हम लड़कियां emotional fool समझी जाती हैं पर हम समझते हैं कि हमें रिझाना इतना भी आसान नहीं है.. अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आप गलत हैं। क्या आपको पता है कि लड़के आपको emotionally टच कर के ही seduce भी कर लेते हैं और आपको इसका पता तक नहीं चलता। कैसे वो आपको emotionally seduce करते हैं आइए जानते हैं।
वो अगर ब्लू की बजाय रेड शर्ट में आए तो अपने आप अटेंशन का point बन जाता है। और अगर इसके बाद कोई ऐसी बात कह दे जो आपको ज़रा-सी भी चुभे तो उसका काम बन जाता है। आप उसके बारे में सोचना नहीं छोड़ पातीं और फिर कभी उसे सफाई देने या उसकी क्लास लेने खुद-ब-खुद चली जाती हैं। उसे पता होता है कि उसका नुस्खा असरदार है।
इसके लिए वो अपनी कोई छोटी-सी personal बात आप से शेयर करता है और फिर बातों का सिलसिला बढ़ता चला जाता है। इस बात के बाद आपको लगता है कि उसने आप से अपना secret reveal किया जबकि वो आपसे बातें बढ़ाने के लिए ऐसा करता है।
और ये दिखाने की कोशिश करता है कि देखो, ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है। उस वक्त आप ऐसा महसूस करती हैं कि उसके आने से ही आपकी ज़िंदगी ज्यादा खूबसूरत और रंगीन हो गई है।
इसके बाद आप उसके सामने चीख पड़ती हैं या फिर चिल्लाती हैं और रोती हैं। इस तरह आप उसके सामने बहुत ओपन हो जाती हैं और वो आपको console करता है। आपको लगने लगता है कि वो आपको कितनी अच्छी तरह समझता है।
जैसे कि - तुम पर ये ब्लैक ड्रेस अच्छी लग रही है। फलां हेयरस्टाइल तुम पर ज्यादा सूट करता है। वो आप में छोटी-छोटी बातें खोज निकालता है और आप सोचती हैं कि वो आपको कितना deeply महसूस करता है। इसके बाद आप खुद-ब-खुद खिंची चली जाती हैं।
वो सबके सामने भी आपकी ओर देखकर हल्का-सा मुस्कुराता है या इशारों ही इशारों में कुछ भी कहता है और उसके बाद आप उस पर फिदा हुए बिना नहीं रह पाती हैं। शब्दों से ज्यादा ये इशारे काम करते हैं ये उसे भी पता है।
ये भी पढ़े :
उसकी Body Language बताती है वो बातें जो वो नहीं बताता!
शायद इन 7 Surprising वजहों से लेट हो रहे हैं आपके पीरियड्स !