अपनी नैचरल ऐक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को जितना प्यार उनके फैंस से मिलता है, उतना ही टेलीविज़न इंडस्ट्री के अपने दोस्तों से भी। वे अपने बिज़ी शेड्यूल से टाइम निकालकर अकसर अपने दोस्तों से मिलती-जुलती रहती हैं। हाल ही में वे अपने एक खास दोस्त के लेटेस्ट शो लॉन्च का हिस्सा बनी थीं। फिलहाल वे 'ये है मोहब्बतें' के साथ ही दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी बिज़ी हैं।
वे अपने पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) के साथ खास दोस्त विपुल रॉय को उनके नए शो के लॉन्च के मौके पर बधाई देने पहुंची थीं। विपुल रॉय जल्द ही सब टीवी के नए शो ‘पार्टनर्स’ का हिस्सा बनने वाले हैं। इसके साथ ही दिव्यांका ने यह भी बताया कि विपुल और उन्होंने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत एक साथ ही की थी।
दिव्यांका के सोशल मीडिया अकाउंट्स से समय-समय पर पता चलता रहता है कि वे दोस्ती बखूबी निभाती हैं। इससे पहले वे वाहबिज़ दोराबजी के टॉक शो का प्रमोशन भी कर चुकी हैं। इससे साफ पता चलता है कि दिव्यांका सिर्फ शो में ही नहीं, बल्कि वास्तविक जीवन में भी रिश्तों की कीमत समझती हैं।
दिव्यांका कहती हैं कि समय कितना भी बदल जाए, उसका असर उनकी दोस्ती पर कभी नहीं पड़ सकता है।