इस सीज़न में अपने लुक में फैशन और स्टाइल का तड़का लगाना थोड़ा मुश्किल काम लगता है। सुबह-शाम वाली सर्दी से बचते हुए प्रेज़ेंटेबल नज़र आना किसी चैलेंज से कम नहीं है। इन स्टाइलिश टीवी सेलेब्स (TV celebs) के खास ड्रेसिंग स्टाइल से आइडिया लेकर आप भी अपना स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं।
इस ड्रेस में अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
इस त्योहार फैशन में घोलें सेलिब्रिटी रंग
इसका रंग और पैटर्न कैज़ुअल आउटिंग के साथ ही किसी खास डेट के लिए भी परफेक्ट है।
टीवी की ‘नायरा’ को इस अंदाज़ में देखना कुछ नया है।
अपनाएं टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के ये खास लुक्स
फ्राइडे ऑफिस लुक के लिए उनके इस स्टाइल को कॉपी किया जा सकता है।
अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने से न घबराती हों तो हर वीक का एक प्लैन बना लें। इससे हर दिन आप कुछ हटकर नज़र आ सकती हैं।
जैकेट से लेकर स्कर्ट तक कृतिका के इन लुक्स को कैज़ुअल और फॉर्मल वेयर की श्रेणी में रखा जा सकता है। दिन भर ऑफिस में रहना हो या कोई खास मीटिंग अटेंड करनी हो, दोनों ही जगह आप फिट एंड हिट रहेंगी।
ऑफिस की ईवनिंग पार्टी के लिए क्रिस्टल के इस लुक को आसानी से कॉपी किया जा सकता है।
लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ रहें अपडेट
ब्लैक लॉन्ग ड्रेस के साथ कोई भी लिप शेड मैच कर सकती हैं।