भारत को मसालों का देश माना जाता है। मसालों की जितनी वैरायटी यहां है, और कहीं नहीं है। ख़ैर, भारत में रह रहे हैं तो दालचीनी से आप बखूबी वाकिफ़ होंगे। क्या गज़ब का स्वाद होता है इसका.. लेकिन हम आपसे स्वाद की बात नहीं करने वाले। हम आपको बताने वाले हैं चेहरे के लिए दालचीनी के फायदे।
दालचीनी त्वचा को निखारने के साथ ही झुर्रियों को भी कम करती है। दालचीनी के पाउडर में नींबू का रस मिलाएं और इस लेप को चेहरे पर लगा लें। जब ये दालचीनी फेसपैक सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें, मुहांसे और काले धब्बे मिट जाएंगे।
1 नींबू के रस में 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल, 1 कप चीनी, आधा कप दूध और 2 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर दालचीनी फेसपैक बनाएं और शरीर पर लगाएं और मसाज करें। 5 मिनट बाद नहा लें, त्वचा खिल उठेगी।
हमारे चेहरे की स्किन के पोर्स कई बार बंद हो जाते हैं जिसकी वजह से त्वचा सांस नहीं ले पाती और दाने निकलने लगते हैं। ऐसे पोर्स को खोलने के लिए शहद और दालचीनी फेसपैक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। छिद्र खुल जाएंगे।
जायफल और दालचीनी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। इस दालचीनी के घरेलू उपाय चेहरा दमक उठता है और चेहरे का टोन अच्छा होता है।
चेहरे के उन छोटे-छोटे दानों से परेशान हैं तो दालचीनी पाउडर में शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक रहने दें। अब गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
दालचीनी पाउडर में चायपत्ती मिलाकर लगाने से चेहरा फ्रेश लगता है, थकान गायब हो जाती है और चेहरे की रौनक बरकरार रहती है। तो जब भी आप फ्रेश फील करना चाहें, ये दालचीनी का घरेलू उपाय न भूलें।
तो लडकियों, चमचमाती रहें.. :)
यह भी पढ़ें:
ये 7 आसान Tricks आपकी Skin को देंगी Long Lasting Glow!
Dull Skin भी अब करेगी Glow इन 9 आसान तरीकों से! (बिना मेकअप)