उसके साथ हर पल और हर दिन खास होता है। लेकिन फिर भी Birthday और कुछ Festival के अलावा कोई तो बहाना चाहिए, जब उसे Special Feel कराया जा सके। तो एक और साल की शुरुआत के साथ ही फिर आ गया प्यार का त्योहार...और हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा गिफ्ट Options जो आप उसे दे सकती हैं...
अपने रिश्ते के सफर की प्यारी-प्यारी यादें आप उसे दे सकती हैं, एक collage फोटोफ्रेम के रूप में। ये तोहफा उसे बेहद पसंद आएगा। साथ ही उसे यह भी महसूस होगा कि आप अपने रिश्ते को हमेशा सहेजकर रखना चाहती हैं! Tree Of 6 Pics : Photo Frames (Rate -900)
आप शर्ट और टी-शर्ट के combo भी डिज़ाइन कर गिफ्ट कर सकती हैं। कई ब्रैंड्स पर सेल ऑफर भी है। आप अपने बजट के according टी-शर्ट या शर्ट गिफ्ट कर सकती हैं। Get 3 Pack Of Koutons Shirts (Rate-599)
Deodorant, Hair Gel और stole. थ्री पीस का परफेक्ट कॉम्बो पैक। Armaf Deodorant with Gatsby Hair Gel and Stole (Rate-1232)
Yardley का ये combo पैक एक choice है, जो आप उसे गिफ्ट कर सकती हैं। Aftershave, Deo और Talc के साथ उसके दिन की शुरुआत आपकी दी हुई खुशबू के साथ होगी।
Yardley Gold Talc Deo and Aftershave (Rate- 847)
बेस्ट स्पा प्लेस गूगल करें और अपने बजट में स्पा appointment लेकर गिफ्ट करें। कई स्पा 1500 से शुरू होते हैं। आप चाहें तो कपल स्पा भी बुक करा सकती हैं। फिर उसके साथ में स्पा Enjoy करें। स्पा नहीं चाहतीं तो Full Body Massage भी आप दोनों साथ में ले सकते हैं। इसके लिए 550 से शुरू होकर कई Options आपके लिए available हैं। आप बस Net Surfing कीजिए। Full Body Massage (45min) + Shower (15min) (Rate-799)
लैदर के इस combo पैक में उसकी जरूरत की 5 चीजें शामिल हैं। ये सभी चीजें उसे Daily-Routine लाइफ में चाहिए होती हैं। जैसे Belt, wallet, Pen, Key-ring और कार्ड होल्डर। Leather Junction Brown 5 in 1 Combo Set (Rate-859)
ढेर सारे Emotions के साथ एक खूबसूरत पैक। आप दोनों की Perfect Picture, खुशहाली का symbol bamboo ट्री और रिश्तों में मिठास घोलती चॉकलेट्स। Photo Frame, Bamboo Plant and Chocolates Combo (Rate-934)
Apple शेप में खूबसूरत सिल्वर टेबल वॉच। इसका ब्लैक टोन इसको और भी Cute Look देता है। साथ में क्रिस्टल पेन, बिजनेस कार्ड होल्डर, एक डायरी और एक बेल्ट। मतलब घर से लेकर वर्क प्लेस तक हर जगह आपके गिफ्ट उसके साथ! Leather Belt with Table Watch, Pen and Card Holder (Rate-1209)
लैपटॉप बैग!! है न हर किसी की जरूरत। आप चाहें तो Regular Design लैपटॉप बैग दे सकती हैं या फिर “उनके” काम और जरूरत के according दूसरा पैटर्न भी चुन सकती हैं। Wildcraft Wheelie Backpack Black - 27 L (Rs. 925.0)
चाहे वो किसी भी Profession में क्यों न हो या अभी college में ही है तब भी, कार्ड होल्डर, Key-chain और एक स्टाइलिश पेन की जरूरत हर लड़के को होती है। Stylish Pen Card Holder & Keychain : Pen / Desk Accessories (Rate-1172)
जब कुछ समझ में न आए तो ये सबसे सही तरीका है। आप अपने उस खास को ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर्स दे सकती हैं। इससे जो भी उसे चाहिए हो, वो अपनी पसंद से ले सकता है। इन वाउचर्स की starting price 500 रुपए से शुरू है। तो आपको जितने का भी चाहिए आप ले सकती हैं। Starting (Rate-500) यह भी पढ़ें: सर्दियों में रहें Warm और Fabulous इन Cute (और बजट) स्वेटर्स में
यह भी पढ़ें: रुटीन हो चुके अनारकली को इन 9 नए तरीकों से करें स्टाइल!