सुंदर-सा आउटफिट, पर्फेक्ट मेकअप और बढ़िया फुटवियर से आपका कोई भी लुक कंप्लीट होता है। लेकिन वो कहते है न कि छोटी-छोटी सी details से ही एक आम चीज़ खास बनती है! और यही बात आपके लुक पर भी लागू होती है। हम अपने आउटफिट, हील्स etcपर बहुत ध्यान देते हैं, लेकिन बालों को अक्सर भूल जाते हैं। अगर उन पर थोड़ा-सा भी ध्यान दें, तो आपका कोई भी लुक खास बन सकता है, फिर चाहें वो कितना भी casual क्यों न हो – आखिर भीड़ से अलग भी तो दिखना है!! तो आज से इन प्यारी hair accessories को underestimate करना छोड़ दीजिये! इन्हें अपने लुक में शामिल करें और देखें कि कैसे नज़रें आप पर ही अटकी रह जाती हैं ☺
1. हेयर tie
या रबर बैंड! अब अपनी नॉर्मल पोनी या braidमें जान डाल सकती हैं इस cute बैंड के साथ! है न कितना सिम्पल, आम को खास बनाना?!
चाहें आपने बाल खुले रखें हों या कोई भी हेयर स्टाइल (बन, braid etc) बनाया हो – एक सुंदर सा क्लिप आपके किसी भी लुक में चार-चांद लगा देता है। और आपकी हेयर स्टाइल और भी निखर कर आती है। आपने कभी सोचा था कि एक क्लिप इतना सब कर सकती है?!
बालों के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ हैं ये पिन्स! चाहेें आपने कोई भी हेयर स्टाइल बनाया हो – बालों को जगह पर रखना इनसे बेहतर कोई नहीं जानता है। शायद ही कोई ऐसी लड़की होगी, जिसने इन्हें इस्तेमाल नहीं किया होगा! जब आप इसे use कर ही रही हैं, तो लुक और मौके के हिसाब से प्यारी सी डिज़ाइन वाली बॉबी पिन का इस्तेमाल करें और पर्फेक्ट लुक को flawless बना दें ;)
ये तो आप बचपन से इस्तेमाल करती आ रही होंगी! लेकिन अब इससे आप अपने लुक में जान डालने का काम कर सकती हैं। ईवनिंग लुक के लिए sophisticated बैंड चुनें और casual लुक के लिए funky या क्यूट बैंड। आप एक ही बैंड को अलग-अलग लुक्स में भी इस्तेमाल कर सकती हैं – इसलिए खुल के एक्सपरिमेंट करें!
Bohemiyan या फुल-ऑन गर्ली लुक के लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है! ये आसानी से आपके लुक को “wow” factor दे देता है! अब एक लड़की को भला और क्या चाहिए?!
ये ज़रूरी नहीं है कि बालों को सामने से ही accessorize किया जाये! अगर आप अपने फ्रंट लुक को सिम्पल व क्लीन रखना चाहती हैं और कुछ हट कर आज़माना चाहती हैं, तो हेयर chain आपके लिए पर्फेक्ट है। ये आपके लुक में ग्लैमर add करने का नायाब तरीका है।
आपने कोई भी आउटफिट पहना हो या आप कोई भी लुक आज़मा रही हों – head chain आपके लुक में ड्रामा, appeal और ग्लैमर add करने के लिए पर्फेक्ट accessory है। बस अपने लुक के हिसाब से head chainचुनिये और लोगों के कॉम्प्लिमेंट पाने के लिए तैयार रहिए ;)