शादी के मौसम में खूबसूरत आउटफिट्स, मेकअप और जूलरी की तलाश में सभी रहते हैं। लेकिन अगर इस वेडिंग सीजन का ट्रेंड आपको पता हो, तो आप लेटेस्ट ट्रेंड की जूलरी लेकर महफिल की शान बन सकती हैं। जब हमने अपने बॉलीवुड दीवाज़ को फॉलो किया तो देखा कि आजकल बड़े-बड़े डेंगल ईयररिंग्स कुछ ज्यादा ही फैशन में हैं। आप खुद ही देख लीजिए कि हमारे बॉलीवुड दीवाज़ किस तरह के ईयररिंग्स को चूज़ कर रहे हैं।
आलिया भट्ट को तो डेंगल ईयररिंग्स का खासा शौक है। ये हम नहीं कह रहे हैं, उनका इंस्टाग्राम कह रहा है। आप भी उनके इंस्टाग्राम पर जाकर देखिये, उन्होंने अपने बहुत से लुक्स में तरह - तरह के डेंगल ईयररिंग्स पहने हैं। तो उनके लुक्स को भी आप आसानी से फॉलो कर सकती हैं और हां, उनका यह लुक तो बिलकुल ब्राइडल जूलरी वाला है तो आप अपनी शादी में ऐसे डेंगल ईयररिंग्स जरूर लें।
अगर आपको भी है डेंगल का शौक तो मंगाएं ये खूबसूरत Bindhani Cz Stone Chandbali Gold-Plated Dangle & Drop Earrings। इनकी कीमत है सिर्फ 242 रुपये।
करीना कपूर अपने इस लुक में बिलकुल महारानी जैसी लग रही हैं। उनकी यह जूलरी भी कंटेम्परेरी लुक की ब्राइडल जूलरी है। आप भी इसे अपने ब्राइडल अटायर पर फॉलो कर सकती हैं, लेकिन याद रहे कि आपका ब्राइडल आउटफिट इससे मैच करता हुआ होना चाहिए।
अगर आप अपने लिए झुमकों की तलाश कर रही हैं तो हम आपके लिए लाए हैं ये ग्रैंड Meenaz Traditional Ethnic Gold Plated Pearl Jhumka Earrings। इनकी कीमत सिर्फ 299 रुपये है।
दीपिका के ये डेंगल ईयररिंग्स कितने मार्वलस हैं ना। दीपिका ने यह डेंगलक पद्मावती फिल्म के प्रमोशन पर पहने थे। आप भी ऐसे डेंगल ईयररिंग्स किसी की शादी या किसी और पार्टी के मौके पर कैरी कर सकती हैं।
A post shared by BollyStyleFile by Aman (@eattweetblog) on
अगर आप भी ऑक्सीडाइज्ड डेंगल एंड ड्रॉप ईयररिंग्स लेना चाहती हैं तो I Jewels Oxidized Silver Dangle & Drop Earrings मंगवाएं। इसकी कीमत सिर्फ 299 रुपये है।
सोनम कपूर को बॉलीवुड की टॉप दीवाज़ में गिना जाता है तो उनका स्टाइल तो हर बार ही ट्रेंड बन जाता है। उनका यह ट्रेंडी ईयररिंग्स भी फॉलो करने के लिए बेहतरीन है। इन्हें किसी भी तरह की पार्टी में कैरी किया जा सकता है।
ये पीकॉक डिजाइन झुमका स्टाइल Voylla Metal Dangle and Drop Earrings आपके लिए बेहतरीन हैं। इनकी कीमत सिर्फ 198 रुपये है।
ऐश्वर्या राय का यह रूप बेहद खूबसूरत लग रहा है। उनके डेंगल ईयररिंग्स भी किसी से कम नहीं हैं। इन्हें किसी की शादी पर फॉलो किया जा सकता है। इनकी खास बात यह है कि यह ईयररिंग किसी ड्रेस पर भी अच्छे लगेंगे और ट्रेडीशनल साड़ी पर भी।
तो देर किस बात की है, जाइये मार्केट और अपने लिए भी डेंगल ईयररिंग्स ले आइये- बड़े-बड़े वाले।
अगर आप पर्ल में डेंगल ईयररिंग्स लेना चाहती हैं तो I Jewels White Gold Plated Kundan With Pearl Outline Dangle & Drop Earrings बेमिसाल हैं। इनकी कीमत सिर्फ 349 रुपये है।
इन्हें भी देखें -