ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Glowing Skin के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू फेस मास्क

Glowing Skin के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू फेस मास्क

अगर आपको गोरा चेहरा पाना है तो यह जरूरी नहीं कि हर बार आप अपनी पॉकेट मनी पर अत्याचार करें और पार्लर जाकर पैसे वेस्ट करें !! पैसे पेड़ पर तो उगते नहीं हैं न !! आप अपने घर के किचन से ही कुछ चीज़ें इस्तेमाल करके ये फेस मास्क बना सकती हैं जो न सिर्फ़ आपकी स्किन को हेल्दी बनाएंगे बल्कि आपको ग्लोइंग स्किन भी देंगे। बेसन का फेस पैक 

1. नारियल और शहद का असरदार फेस मास्क

mask-1

नारियल और शहद यह दो सामग्री आपको चाहिए फेस मास्क बनाने के लिए। जैसा कि आप जानती हैं कि शहद आपके स्किन के लिए काफी असरदार है। इसमें पोषक तत्व, हाइड्रॉक्सिल एसिड और हीलिंग एन्ज़ाइम्स हैं जो कि ब्लेमिशेस को कम करते हैं, त्वचा में चमक लाते हैं और डैमेज्ड स्किन को रिपेयर भी करते हैं। दूसरी तरफ, नारियल तेल जाना जाता है अपनी एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज के लिए। यह एजिंग के निशानों को कम करने और गोरा चेहरा देने में मदद करता है।  स्टेप 1 – कटोरी में एक बड़ा चम्मच नारियल तेल और शहद लें।  स्टेप 2 – चम्मच से दोनों को अच्छी तरह मिला लें।  स्टेप 3 – ये मास्क अपने फेस पर लगाएं और उसे 5–10 मिनट तक ड्राई होने के लिए छोड़ दें।  स्टेप 4- अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

2. Aloe vera, हल्दी और गुलाब जब का चमत्कार

mask-2

ADVERTISEMENT

क्या आप चाहती हैं कि आपकी स्किन यंगर, ब्राइटर और हाइड्रेटेड दिखे? तो आपको ये फेस मास्क ज़रूर ट्राय करना चाहिए। एलोवेरा आपके स्किन को सॉफ्टऔर हाइड्रेटेड रखता है। वहीं हल्दी और गुलाब-जल आपकी त्वचा की रंगत बदल देते हैं और नयी चमक लाते हैं जिससे आपको मिले जवान दिखती ग्लोइंग स्किन| स्टेप 1- एक कटोरी में 1 चम्मच एलो वेरा जेल, 2 छोटा चम्मच गुलाब जल, 1 बड़ा चम्मच हल्दी डालें।  स्टेप 2- अब इसे तब तक मिलाएं जब तक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए।  स्टेप 3- इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और लगभग आधे घंटे तक छोड़ दें।  स्टेप 4- पानी से चेहरा धो लें। 

3. पपीता और दही का जादू

mask-3

पपीता में “पापान“ नाम का एंजाइम होता है जो आपको गोरा चेहरा देने का काम करता है। बात जब ग्लोइंग स्किन की आती है तो दही को न भूलें!  स्टेप 1 – पपीते को छोटे टुकड़ों में काटें फिर उसे मिक्सर में पीस लें।  स्टेप 2 – अब उसमें दही मिलाएं।  स्टेप 3 – अब दोनों मिक्सचर को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें ।  स्टेप 4 – अपने चहेरे पर मास्क लगा कर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें ।  स्टेप 5 – ठंडे पानी से अब अपना फेसवॉश कर लें ।  यह फेस मास्क चमत्कारी रूप से आपकी स्किन पर काम करेगा|

4. ऑरेंज जूस और हल्दी

mask-4

ADVERTISEMENT

संतरा आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है!! इसमें विटामिन ई है जो आपकी स्किन को हेल्दी और क्लीयर बनाता है। ये ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है जिससे आपको ग्लोइंग स्किन मिलती है। इस मास्क के लिए रात का समय ही ठीक है।  स्टेप 1 – एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच ऑरेंज जूस और ½ बड़ा चम्मच हल्दी डालें।  स्टेप 2 – अब दोनों मिक्सचर को अच्छी तरह मिला कर अपने चहरे पर लगाएं।  स्टेप 3 – अब रात भर के लिए फेस मास्क को चहरे पर छोड़ दें.. सुबह उठते ही चेहरा धो लें।

सेहत के लिए सरसों के बीज के फायदे

5. बेसन, दूध और शहद का कमाल

mask-5

बेसन, दूध और शहद ये सारे प्राकृतिक तत्व हैं जो डेड स्किन सेल्स  और ऑइल को कंट्रोल करते हैं और गोरा चेहरा देते हैं। यकीन मानिए यह फेस मास्क आपके स्किन को हाइड्रेट करने में और नैचुरल ग्लो लाने में काफी मदद करेगा ।  स्टेप 1 – एक कंटेनर में एक चमच बेसन, एक कप दूध और एक चमच शहद डालें।  स्टेप 2 – इस मिक्सचर का पेस्ट बना लें।  स्टेप 3 – अब इस मास्क को अपने फेस पर लगाएं और 20 मिनट तक रहने दें।  स्टेप 4 – गुनगुने पानी और माइल्ड सोप से अपना चेहरा धो लें।

ADVERTISEMENT

6. जूसी टमाटर और  एवोकेडो का जादू

mask-6

टमाटर दिखने में भले कितना भी छोटा हो मगर ब्यूटी एजेंट के तौर पर यह काफी असरदार है। इसमें नैचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज हैं और साथ ही हैं विटामिन सीऔर एंटी ऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज जो बैक्टीरिया और मुहांसों से लड़ने में और स्किन की रंगत इम्प्रूव करने में मदद करेगा। क्या आपको पता है एवोकेडो में विटामिन C, E है जो आपको ग्लोइंग स्किन देने में में काफी मदद करता है।  स्टेप 1 – टमाटर और एवोकेडो में से उसका पल्प निकाल लें।  स्टेप 2 – दोनों सामग्री को अच्छी तरह मैश कर लें जब तक स्मूथ पेस्ट न बन जाए।  स्टेप 3 – अब अपने फेस पर ये मास्क लगाएं और उसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।  स्टेप 4 – ठंडे पानी से फेस साफ कर लें।  लगाएं ये फेस मास्क और पाएं गोरा चेहरा|

यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Shweta Sachdeva ने लिखी है।

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

ये 7 आसान Tricks आपकी Skin को देंगी Long Lasting Glow!

Glowing Skin चाहिए? तो फौरन रोकें ये 5 गलतियां!!

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT