रिलेशनशिप निभाने के अलावा भी रिेलेशनशिप में रहने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है। Long-distance relationship बच्चों का खेल नहीं है। जब हमसफर साथ में हो तो उसके साथ घूमना-फिरना और टाइम स्पेंड करना आसान होता है पर अगर वो आप से बहुत दूर हो तो एक-एक पल काटना मुश्किल हो जाता है और आप उस हसीन लम्हे का इंतज़ार करती हैं जब आप उसे देख पाएंगी। ख़ैर, हम बता रहे हैं वो बातें जो आप समझेंगी अगर आप ऐसे ही long-distance relationship में हैं।
आपके पास खास और बकवास दोनों तरह के दिनों की लिस्ट है। आपकी याद्दाश्त आपको इसे भुलाने नहीं देती। आप उन दिनों को सहेज कर रखती हैं।
अभी वो आपके साथ नहीं है तो आप प्लान करती हैं और उस प्लानिंग में आप इतनी आगे बढ़ जाती हैं। इतना कि वो सपने सिर्फ़ fantasy बन कर रह जाते हैं। वो आयेगा तो ऐसा होगा-वैसा होगा, आप यहां जायेंगे, ये करेंगे में आप disneyland जैसी दुनिया में चली जाती हैं।
और लैपटॉप आपका दूसरा बॉयफ्रेंड बन गया है क्योंकि जब आपका बॉयफ्रेंड नहीं होता तो उसके virtual दर्शन आपको यहीं से होते हैं।
क्योंकि आप कोई मौका नहीं मिस करना चाहतीं उसे अपने करीब पाने का। उससे बेहतर contact करने के लिए आपके पास ये सब ही तो हैं।
किस मोबाइल का नेटवर्क बेस्ट है और किसका STD या ISD टैरिफ सस्ता है.. और भी बहुत सारी scheme-updates हैं आपके पास। उससे बात करने के चक्कर में आपको SIM के साथ भी खूब experiments करने पड़े हैं।
क्योंकि आपका बॉयफ्रेंड आप से दूर रहता है और टाइम की कोई डिमांड नहीं करता है।
और उस वक्त आपको लगता है कि अगर आप दोनों आमने-सामने होते तो शायद ये सब सुलझाना ज्यादा आसान होता।
जब आपके फ्रेंड्स अपने बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के साथ होते हैं और आप अकेली। या फिर जब आप कोई क्यूट कपल देखती हैं। और कई बार आपकी आंखें यूं ही भर आती हैं।
और सब कुछ अकेली फेस करते हुए आप एक बार सोचती भी हैं कि क्या फायदा उसके होने का? और इसके पॉज़िटिव साइड पर आपको ये भी लगता है कि अगर वो यहां होता तो कितना अच्छा होता।
वहां का खाना, ड्रेसेज़, टूरिस्ट स्पॉट्स, कल्चर सबकुछ.. पर वहां जा नहीं पातीं।
ये आपके लिए बहुत आसान है क्योंकि आपको इसे छुपाने के लिए कुछ खास नहीं करना पड़ता। इस डिजिटल दुनिया में भी आपको उसके लिए लेटर्स लिखना पसंद होगा।
जब वो आप से 800 किलोमीटर दूर होकर भी आपके साथ है तो क्या आपको किसी और से जलने की ज़रूरत है?
और इसी विश्वास से ये रिश्ता कायम है।
तो लगता है दो जहां मिल रहे हैं। :) ...और यकीन मानें, अगर आप मुश्किलों में भी इसे आगे तक ले जाने में सफल रहीं तो आपका ये रिलेशन ज़रूर ही कामयाब होगा। वो कहते हैं न - कायनात की कोई ताकत आप दोनों को मिलने से रोक नहीं पाएगी। :) GIFs: tumblr.com
यह भी पढें: उसके ये 7 झूठ बताते हैं कि वो आपको चाहता है अपनी लाइफ में
ये 8 बातें वही समझेंगे जो Late तक Stay नहीं कर सकते
अनदेखी न करें रिलेशनशिप में ये गलतियां