Dear Future Husband,
आपके प्यार भरे प्रपोज़ल और अमेज़िंगली ब्यूटीफुल रिंग के लिए दिल से थैंक्स! आप भी समझते हैं कि अभी तो हमारे रिश्ते की शुरुआत है। लाइफ में बहुत कुछ बाकी है। इससे पहले कि मैं आपके प्यार और तारीफ़ में वो बहुत कुछ कह दूं जो मैं कहना चाहती हूं- कुछ और भी है आपसे साझा करने को। कुछ ऐसी चीजें जो मुझे आपके दिए किसी गिफ्ट से ज्यादा खास होंगी। वही आपसे कह रही हूं...
Love always,
Me
मेरे और हमारे रिश्ते के लिए आपकी ईमानदारी, सबसे ज्यादा जरूरी है। सिर्फ आज और कल के लिए नहीं बल्कि जीवन भर के लिए।
हम दूर हों या पास, आपके प्यारे से गुड मॉर्निंग मैसेज़ का मुझे इंतज़ार रहेगा। हम साथ में हो तो दिनभर के टॉनिक के लिए एक वार्म हग तो बनता ही है!
पूरी उम्मीद है मुझे कि मैं जैसी हूं आप वैसा ही मुझे स्वीकार करेंगे। आपको मेरे हर उस प्रयास का अहसास होगा, जो मैं आपको खुशियां देने के लिए करूंगी। क्योंकि ये दोनों ही बातें इतनी स्पेशल हैं मेरे लिए कि कोई भी चीज़ इसकी भरपाई नहीं कर सकती। Hope! आप समझोगे…
अगर आपका लिखा कोई नोट मुझे मिले… आपका हैंड-रिटेन नोट! पूरा लैटर न सही। इसे पाना मेरे लिए कितना प्यारा अहसास होगा ये मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।
इसको कभी कम्पनस्नेट किया जा सकता कि आपके पास उसके लिए वक्त नहीं है, जो आपसे प्यार करता है! मैं आपके साथ जितना हो समय बिताना चाहूंगी...आपका दिया टाइम मुझे आपके दिए किसी गिफ्ट से ज्यादा खुशी देगा।
आप जब कभी अपने काम से बाहर हों और मैं आपसे मिलने के लिए छटपटा रही हूं, और आप अचानक बिना कोई फोन कॉल किए यूं ही आ जाएं...सच मानिए आपकी ये सरप्राइज़ विजिट मुझे टोकरा-भर खुशी देगी।
ऐसे में मैं पूरी उम्मीद करती हूं आपसे कि इस जिम्मेदारी को निभाने में आप मेरा पूरा साथ देंगे। क्योंकि घर वो जगह है जहां हम एक-दूसरे के साथ जिंदगी का सबसे बड़ा वक्त बिताएंगे...आप भी ये जानते हैं।
मुझे फूलों से प्यार है। बिना किसी खास ओकेजन के आपसे वो फूलों का गुलदस्ता पाकर मैं खुशी से भर जाऊंगी। फूल मेरे लिए…क्योंकि आपने मुझे मिस किया।
मैं जानती हूं, हर समय बस प्यार तो नहीं हो सकता। हमारे बीच झगड़े भी होंगे। तो जब कभी लगे कि मैं गलतियां करूं तो मुझे प्यार से संभाल लेना...
मैं जानती हूं कि मैं स्ट्रांग वुमन हूं और अपनी देखभाल कर सकती हूं। हर सिचुएशन संभाल सकती हूं। लेकिन फिर भी कभी अगर लाइफ में ऐसा वक्त आया कि कोई मुझ पर ऊंगली उठाए... तो उम्मीद करती हूं कि आपको अपने साथ खड़ा पाऊंगी...