चेहरे की खूबसूरती के लिए जरूरी है, खूबसूरत होंठ.. और होंठों की खूबसूरती के लिए जरूरी है कुछ खूबसूरत आदतें। जैसे नो स्मोकिंग। कम-कम कॉफी पीना। घर से बाहर जाने से पहले SPF वाला अच्छी क्वालिटी का लिप बाम इस्तेमाल करना। फिर भी अगर आपके होंठ अपनी खूबसूरती खो रहे हैं और उनका रंग गुलाबी से काला पड़ गया है, तो कुछ घरेलू नुस्खे आप अपना सकती हैं।
चुकंदर का जूस की २-३ बूंदों से होंठों पर मसाज करें। इससे आपके होंठों का रंग गुलाबी होगा।
ऑलिव ऑयल की २-३ बूंद लेकर होंठों पर लगाएं। इससे डार्कनैस कम होगी और होंठों को मिलेगी जरूरी नमी।
लेमन जूस बाल और त्वचा के लिए तो फायदेमंद है ही, होंठों पर भी ये कमाल का असर करता है। लेमन जूस की २-३ बूंदें लेकर होंठों पर लगाएं और मसाज करें। इसका असर तुरंत दिखाई देता है। होंठों का कालापन कम होता है और होंठो की नमी भी बढ़ती है।
अगर आपकी रसोई में केसर है, तो इसके दो-तीन धागे लेकर दही में डालें। इसे 15-20 मिनट रहने दें। इस पेस्ट को धीरे-धीरे होंठों पर लगाएं और मसाज करें।
बटर का इस्तेमाल भी होंठों का नेचुरल रंग वापस लाने के लिए किया जा सकता है। हर रोज सुबह-शाम होंठों पर बटर लगाएं। ये मक्खन अगर घर में बना हो तो असर बेहतरीन होगा।
धनिया और होंठ...!! पढ़कर आपको हैरानी होगी, लेकिन धनिया होंठों के लिए फायदेमंद है। सोने से पहले ताजे धनिया की कुछ पत्तियां लेकर होंठों पर रगड़ें और रात भर रहने दें। सुबह फर्क आपको खुद नजर आएगा।
सोने से पहले सरसों के तेल की कुछ बूंदें अपनी नाभि में लगाएं। ऐसा हर रोज करें। इससे आपके होंठे होंगे गुलाबी और आकर्षक।
होंठों के कालेपन को दूर करने में आलू भी काफी असरदार है। आलू का जूस होंठों पर लगाएं और फर्क देखें।
गुलाबी की कुछ पंखूड़ियां लेकर दूध में डालें और पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को होंठों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। दूध आपके होंठों का डार्क कलर कम करेगा और गुलाब से आपके होंठ बनेंगे गुलाबी और आकर्षक।
एक चम्मच अनार के दाने लेकर पीस लें। इसमें दो चम्मच दूध मिलाएं। इस पेस्ट को स्क्रब की तरह तैयार करें और होंठों पर लगाएं। इससे होंठों की डेड स्किन हटेगी और होंठों का नेचुरल रंग वापस आएगा।
यह भी पढें -
मेंहदी का रंग गहरा चाहती हैं? तो ये 8 Tips हैं आपके लिए