सिंपल सूट पहनना हो या पार्टी वियर साड़ी, जब आप देसी लुक में रॉक करने का मन बनाती हैं तो आपके क्लच से लेकर फुटवियर्स तक सब कुछ इसी अंदाज़ में सलेक्ट करती हैं। फिर perfect hairstyles के बिना तो कोई भी लुक परफेक्ट नहीं बन सकता है न!! तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल जिन्हें आप अपने इंडियन वियर के साथ ट्राई कर सकती हैं…
1. Roses Are Red
आपके लुक में फेस्टिव टच और ट्विस्ट एड करने के लिए flowers हमेंशा ही बेहतरीन आइडिया होते हैं। इनमें रेड रोज़ सबसे striking होते हैं। तो दीपिका की तरह अपनी साड़ी के साथ एक पेयर रेडरोज़ अपने Bun में लगाइए और इसी शेड की लिपस्टिक के साथ सेंटर ऑफ अटैंशन बन जाइए।
Image: PDK World on InstagramStep 1: बालों को सेंटर से दो भागों में divide करिए।
Step 2: बालों को पीछे लेकर लो बैक बन बनाने से पहले हेयर सीरम लगा लेने से आपके बालों में एक्स्ट्रा चमक आएगी। तो सीरम लगाना अच्छा आइडिया है।Step 3: अब आप चाहें तो अपने जूड़े के चारो तरफ या फिर एक तरफ रोज़ को पिन कर लें।2. Do The Twist
Image: Anushka Sharma on Instagramअनुष्का का ये easy हेयर-डू आपको भी पसंद आएगा। इसके साथ चांद की बाली आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देंगी।Step 1: बालों को बीच से दो भागों में बांटे और तकरीबन दो इंच चौड़ा बालों का सेक्शन लें।
Step 2: अब volume देते हुए अपने बालों को पीछे की तरफ लेकर ऊंचा बन बनाएं।Step 3: अब दोनों साइड आगे की ओर छोड़े गए इन सेक्शन्स को लेकर नीचे की तरफ ट्विस्ट करें और अब इन्हें थोड़ा-सा लूज़ छोड़ते हुए कान के पास से अपने जूड़ें के साथ combine कर दें।3. Style On My Side
परिणीति का ये सिंपल लुक बिना किसी खास effort के प्लेफुल vibes दे रहा है। ये एक ऐसा hairdo है जिसे आप वेस्टर्न के साथ ही साड़ी से लेकर लहंगा या अनारकली के साथ भी बना सकती हैं।
Image: Viral BhayaniStep 1: अगर आपके बाल नेचुरली कर्ली और wavy हैं तो आप पर ये हेयर स्टाइल और भी खूबसूरत लगेगा। अपने बालों के strands को scrunch करने के लिए उन पर थोड़ा-सा mousse का यूज़ करें। अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो बालों के फ्रंट सेक्शन को कर्लिंग आयरन की मदद से waves दें।Step 2: अब अपने बालों को एक तरफ flip करें, जैसे परिणीति ने किया हुआ है।Step 3: अब राइट कान के पास से बालों को दो भागों में बांटे और राइट साइड के फ्रंट सेक्शन से बाल लेकर उन्हें पीछे की तरफ ट्विस्ट करते हुए पिन कर दें।4. Braid To The Rescue
गर्ल्स जब आप अपने रेग्यूलर हेयर स्टाइल से बोर हो रही हों तो Braid हमेशा आपका लुक और मूड संवार देती है। सोनम के इस लुक को देखिए, आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगी इस हेयर-डू को ट्राई करने से। मांग-टीका कैरी करने के लिए तो ये परफेक्ट हेयर स्टाइल है…
Image: Sonam Kapoor on InstagramStep 1: बालों को बीच से दो भागों में divide करें और हेयर लाइन के पास से ही दोनों साइड से फ्रेंचब्रेड बनाएं। फ्रेंच ब्रेड रेग्यूलर ब्रेड की ही तरह बनाई जाती है, बस इसमें रेग्यूलर braid जैसे 3 सेक्शन लेने होते हैं।
Step 2: आपको फ्रेंचब्रेड अपने कान के बराबर तक बनानी है उसके आगे के बाल खुले रहने दें। अब सारे बालों को एक साथ लेकर बन बना लें।Step 3: और अब मांग टीका लगा लें।5. The Braided Ponytail
अपनी ordinary ponytail को आप इस छोटे से ट्विस्ट से notch up कर सकती हैं। बिल्कुल आलिया के इस लुक की तरह।
Step 1. साइड से बालों को दो भागों में बांटे।Step 2: अब ज्यादा बालों वाली साइड से फ्रंट सेक्शन लेकर अपने कान के पास तक फ्रेंच ब्रेड बनाएं।Step 3: अब अपने सारे बालों को साथ लेकर low ponytail बनाएं। आप चाहें तो बैक की जगह साइड पोनी भी बना सकती हैं।6. The Off-My-Face Do
अपने बालों को खुला रखना चाहती हैं, पर ये नहीं चाहती कि वो आपके चेहरे या आंखों पर आएं!! तो ऐश का ये सिंपल स्टाइल खास आपके लिए है। अपने इस लुक को फाइनल टच देने के लिए आपको ज़रूरत है बस एक छोटी बिंदी की।
Image: Viral BhayaniStep 1: साइड या बीच में से अपने बालों को दो भागों में बांट लें। Step 2: अब एक साइड में आगे से बालों का 2 इंच चौड़ा सेक्शन लेकर, इन बालों को कान के पीछे पिन से टाई कर दें। हेयर पिन या बॉबी पिन ऐसी होनी चाहिए जो बालों में छिप जाए। Step 3: दूसरी साइड से भी इस process को दोहराएं।7. The Traditional Route
तो इस लुक में आप कंगना के साथ सुपर ट्रेडिशनल हो सकती हैं। हम बात कर रहे हैं गजरा, झुमका, बिंदी और कांजीवरम साड़ी की। जी हां, जब ये सब एक साथ कैरी करेंगी तो आपको गजब ढाहने से कोई नहीं रोक पाएगा!!
Image: Kangana FC on InstagramStep 1: अपने बालों में अच्छी तरह comb करते हुए उन्हें सुलझा लें।
Step 2: अब इन बालों से low bun बना लें।Step 3: एक खूबसूरत गजरा इस जूड़े में लगाएं।यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए
Garima Singh ने लिखी है।
यह भी पढेंः छोटे बालों के लिए Perfect हैं ये Easy Hairstyles!यह भी पढेंः #TryItToday: सभी को सूट करते हैं ये 6 WOW Hairstyles!