भाई बड़ा हो या छोटा, हमेशा हम उसके दिल के करीब होते हैं और वह हमारे दिल के करीब होता है। उसकी शैतानियां, हमारे रूठ जाने पर उसका मनाना, हमारी जीत पर जश्न मनाना और हार पर सबके सामने बोलना ये मेरी super sister है और अकेले में ज़ोर ज़ोर से हंसना। यहीं सब तो करते हैं भाई। अगर दुनिया में कोई हर वक़्त हमारे आँसुओं को पोंछने को तैयार रहता है वह भी बिना किसी शर्त के तो वह है भाई।