गर्मी का मौसम और चिलचिलाती धूप। ऐसे में skin को काफी dust और pollution के अलावा sun-tan का भी सामना करना पड़ता है। इसके लिए आप बेशक सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर लें, लेकिन कई बार जरूरत होती है, कुछ ऐसे natural उपायों की, जिनसे आपकी स्किन को राहत भी मिले, खूबसूरती भी और tanned skin का नामोनिशां भी न रहे। इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, थोड़ी सी तैयारी घर पर ही करनी होगी-
skin care के लिए केसर का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। आप भी इसका असर देखना चाहती हैं, तो केसर के कुछ धागों को दो चम्मच मलाई में रात भर भिगो कर रख दें। सुबह इसे अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। टैनिंग कम करने के साथ-साथ ये पैक moisturizer का भी काम करेगा।
चंदन natural skin cleanser का काम करता है और चेहरे से impurities और dead cells हटाने में मदद करता है। इसे आजमाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर को नारियल के पानी के साथ मिक्स करें और एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसमें दो बूंद बादाम तेल भी डालें। इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट रखने के बाद पानी से साफ कर लें।
sun tan हटाने में आलू काफी असरदार है। इतना ही नहीं potato और lemon juice का mixture dark circles भी हटाता है। इसके लिए ग्राइंडर की मदद से एक आलू का जूस निकालें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 30-40 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
ये फैसपेक कमाल का sun tan remover है। aging कम करने के साथ-साथ ये skin tightening में भी मदद करता है। एक चम्मच दही में एक चम्मच संतरे का रस मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
overall skin care के लिए हमेशा से सबकी एक ही पसंद रही है औऱ वो है मुल्तानी मिट्टी। इसका cooling effect skin irritation, rashes और acne जैसी परेशानियों को दूर करता है। दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पैक बनाएं। इसमें चाहें तो गुलाबजल भी मिला सकती हैं। इस mixture को चेहरे पर लगाएं और एक घंटे तक सूखने के लिए छो़ड दें। इसके बाद पानी से फेस साफ करें और असर देखें।
इसके लिए दो बड़े चम्मच pineapple के गूदे में एक चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 3-5 रखने के बाद चेहरे ध लें। ये फेस मास्क sun tan का instant इलाज है।
दो चम्मच मिल्क पाउडर में एक चम्मच शहद और दो बूंद बादाम तेल की मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरा धोकर असर देखें।
दो चम्मच चीनी में ऑलिव आइल और दो-तीन बूंद नींबू का रस डालें। dry skin के लिए इसमें ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं । इस पैक को अच्छी तरह मिलाएं। 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और ठंडे पानी से धो लें।
टमाटर के दो स्लाइस लेकर इनका गूदा निकालें। इसमें छोड़ी सी मलाई मिलाएं और फिर जरा सी हल्दी डालें। दो-तीन बूंद नींबू, शहद और बेसन डालकर एक गाढ़ा पैक तैयार करें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट रखने के बाद चेहरा धो दें।
Cucumber यानी खीरे का रस निकालें और इसमें दो चम्चम नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्सचर को दस मिनट तक चेहरे पर लगा रखें और फिर धो लें। Lemon juice जहां tanned skin को नॉर्मल करने में मदद करेगा वहीं cucumber की cooling sunburn हटाएगी।
ये भी पढ़ें :