लड़कों के बारे में कई तरह के सवाल हैं जो आपके दिलो-दिमाग में हैं लेकिन क्या करें, कभी इस तरह का कोई मौका ही नहीं मिला कि कभी पूछ पाएं या फिर जान पाएं। वैसे तो लड़कों को भी खुद के बारे में आपको बताना है लेकिन किसी वजह से अगर वह आपसे नहीं कह पा रहें हैं तो हम मदद कर देते हैं। आज हम बात करेंगे penis के बारे में, और बताएंगे कुछ ऐसी बातें जो लड़के भी चाहते हैंं आप जानें penis के बारे में!
ये सब सिर्फ बोलने वाली बातें हैं कि ये काफी स्ट्रांग या पत्थर जितना hard होता है लेकिन वह भी एक body पार्ट है और उसमें भी दर्द होता है अगर आप काफी wildly behave करेंगी तो। और प्लीज....दांतों का इस्तेमाल न ही करें।
जब चाहा जैसा चाहा वैसा इस्तेमाल कर लिया, कभी इधर कभी उधर। यह एक important पार्ट है, video game खेलने वाली ट्रिगर नहीं है।
अगर वह सुबह erect है तो इसका यह मतलब नहीं कि उन्होंने कोई sex dream देखी हो। यह नार्मल बात होती है। हर बार judge करना जरुरी है क्या!!
लड़कों के सारे secret sensations उनके penis में छुपे होते हैं और penis का sensation उसके head में। तो इसलिए लड़के चाहते हैं कि आप ज्यादा ध्यान उसके head पर दें।
हर जगह जरूरी है इसलिए सिर्फ penis ही नहीं है जहां सब कुछ है.... थोड़ा आगे या थोड़ा पीछे भी देखा जा सकता है।
अगर penis लेफ्ट में झुका है या फिर राइट में, तो इससे क्या फ़र्क़ पड़ता है। वैसे भी यह सब बॉडी पर depend करता है, लड़कों को इसके बारे में कोई idea नहीं होता है ।
जरुरी नहीं है जो आपने सोचा हो वैसा ही वह रियल में भी हो, इनकी कई अलग अलग varieties होती हैं। हो सकता है किसी movie या पोर्न में कुछ और दिखाया हो और रियलिटी में आपके सामने कुछ और आया हो, इससे घबराने की क्या जरुरत।
साइज से क्या होता है, है न ! वैसे भी सब कुछ depend करता है उसके experience और age पर। इसीलिए सोचना छोड़िए और प्यार करना शुरू करिए।
कभी भी कहीं भी किसी भी वक़्त हो सकता है erection और सबसे मजे की बात है लड़कों को भी नहीं पता होता कि आखिर यह हो क्यों रहा है।
अरे इंसान है वो भी, और हर बार डिमांड के अनुसार performance नहीं हो सकती। हो सकता है कभी बहुत टाइम लग जाए erect होने और हो सकता है कभी 1 सेकेंड में भी हो जाए।
यह भी पढ़ेंः
क्या आप जानती हैं अपनी Body के Orgasm Points?