हालांकि वो खुलकर पूछ नहीं पाते पर ऐसी बहुत सारी बातें हैं जिनके जवाब वो जानना चाहते हैं। हम आज आपको वही बातें बताने जा रहे हैं।
मतलब वो ठीक तुम्हारे चेहरे के नीचे होता है फिर भी तुम लोग कंट्रोल कर लेते हो! Great yar!
Uff! तुम्हारे butts। और तुम्हारे हाथ तो वहां आसानी से पहुंच जाते हैं, फिर भी?
क्या लगातार 5 दिनों तक bleeding होती है या कुछ interval मिलता है जिसमें तुम लोग अपने daily routine के काम कर लेती हो।
और अपनी उंगलियों के उन extensions के साथ काम करना मुश्किल नहीं लगता!
अरे, हम सीरियस हैं! और ये wax शुरू किसने किया। कुछ अजीब नहीं लगता?
कुछ ऐसा जो दिनभर butts से चिपका रहे.. उफ़्फ़!
ये किसी torture से कम थोड़ी है, फिर भी तुम्हें उनसे प्यार होता है।
मतलब कैसे???
उस वक्त तुम्हारे boobs कहां जाते हैं
पता है कुछ तो इतने टाइट होते हैं कि लगता है तुम्हारी बॉडी पर पेंट कर दिए गए हों।
कभी उनकी बांहें, कभी उनके पैर.. लेकिन मोटा वो खुद को हमेशा फील करती हैं।
यह भी पढ़ें:
आपकी ज़िंदगी में Sex लाता है ये 10 बदलाव!