जब आप virgin होती हैं तो “सेक्स” आपके लिए एक अंजान व unexplored एरिया होता है। और इसलिए इसके बारे में कई सवाल या उलझन होना नॉर्मल बात है। हम ये भी समझते हैं कि इन सवालों को अपने “experienced” फ़्रेंड्स से पूछने में आपको झिझक व embarrassment महसूस होता है....इसलिए आज हम आपके कुछ सवालों के जवाब लेकर आए हैं...
ये हर इंसान के लिए अलग होता है। किसी के लिए ये बहुत हल्का सा uncomfortable होता है, चूंकि ये उनका पहली बार होता है और उन्हें पता नहीं होता है कि क्या हो रहा है – और अगर लड़के का भी ये पहली बार ही है, तो उसे भी बहुत अच्छी तरह पता नहीं होगा कि क्या करना है – लेकिन ये बिल्कुल भी ज़रूरी नहीं है कि इसमें बहुत दर्द हो। आपका फ़र्स्ट टाइम pain-free भी हो सकता है, और तो और, ये भी ज़रूरी नहीं कि आप ब्लीड करें (जैसा की सभी मानते हैं)! हाँ लेकिन अगले दिन सुबह आपको vaginal एरिया के आस-पास हल्की सी soreness महसूस हो सकती है।
कुछ cases में ऐसा हो सकता है। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप ये करते वक़्त कितनी सावधानी व gentleness बरतती हैं। और अगर hymen ब्रेक हो जाती है, तो आपको थोड़ा सा दर्द व ब्लीडिंग हो सकती है।
जी नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप वहां वेक्स करवाना चाहती हैं या नहीं ये आपके कम्फर्ट और पर्सनल taste पर निर्भर करता है।
नहीं, हर लड़की को ऐसा नहीं लगता है। लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं है कि जो आप सोच रही हैं, वैसा सोचना गलत है। आपका कम्फर्ट लेवल सबसे ज़रूरी चीज़ है, और सेक्स के दौरान आपको कभी भी ऐसा कुछ करने के लिए pressured feel करने की ज़रूरत नहीं है, जिसमें आप comfortable महसूस ना करें।
ये पूरी तरह आपकी चॉइस है। असल में इसके लिए कोई rule नहीं है। हो सकता है कि इसका taste आपकी taste buds को पसंद ना आए, तो आप इसे थूक सकती हैं। लेकिन अगर आपको इसे निगलने में कोई तकलीफ नहीं है, तो आराम से swallow कर लें! दोनों ही सूरतों में कोई रिस्क नहीं है।
जब भी genital contact की बात हो, तब हमेशा....हमेशा condom का इस्तेमाल करना बढ़िया आइडिया है। Fact ये है कि जब तक लड़का climax तक नहीं पहुंचता है, तब तक आपके pregnant होने के कोई chances नहीं हैं। लेकिन ये अच्छा आइडिया है कि आप कोई chance ना लें और contraception का इस्तेमाल करें, क्योंकि ऐसे पलों में आप बड़ी आसानी से carried away हो जाती हैं। इसके अलावा आपको STI’s से भी सावधानी रखनी चाहिए। अपने पार्टनर से condom इस्तेमाल करने के बारे में बात ज़रूर करें!
आप कई तरह के सेक्स में engage हो सकती हैं, और उनमें से एक है anal सेक्स। Typically “virginity” का जो मतलब होता है, अगर उससे हट के सोचें....यानि अगर लड़का पीछे से enter होता है, तो फिर आप anal virgin नहीं रही! ये आप पर depend करता है कि आप इसे कैसे define करती हैं या करना पसंद करती हैं।
नहीं, ऐसा नहीं है! Vaginal cavity पूरी तरह muscles से बनी होती है – और penetration के दौरान ये सिकुड़ती और फैलती (contract & expand) है; ठीक किसी rubber band की तरह। ये सच है कि virgin की vagina सुपर टाइट होती है – ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह contraction और expansion से वाकिफ नहीं होती है। ये ठीक उसी तरह है जैसे कि अगर आपको exercise करने की आदत नहीं है और आप दौड़ते हैं, तो आपके calf muscles टाइट व sore हो जाते हैं। लेकिन vagina के muscular और elastic nature के कारण, ये loose नहीं होती है। बल्कि, रेगुलर सेक्स से कुछ समय बाद, आप अपनी vagina को बेहतर तरीके से कंट्रोल करना सीख जाती हैं और आप चाहे तो penis को tightly ग्रिप कर सकती हैं।
असल बात ये है: anal सेक्स तभी करना चाहिए जब आप एकदम cleansed हो। चूंकि rectum पूरी तरह से nerves की endings से भरा होता है, तो ये बहुत ही आसानी से infection का शिकार हो जाता है – इसलिए आप दोनों की सेहत और ickiness से बचने के लिए ये बेहद ज़रूरी है कि hygiene का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाये। अगर आपने rectal cavity को अच्छे से धोया और cleanse किया है, तो उसमें कोई भी stuff नहीं होगा और वो साफ होगी। अगर आपको लगता है कि आपको थोड़ी देर में बाथरूम जाना पड़ सकता है...तो anal सेक्स में engage बिल्कुल ना हो।
नहीं। Psychologically देखा जाए तो लड़को के पास hymen जैसी कोई चीज़ नहीं होती है और पहली बार सेक्स करने पर लड़के को कोई दर्द नहीं होता है, तो आप नहीं कह सकते की ये उसका पहली बार है या नहीं। बेस्ट तरीका तो यही है कि आप उससे इस बारे में बात करें और honest जवाब निकलवायें।
इसका जवाब हाँ भी है और ना भी। condom से आपकी (और आपके पार्टनर) pleasure फील करने की ability पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि ये बहुत ही टाइट sheath होती है। और चूंकि intercourse के दौरान pleasure महसूस होने का कारण है penis और vagina का friction व penis के आस-पास vaginal muscles का contraction....इसलिए इससे आपके enjoyment पर कोई असर नहीं पड़ता है। लेकिन, ये भी सच है कि latex स्किन के against अच्छा महसूस नहीं होता है और कई महिलाओं को इसके कारण dryness की शिकायत होती है क्योंकि सेक्स के दौरान ये vagina के नेचुरल lubrication को affect करता है। लेकिन इस समस्या को आसानी से सुलझाया जा सकता है – process को आसान व स्मूथ बनाने के लिए आप बढ़िया क्वालिटी के वॉटर-बेस्ड lubricant का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो non-latex condom का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, जो आजकल बाज़ार में आसानी से मिल जाती हैं (जैसे की कामसूत्र, Skyn, ये कोंडोम्स polyurethane से बनी होती हैं) – ये condoms स्किन के texture से मिलती-जुलती होती हैं और “rubbery” महसूस नहीं होती हैं। आपकी सेहत और सुरक्षा के लिए “हमेशा” condom का इस्तेमाल करना बेस्ट आइडिया है।
यह भी पढ़ें:
Sex के बारे में गलत हैं ये 10 बातें!!