी नहीं पहचान पाएंगे। तो क्यों न इस वीकेंड अपने खास दोस्तों के साथ ऐसी ही कुछ मज़ेदार मेमोरीज़ इकट्ठी की जाएं? यकीन मानिए, वीक डे की टेंशन के दौरान इन फ़ोटोज़ को देखना काफी रिलैक्सिंग होगा। कुछ नहीं तो उन पर कॉमेडी फ्रेम्स का इस्तेमाल कर बाद में अपने फ्रेंड्स को भी चिढ़ा सकते हैं।
अगर आप काफी टाइम से अपने घर का खाने मिस कर रहे हैं तो इस वीकेंड किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं। वहां न जाना चाहते हों तो किसी ऐसे फ्रेंड के घर चले जाएं, जो अपनी फैमिली के साथ रहता हो। इससे आपको टेस्टी खाने के साथ बड़ों का प्यार और आशीर्वाद भी मिलेगा। अगर ऐसा कुछ प्लैन कर रहे हों तो अपने मेज़बानों के लिए कोई गिफ्ट आइटम ले जाना न भूलें।
खुद को भी दें वक्त
अगर किसी वीकेंड पर आप अकेले हैं तो भी परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है। घर पर अकेले बैठ कर बोर होने के बजाय अपनी फेवरिट टी या कॉफी शॉप चले जाएं। इससे आपका अच्छा टाइमपास हो जाएगा। साथ में अपनी डायरी या फेवरिट नॉवेल भी ले जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :
सोशल मीडिया फ्रेंड से पहली बार मिलने पर इन 8 टिप्स का रखें ध्यान
इन 7 बातों से समझें अपने इंट्रोवर्ट दोस्त का नेचर